Top 500 Haryana General Knowledge Questions in Hindi | Page 10 of 21 | ExamSector
Top 500 Haryana General Knowledge Questions in Hindi

201. हरियाणा में सबसे कम अनुसूचित जातियों की साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) करनाल
(D) कैथल
उत्तर.

202. बराह का प्राचीन नाम क्या था?
(A) शालुकिनी
(B) वाराह
(C) लोकधार
(D) कपिला
उत्तर. B

203. राज्य सरकार ने अप्रैल, 2015 में यमुनानगर में किस नदी के पुनरुत्थान की योजना आरम्भ की है?
(A) सरस्वती नदी
(B) यमुना नदी
(C) हिडोही नदी
(D) थागरा नदी
उत्तर. A

204. 15 जनवरी, 2015 को किसे राज्य का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) बाबा रामदेव
(C) सायना नेहवाल
(D) कपिल देव
उत्तर. B

205. सुमेलित कीजिए ।
सूची। सूची II
A. नांगल उत्थान परियोजना 1. खुर्द कलां व भी
B: हथनीकुण्ड बैराज परियोजना 2. महेन्द्रगढ़
C. जेएलएन उत्थान परियोजना 3. यमुनानगर
D. नरवाना सिंचाई परियोजना 4. अम्बाला
कूट : A B C D
(A) 1 3 2 4
(B) 2 1 43
(C) 4 3 2 1
(D) 4 1 32
उत्तर. C

206. अक्टूबर, 2015 में राज्य सरकार द्वारा कहाँ अनसचित जाति के लिए संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई?
(A) मुन्दरी (कैथल)
(B) गोहाना (सोनीपत)
(C) मदाना (रोहतक)
(D) पातली (गुड़गाँव)
उत्तर. A

207. ग्लासगो ओलम्पिक में हरियाणा के खिलाडियों ने कुल कितने पदक प्राप्त किए?
(A) 10
(B)7
(C) 20
(D) 16
उत्तर. D

208. ‘हरियाणा कन्या कोष’ का गठन कितनी राशि से किया गया?
(A) 100 करोड़ रुपए
(B) 200 करोड़ रुपए
(C) 500 करोड़ रुपए
(D) 80 करोड़ रुपए
उत्तर. A

209. संवाद सोसाईटी की स्थापना कब हुई?
( A) 10 जनवरी, 2006
(B) 12 फरवरी, 2008
(C) 15 मार्च, 2010
(D) 4 जून, 2005.
उत्तर. B

210. हरियाण के ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष) क्या है?
( A) 833
(B) 834
(C) 835
(D) 836
उत्तर. C

211. हरियाणा में पुरुष साक्षरता दर वाले जिले (घटते क्रम
( A) गुड़गाँव, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़
(B) महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गाँव, फरीदाबाद
(C) फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गाँव
(D) रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुड़गाँव, फरीदाबाद
उत्तर. D

212. हरियाण राज्य में वार्षिक वर्षा का औसत कितना सेमी है?
( A) 45 सेमी
(B) 40 सेमी
(C) 35 सेमी
(D) 30 सेमी
उत्तर. A

213. मेवात का नाम बदल कर नूंह कब किया गया?
(A) 12 अप्रैल, 2016
(B) 12 अप्रैल, 2017
(C) 12 अप्रैल, 2015
(D) 12 अप्रैल, 2014
उत्तर. A

214. हरियाणा की ग्रामीण मृत्यु दर (प्रति हजार) क्या है?
(A) 4.7%
(B) 5.7%
(C) 6.7%
(D) 7.7%
उत्तर. C

215. धर्म के आधार पर हरियाणा में हिंदू जनसंख्या कितनी है?
(A) 2317128
(B) 2217128
(C) 2117128
(D) 2017128
उत्तर. B

216. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्य न्यायाधीश थे?
(A) सुधि रंजन दास
(B) एरिक वेस्टन
. (C) अमरनाथ भंडारी
(D) डोनाल्ड फालशॉ.
उत्तर. C

217. हरियाणा के कौन-से शहर को विज्ञान नगरी के नाम से जाना जाता है, जहाँ वैज्ञानिक उपकरणों का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) अंबाला
(B) गुड़गाँव
(C) फरीदाबाद
(D) पानीपत
उत्तर. A

218. पं. रामकृष्ण व्यास किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं?
(A) हरियाणवी हस्तकला
(B) हरियाणवी नृत्य
(C) हरियाणवी कला
(D) हरियाणवी स्वांग
उत्तर. D

219. प्रसिद्ध लेखक विशम्भरनाथ कौशिक का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ?
(A) सिरसा
(B) अंबाला
(C) रोहतक
(D) पंचकूला
उत्तर. B

220. शासक तैमूर ने हरियाणा के कौन-से शहर पर हमला किया?
(A) फतेहाबाद
(B) सिरसा
(C), हिसार
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

221. प्रसिद्ध पुस्तक पृथ्वीराज रासो किसने लिखी ?
(A) चंदरबरदाई
(B) सूरदास
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

222. आलू प्रौद्योगिकी केंद्र तथा हरियाणा राज्य बागवानी विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) नीलोखेड़ी, करनाल
(B) जगाधरी
(C) सोनीपत
(D) अग्रोहा
उत्तर. A

223. 2 अप्रैल, 2016 को ग्रामोदय से भारतोदय अभियान का शुभारंभ हरियाणा में कहाँ से किया गया?
(A) हिसार
(B) जींद
(C) जगाधरी
(D) करनाल
उत्तर. A

224. हरियाणा में अनुसूचित जाति का प्रतिशत कितना है?
(A) 10.2
(B) 20.2
(C) 15.2
(D) 25.2
उत्तर. B

225. 2016 में किस हरियाणवी फिल्म को बेस्ट हरियाणवी फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है? ।
(A) पगड़ी
(B) सतरंगी
(C) चंद्रावल
(D) लाडो
उत्तर. B

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *