Top 100 Polity Questions-Answers PDF in Hindi
Top 100 Polity Questions-Answers PDF in Hindi
- ‘राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं?
— सरोजनी नायडू
- किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं होता है?
— राज्यपाल
- राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है?
— विधानमंडल द्वारा
- राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है?
— राज्यपाल
- उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
— राष्ट्रपति
- उच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु तक अपने पद पर रह सकता है?
— 65 वर्ष की आयु तक
- उच्च न्यायालय में प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं?
— श्रीमती लीला सेठ
- किसी न्यायाधीश को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में भेजने का अधिकार किसको है?
— राष्ट्रपति को
- भारत का चलित न्यायालय किसका मानसंपुज है?
— डॉ. ए.पी.जे. कलाम आजाद
- सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है?
— महाभियोग द्वारा
indian polity questions and answers pdf download in hindi
- भारत के प्रथम मुख्य न्यायधीश कौन थे?
— हरिलाल जे. कानिया
- किस अनुच्छेद के अंतर्गत् संविधान सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है?
— अनुच्छेद– 129
- सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की आधारभूत संरचना की घोषणा किस मामले में की थी?
— केशवानंद भारतीवाद में
- जनहित याचिका कहाँ दायर की जा सकती है?
— सर्वोच्च न्यायालय में
- भारत में वैद्य प्रभुसत्ता किस में निहित है?
— संविधान में
- भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की है?
— कुछ एकात्मक, कुछ कठोर
- लिखित संविधान की अवधारणा ने कहाँ जन्म लिया?
— फ्रांस
- अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम कहाँ हुआ?
— संयुक्त राज्य अमेरिका
- भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है?
— 6
- संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख है?
— अनुच्छेद 36– 51
polity previous year questions pdf in hindi
**************************
इने भी जरूर पढ़े –
Read Also This