Top 100 Physics Questions-Answers PDF in Hindi | ExamSector
Top 100 Physics Questions-Answers PDF in Hindi

Top 100 Physics Questions-Answers PDF in Hindi

  1. तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर होता हैं?

— कम

  1. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है?

— दूरी

3.किस कारण मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है?

— विकिरण के कारण

4.द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी क्यो होती है?

— द्रव की अपेक्षा गैस अधिक प्रसार करती है

5.पानी के किसी द्रव्यमान को 0° से 10°C तक गरम करने से उसके आयतन में क्या प्रभाव पड़ेगा?

— पहले घटेगा बाद में वृद्धि होने लगेगी

  1. एक गोलाकार तश्तरी, एक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और उनका द्रव्यमान भी एकसमान है, उन्हें 300°C तक गरम करके एक कमरे में छोड़ दिया गया। इनमें से सबसे धीमी गति से कौन-सा ठण्डा होगा?

— गोला

  1. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है?

— पृष्ठीय ताप पर

  1. किस पदार्थ में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?

— जल में

  1. भीष्ण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइपें फट जाती हैं?

— क्योंकि जमने पर पानी फैलता है

  1. किलोवाट-घण्टा एक यूनिट है?

— ऊर्जा का

physics objective question in hindi pdf

  1. वह तापमान जिसका पाठ्यांक फॉरेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमाने पर वही होता है?

—  -40°C

  1. रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्यो?

— क्योंकि इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूदी निष्क्रिय होते हैं

  1. न्यून तापमान पैदा करने के लिए किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है?

— रुद्धोष्म विचुंबकन

  1. 100°C पर पानी की अपेक्षा 100°C पर भाप अधिक गम्भीर दाह क्यों करती है?

— क्योंकि भाप में वाष्पन की गुप्त ऊष्मा होती है

  1. कौन-सा पदार्थ ऊष्मा का सुचालक है, परन्तु विद्युत का कुचालक है?

— अभ्रक

  1. ध्वनि का वेग सर्वाधिक किसमें होता है?

— इस्पात में

17.लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगें हैं?

— रेडियो-तरंगे

  1. जलवाष्प में भण्डारित ऊष्मा को क्या कहते हैं?

— गुप्त ऊष्मा

  1. कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो?

— काला और खुरदरा

  1. प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौनसा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है?

— बैंगनी

physics objective questions and answers free download pdf

Download PDF

********************

इने भी जरूर पढ़े – 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *