सोडियम हाइड्रोक्साइड क्या है, बनाने की विधि, गुण, उपयोग (sodium hydroxide in hindi)
सोडियम हाइड्रोक्साइड क्या है, बनाने की विधि, गुण, उपयोग
sodium hydroxide in hindi
- इसे कॉस्टिक सोड़ा भी कहते है । औद्योगिक स्तर पर सोडियम हाइड्रॉक्साइड का उत्पादन सोडियम क्लोराइड के विद्युत अपघटन द्वारा किया जाता है। इसमें एनोड पर क्लोरीन गैस तथा कैथोड पर हाइड्रोजन गैस बनती है। कैथोड पर ही विलयन के रूप में सोडियम हाइड्रॉक्साइड प्राप्त होता है ।
2NaCl(aq) + 2H2 O—→ 2NaOH(aq) + Cl2(g) + H2(g)
सोडियम हाइड्रोक्साइड गुण –
1. यह श्वेत चिकना ठोस पदार्थ है ।
2. इसका गलनांक 591 K है ।
3. जल में शीघ्र विलेय हो जाता है ।
4. यह प्रबल क्षार है । अपने जलीय विलयन में आयनित रूप में (Na+2(g) + OH–2(g) ) रहता है । अतः एक प्रबल विद्युत अपघट्य भी है।
5. इसके क्रिस्टल प्रस्वेद्य होते है ।
सोडियम हाइड्रोक्साइड उपयोग –
1. साबुन, कागज, सिल्क उद्योग तथा अन्य रसायनों के निर्माण में इसका उपयोग किया जाता है ।
2. बॉक्साइड के धातुकर्म में उपयोग होता हे।
3. पेट्रोलियम के शोधन में उपयोग किया जाता है ।
4. वसा व तेलों के निर्माण में काम में लिया जाता है ।
5. प्रयोगशाला अभिकर्मक के रूप में उपयोग होता है ।
अम्ल, क्षार एवं लवण (Acid, Base and Salt) MCQ in Hindi
[ 1 ] बेकिंग पाउडर है
[ A ] मिश्रण
[ B ] यौगिक
[ C ] तत्व
[ D ] मिश्रधातु
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
[ 2 ] निम्नलिखित में कौन क्षारक है?
[ A ] ZnO
[ B ] SO2
[ C ] CO2
[ D ] NO2
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
[ 3 ] उदासीन विलयन का pH मान होता है
[ A ] 6
[ B ] 7
[ C ] 8
[ D ] 14
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
[ 4 ] जल में घुलनशील क्षारक कहलाते हैं-
[ A ] अम्ल
[ B ] क्षार
[ C ] लवण
[ D ] कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
[ 5 ] तनु HCI का pH मान होगा
[ A ] 6
[ B ] 7
[ C ] 8
[ D ] 0
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
[ 6 ] धातु के ऑक्साइड होते हैं
[ A ] अम्ल
[ B ] क्षारक
[ C ] लवण
[ D ] कोई नहीं
उत्तर ⇒ ?????
Read Also :-
Read Also This