Top 100 हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Page 2 of 5 | ExamSector
Top 100 हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

21. हरियाणा में न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिले (बढ़ते क्रम में) .
( A) पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, मेवात
(B) मेवात, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल
(C) सिरसा, पलवल, मेवात, फतेहाबाद
(D) फतेहाबाद, सिरसा, मेवात, पलवल
उत्तर. B

22. जे. सी. शाह आयोग में कुल कितने सदस्य थे?
( A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) तीन
उत्तर. D

23. पंडित भगवत दयाल शर्मा का संबंध हरियाणा के किस जिले से था?
( A) रोहतक
(B) झज्जर
(C) हिसार
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. B

24. अनकाई दलदल पाया जाता है? .
(A) फतेहाबाद जिले में
(B) रेवाड़ी जिले में
(C) सिरसा जिले में
(D) जींद जिले में
उत्तर. C

25. हरियाण में लगातार सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री
(A) ओमप्रकाश चौटाला
(B) भूपेंद्र सिंह हुड्डा
(C) देवीलाल
(D) भजनलाल
उत्तर. B

26. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के जन्म स्थान का नाम क्या है?
(A) बेरी (झज्जर)
(B) चौटाला (सिरसा)
(C) आदमपुर (हिसार)
(D) निंदाना खास (रोहतक)
उत्तर. D

27. 1543 ई. में वीरभान ने सतनामी संप्रदाय की स्थापना कहाँ पर की थी?
(A) नारनौल
(B) मेवात
(C) बादशाहपुर
(D) रेवाड़ी
उत्तर. A

28. किस तिथि को हेमू दिल्ली का हिन्दू सम्राट बना?
(A)2 सितंबर, 1556
(B)7 अक्टूबर, 1556
(C) 12 अक्टूबर, 1556
(D) 21 अक्टूबर, 1556
उत्तर. B

29. मेवात के किस प्रशासक ने गौरी की सेना को चुनौती दी?
(A) तेजपाल
(B) हेमराज
(C) इब्राहिम
(D) इनमें से काई नहीं
उत्तर. B

30. यूरोपीय संघ की सहायता से हरियाणा में ‘हरियाणा सामुदायिक विकास योजना’ (हरियाणा सामुदायिक) शुरू हुई थी
(A) 1992-93′
(B) 1994-95
(C) 1996-97
(D) 1998-99
उत्तर. D

31. राजा अजीत सिंह का संबंध किस रियासत से था?
(A) कैथल
(B) बुफोल’
(C) चलौड़ी
(D) लाडवा
उत्तर. D

32. परमवीर चक्र प्राप्त मेजर होशियार सिंह का संबंध कहाँ से है?
(A)सिसाना, सोनीपत
(B). खरखौदा, सोनीपत
(C) झज्जर
(D) करनाल
उत्तर. A

33. हरियाणा में मोनिटरिंग स्टेशनों की संख्या कितनी है?
(A)1
(B) 2
(C)3
(D) 4
उत्तर. C

34. हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है?
(A) सिरसा
(B) फरीदाबाद
(C) करनाल
(D) यमुनानगर
उत्तर. D

35. राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस मसाले की खेती की जाती है?
(A) धनिया
(B) हल्दी
(C) लहसुन
(D) मिर्च
उत्तर. B

36. हरियाणा…….. के तथा …….. जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है।
(A) फरीदाबाद, हिसार
(B) पानीपत, सोनीपत
(C) रोहतक, जींद
(D) अंबाला, भिवानी
उत्तर. A

37. गणगौर का त्योहार किस माह में मनाया जाता है?
(A) जनवरी-फरवरी
(B) मार्च-अप्रैल
(C) मई-जून
(D) जून-जुलाई
उत्तर. B

38. साइना नेहवाल का जन्म किस जिले में हुआ था?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) हिसार
उत्तर. D

39. पं. जसराज, शास्त्रीय संगीतज्ञ का जन्म कहाँ हुआ?
(A) मथुरा
(B) वृन्दावन
(C) काशी
(D) हिसार
उत्तर. D

40. रलावली किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(A) जयदेव
(B) बाणभट्ट
(C) माध्वाचार्य
(D) हर्ष
उत्तर. D

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *