Top 100 Physics Questions-Answers PDF in Hindi
Top 100 Physics Questions-Answers PDF in Hindi
- तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर होता हैं?
— कम
- प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है?
— दूरी
3.किस कारण मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है?
— विकिरण के कारण
4.द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी क्यो होती है?
— द्रव की अपेक्षा गैस अधिक प्रसार करती है
5.पानी के किसी द्रव्यमान को 0° से 10°C तक गरम करने से उसके आयतन में क्या प्रभाव पड़ेगा?
— पहले घटेगा बाद में वृद्धि होने लगेगी
- एक गोलाकार तश्तरी, एक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और उनका द्रव्यमान भी एकसमान है, उन्हें 300°C तक गरम करके एक कमरे में छोड़ दिया गया। इनमें से सबसे धीमी गति से कौन-सा ठण्डा होगा?
— गोला
- एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है?
— पृष्ठीय ताप पर
- किस पदार्थ में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?
— जल में
- भीष्ण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइपें फट जाती हैं?
— क्योंकि जमने पर पानी फैलता है
- किलोवाट-घण्टा एक यूनिट है?
— ऊर्जा का
physics objective question in hindi pdf
- वह तापमान जिसका पाठ्यांक फॉरेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमाने पर वही होता है?
— -40°C
- रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्यो?
— क्योंकि इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूदी निष्क्रिय होते हैं
- न्यून तापमान पैदा करने के लिए किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है?
— रुद्धोष्म विचुंबकन
- 100°C पर पानी की अपेक्षा 100°C पर भाप अधिक गम्भीर दाह क्यों करती है?
— क्योंकि भाप में वाष्पन की गुप्त ऊष्मा होती है
- कौन-सा पदार्थ ऊष्मा का सुचालक है, परन्तु विद्युत का कुचालक है?
— अभ्रक
- ध्वनि का वेग सर्वाधिक किसमें होता है?
— इस्पात में
17.लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगें हैं?
— रेडियो-तरंगे
- जलवाष्प में भण्डारित ऊष्मा को क्या कहते हैं?
— गुप्त ऊष्मा
- कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो?
— काला और खुरदरा
- प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौनसा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है?
— बैंगनी
physics objective questions and answers free download pdf
********************
इने भी जरूर पढ़े – |
Read Also This