रुधिर वर्ग का अनुवांशिक महत्व (Significance of blood group heredity in Hindi)
रुधिर वर्ग का अनुवांशिक महत्व (Significance of blood group heredity in Hindi)
Significance of blood Group Heredity in Hindi
- मनुष्यों में रुधिर के कई प्रकार पाए जाते है जिन्हें ABO रुधिर तंत्र के नाम से संबोधित किया जाता है । रुधिर वर्ग का नियंत्रण तीन विकल्पियों (Alleles) के आपसी तालमेल पर निर्भर करता है। ये तीनों विकल्पी एक ही जीन के भाग होते है तथा IA, Ioतथा I° या i के द्वारा प्रदर्शित किए जाते है। लाल रक्त कोशिकाओं की सतह पर पाए जाने वाले प्रतिजन A (Antigen A) तथा प्रतिजन B (Antigen B) का निर्माण क्रमशः विकल्पी IA तथा IB द्वारा किया जाता है । विकल्पी I तथा अप्रभावी होते है तथा किसी प्रतिजन के निर्माण में संलग्न नहीं होते है।
- किसी मनुष्य में अभिव्यक्त रक्त वर्ग किन्हीं दो विकल्पियों के बीच की पारस्परिक क्रिया पर निर्भर है। मनुष्यों में विकल्पी की उपस्थिति के आधार पर रूधिर के कुल छः प्रकार के जीन प्रारूप पाए जाते है ( सारणी 4. 3 ) । O रक्त समूह समयुग्मजी अप्रभावी जीन क्रिया (Homozygous recessive gene interaction) का परिणाम है। इन जीन प्रारूपों की वंशागति मेंडल के नियमानुसार होती है।
- रुधिर वर्ग की आनुवांशिकता के कई अनुप्रयोग है। इसका उपयोग मुख्य रूप से पैतृकता संबंधी विवादों को हल करने में, सफल रक्ताधान कराने में, नवजात शिशुओं में रुधिर लयनता तथा आनुवांशिक रोगों जैसे हीमोफीलिया आदि के इलाज में किया जाता है। पैतृकता संबंधी विवादों के हल में रुधिर वर्ग की आनुवांशिकता के ज्ञान का उपयोग निम्न उदाहरण में समझा जा सकता है. ― माना कि एक शिशु जिस पर दो दंपत्ति अधिकार जता रहे हैं, का रुधिर वर्ग B हैं । एक दंपत्ति में पुरूष का रुधिर वर्ग O (ii) है तथा स्त्री का रुधिर वर्ग AB (I^ IB) है । दूसरे दंपत्ति में पुरूष A (IA IA ) है तथा स्त्री B (Ii) रुधिर वर्ग की है। मेण्डल वंशागति के नियमानुसार इन परिस्थितियों में शिशु के रुधिर वर्ग की निम्न संभावनाएं हैं ( चित्र 4.3 ) ।
- उपरोक्त चित्र 4.3 से यह स्पष्ट है कि केवल प्रथम दंपत्ति ही B रुधिर वर्ग का शिशु उत्पन्न कर सकता है तथा वे ही शिशु के वास्तविक माता-पिता है।
- इसी प्रकार सफल रक्ताधान तथा आनुवांशिक रोगों से निदान हेतु रुधिर वर्गो की आनुवांशिकता का ज्ञान परम आवश्यक है ।
प्रतिरक्षा एंव रक्त समूह (Immunity and Blood Groups) Questions and Answers in Hindi
1. प्रतिरक्षा में प्रयुक्त होने वाली कोशिकाएं…………..में नहीं पाई जाती हैं।
(क) अस्थिमज्जा
(ख) यकृत
(ग) आमाशय
(घ) लसीका पर्व
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
2. प्लाविका कोशिका निम्न में से किस कोशिका का रूपांतरित स्वरूप है?
(क) बी लसीका कोशिका
(ख) टी लसीका कोशिका
(ग) न्यूट्रोफिल
(घ) क व ग दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
3. एण्टीजनी निर्धारक निम्न में से किस में पाए जाते हैं ?
(क) प्रतिजन
(ख) IgG प्रतिरक्षी
(ग) IgM प्रतिरक्षी
(घ) प्लाविका कोशिका
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
4. प्रथम उत्पादित प्रतिरक्षी है
(क) IgG
(ख) IgM
(ग) IgD
(घ) IgE
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
5. माँ के दूध में पाए जाने वाली प्रतिरक्षी कौनसी है?
(क) IgG
(ख) IgM
(ग) IgD
(घ) IgA
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
6. रक्त में निम्न में से कौनसी कोशिकाएं नहीं पाई जातीं ?
(क) लाल रक्त कोशिकाएं
(ख) श्वेत रक्त कोशिकाएं
(ग) बी लसीका कोशिकाएं
(घ) उपकला कोशिकाएं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
7. रक्त का विभिन्न समूहों में वर्गीकरण किसने किया?
(क) लुइस पाश्चर
(ख) कार्ल लैण्डस्टीनर
(ग) रार्बट कोच
(घ) एडवर्ड जेनर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
8. सर्वदाता रक्त समूह है
(क) A
(ख) AB
(ग) O
(घ) B
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
9. गर्भ रक्ताणुकोरकता (Erythroblastosis fetalis) का प्रमुख कारण है
(क) शिशु में रक्ताधान
(ख) आर एच बेजोड़ता।
(ग) ए बी ओ बेजोड़ता
(घ) क व ग दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
10. समजीवी आधान में किसका उपयोग होता है?
(क) व्यक्ति के स्वयं के संग्रहित रक्त का
(ख) अन्य व्यक्ति के संग्रहित रक्त का
(ग) भेड़ के संग्रहित रक्त का
(घ) क व ख दोनों
उत्तर ⇒ ????
Read Also :-
- { *सामान्य विज्ञान* } General Science Notes
- प्रतिरक्षा ( Immunity ) Notes in Hindi
- प्रतिजन व प्रतिरक्षी (Antigen and antibody)
- एंटीजन और एंटीबॉडी के बीच अंतर
- रक्त | रक्त समुह | रक्त समुह के प्रकार
- आर एच कारक क्या है : Rh Factor in Hindi
- रक्ताधान (Blood Transfusion )
- रुधिर वर्ग का अनुवांशिक महत्व
- अंगदान व देहदान (Organ donation and body donation)
Read Also This