Top 100+ हिमाचल प्रदेश जीके प्रश्न और उत्तर | Page 2 of 2 | ExamSector
Top 100+ हिमाचल प्रदेश जीके प्रश्न और उत्तर

Top 100+ हिमाचल प्रदेश जीके प्रश्न और उत्तर

Top 100 Hp Gk Questions in Hindi

 

निम्नलिखित में से कौन-सा वन्य प्राणी हिमाचल प्रदेश में पाया जाता है?
उत्तर ⇒ उपरोक्त सभी
हिमाचल प्रदेश में कृषि भूमि कुल भूमि का कितना प्रतिशत
उत्तर ⇒ 10.4%
प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में कुल क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में कृषि की जाती है?
उत्तर ⇒ 0.3 प्रतिशत
प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक क्षेत्र में कृषि की जाती
उत्तर ⇒ मंडी
प्रदेश के किन जिलों में आधनिक तकनीकों को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से पश्चिमी जर्मनी सरकार के सहयोग से पैकेज कार्यक्रम आरम्भ किए गए?
उत्तर ⇒ मंडी व कुल्लू
प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है?
उत्तर ⇒ पालमपुर
प्रदेश में आषाढ़ी (खरीफ) की फसलें प्रायः कब बोई जाती
उत्तर ⇒ मई-जून
हिमाचल प्रदेश के कुल कृषि क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में धान की खेती की जाती है?
उत्तर ⇒ 10 प्रतिशत
कौन-सा पहाड़ी दर्रा स्पीति को लद्दाख से जोड़ता है?
उत्तर ⇒ कांगला
साच दर्रा किसे जोड़ता है?
उत्तर ⇒ चम्बा-पांगी
रोहतांग पास किसके बीच स्थित है?
उत्तर ⇒ कुल्लू-लाहौल
रोहतांग दर्रा किस जिला में स्थित है?
उत्तर ⇒ कुल्लू
किस स्थान पर व्यास नदी का पानी सुरंग से सतलुज में मिलाया जाता है?
उत्तर ⇒ पण्डोह
सतलुज नदी बिलासपुर जिले में किस स्थान पर प्रवेश करती है?
उत्तर ⇒ कसोल
सतलुज का सबसे बड़ा सहायक खड्ड कौन-सा है?
उत्तर ⇒ सीर
सतलुज की सहायक नदी अली खड्ड अर्की के किस गाँव से निकलती है?
उत्तर ⇒ मांगू
सतलुज नदी मण्डी जिले में कहाँ से प्रवेश करती है?
उत्तर ⇒ फिरनू
1809 की सिखों एवं अंग्रेजों के बीच की संधि का आधार कौन-सी नदी बनी?
उत्तर ⇒ सतलुज
सतलुज की सहायक नदी नहीं है
उत्तर ⇒ स्पिन
“लुंड और ददराणा” चश्मे किस जिले में स्थित हैं?
उत्तर ⇒ बिलासपुर
“देइकुण्ड” कहाँ पर स्थित है?
उत्तर ⇒ डलहौजी
“रोहला झरना” किस जिले में स्थित है?
उत्तर ⇒ कुल्लू
हाथीधार किन जिलों की सीमा बनाती है?
उत्तर ⇒ चम्बा-काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश का कौन-सा दर्रा सर्वाधिक ऊँचाई पर
उत्तर ⇒ परांगला
रोहतांग के अलावा अन्य दर्रा जो लाहौल से कुल्लू को जोड़ता है
उत्तर ⇒ हामटा
शिपकी दर्रा किस जिले में है?
उत्तर ⇒ किन्नौर
कौन-सा दर्रा चन्द्रभागा का स्रोत है?
उत्तर ⇒ बारालाचा
शिपकी दर्रा कहाँ से कहाँ तक जाता है?
उत्तर ⇒ किन्नौर से तिब्बत
कुन्जुम दर्रे की ऊँचाई कितनी है?
उत्तर ⇒ 4950 मीटर
‘हाथीधार’ किस जिले में है?
उत्तर ⇒ चम्बा
निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित है?
उत्तर ⇒ खैबर
कालासर झील किस जिले में स्थित है?
उत्तर ⇒ मण्डी
पराशर झील किस जिले में स्थित है:
उत्तर ⇒ मण्डी
प्रदेश की झीलों में से कौन-सी झील व्यास नदी पर बनाई गई है?
उत्तर ⇒ पौंग झील
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है
उत्तर ⇒ गोविन्द सागर
नगरकोट के किले के भीतर किस मुस्लिम शासक ने मस्जिद का निर्माण करवाया था?
उत्तर ⇒ जहाँगीर
महमूद गजनवी द्वारा काँगड़ा का किला किस वर्ष लूटा गया?
उत्तर ⇒ 1009
नूरपुर का कौन शासक अलाउद्दीन खिलजी का समकालीन था?
उत्तर ⇒ जसपाल
किस मुगल सम्राट ने कुल्लू के राजा जगत सिंह को ‘राजा’ की उपाधि से अलंकृत किया था?
उत्तर ⇒ औरंगजेब
किस मुगल बादशाह ने काँगड़ा के शासक जयचन्द को कैद कर लिया था?
उत्तर ⇒ अकबर
शाहिया राजवंश के हिन्दू राजा जयपाल को गजनी के शासक सुबुक्तगीन के साथ एक अपमानजनक संधि करने के लिए क्यों बाध्य होना पड़ा?
उत्तर ⇒ बर्फीले तूफान के कारण
जिस मुगल सेना ने 1620 ई. में काँगडा किले को अपने अधीन किया था, उसका कमांडर था
उत्तर ⇒ नवाब अली खान
मुगल साम्राज्य के पतन और पंजाब पर अफगानों की 1752 ई. में पकड़ के बाद पहाड़ी रियासतों पर किसकी सर्वश्रेष्ठता स्थापित हुई?
उत्तर ⇒ अहमदशाह दुर्रानी
14वीं सदी के उत्तरार्द्ध में किस मुस्लिम बादशाह ने छः माह तक नगरकोट के किले पर घेरा डालकर उसके शासक को आत्मसमर्पण करने पर विवश कर दिया था?
उत्तर ⇒ फिरोजशाह तुगलक
नूरपुर का कौन-सा शासक सिकंदर लोधी का समकालीनथा?
उत्तर ⇒ भीलपाल
शाहजहाँ ने 1645 ई. में नूरपुर रियासत के किस नरेश को बलख के उज्बेकों को नियंत्रित करने के लिए भेजा?
उत्तर ⇒ जगत सिंह
औरंगजेब ने हिमाचल के किस राजा को छत्रपति का खिताब दिया था?
उत्तर ⇒ केहरी सिंह
मुगल सम्राट अकबर का समकालीन बिलासपुर का राजा कौन था?
उत्तर ⇒ पहाड़चंद
1740 ई. में कांगड़ा किले का अंतिम मुगल गवर्नर कौन था?
उत्तर ⇒ नवाब सैफ अली खान
वे 300 संस्कृत पुस्तकें जिनका फिरोजशाह तुगलक की आज्ञा से फारसी में अनुवाद किया गया था, निम्नलिखित में से किस मंदिर में रखी गई थीं?
उत्तर ⇒ ज्वालामुखी

इस पोस्ट में आपको himachal pradesh gk questions with answers in hindi pdf hp gk question pdf download hp gk multiple choice questions in hindi hp gk question paper in hindi hp gk question answer in hindi hp gk questions with answers pdf himachal pradesh general knowledge questions answers pdf himachal pradesh gk questions in hindi हिमाचल प्रदेश जीके प्रश्न उत्तर हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *