Top 500 Haryana General Knowledge Questions in Hindi | Page 11 of 21 | ExamSector
Top 500 Haryana General Knowledge Questions in Hindi

226. हरियाणा में किस वर्ष को ऊर्जा वर्ष के रूप में मनाया गया?
(A) 2006
(B) 2010
(C) 2011
(D) 2016
उत्तर. B

227. हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?
(A) रोहतक
(B) सिरसा
(C)भिवानी
(D) बहादुरगढ़
उत्तर. C

228. तोमर शासनकाल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती है?
(A) यशस्तिलक चम्पू
(B) हर्षचरित
(C) राजतरंगिणी
(D) कथाकोश
उत्तर. A

229. बालमुकुन्द की रचना का नाम क्या था?
(A) विचार सागर
(B) वृत्ति प्रभाकर
(C) अंगद पैज
(D) अश्रुमति
उत्तर. D

230. 1880 ई. में स्वामी दयानन्द ने कहाँ पर आर्य समाज की एक शाखा स्थापित की? .
(A) रेवाड़ी
(B) हिसार
(C) सिरसा
(D) भिवानी
उत्तर. A

231. हरियाणा में सर्वाधिक झाड़ियाँ किस क्षेत्र में पाई जाती है?
(A) पंचकूला
(B) फतेहाबाद
(C) फरीदाबाद
(D) गुड़गाँव
उत्तर. D

232. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) करनाल
(B) हिसार सिरसा
(C) सिरसा
(D) रोहतक
उत्तर. A

233. दिल्ली से अमृतसर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग नं.-1 किसने बनवाया था?
(A) शेरशाह सूरी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) शाहजहाँ
(D) बाबर
उत्तर. A

234. हरियाणा के बहादुरगढ़ में निम्नलिखित में से कौन सा पर्यटन स्थल स्थित है?
(A) डैरंगो
(B) गोरैया
(C) जलतरंग
(D) तिलयार
उत्तर. B

235. हरियाणा में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?
(A) टीटाराम (कैथल)
(B) ओढ़न (सिरसा)
(C) देवराला (भिवानी)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. D

236. निम्नलिखित सभी रेवाड़ी जिले की तहसीलें हैं सिवाय?
(A) रेवाड़ी
(B) नूंह
(C) कोसली
(D) बावल
उत्तर. B

236. हरियाणा राज्य में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के लिए किसे नई ब्रांड एम्बेसेडर घोषित किया गया है?
(A) परिणीति चोपड़ा
(B) पी.वी. सिंधु .
(C) साक्षी मलिक
(D) दीपा करमाकर
उत्तर. C

237. हरियाणा में हर्षवर्द्धन कालीन ताम्र मुदायें कहाँ से प्राप्त हुई?
(A) सोनीपत
(B) पेहोवा
(C) अग्रोहा
(D) पानीपत
उत्तर. B

238. हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) चौ. देवीलाल
(B) चौ. बंसीलाल
(C) पं. भगवतदयाल शर्मा
(D) राव बीरेन्दर सिंह
उत्तर. D

239. चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय किस नगर में स्थित है?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) महेन्द्रगढ़
(D) हिसार
उत्तर. D

240. यमुना नदी के साथ, हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले की सीमा नहीं लगती?
(A) यमुनानगर
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) रोहतक
उत्तर. D

241. राव विरेंद्रसिंह कहाँ के रहने वाले थे?
( A) सांपला (रोहतक)
(B) नांगल (रेवाड़ी)
(C) बेरी (झज्जर)
(D) गोलगढ़ (भिवानी)
उत्तर. B

242. बसन्तुर नगर का संबंध किस राजा से माना जाता है?
( A) राजा माधोसिंह
(B) राजा जयसिंह
(C) राजा शान्तनु
(D) राजा चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर. C

243. रणबीर सिंह हुड्डा कितने सालों तक संविधान सभा (वैधानिक ) सदस्य रहे?
( A) एक साल
(B) दो साल
(C) चार साल
(D) तीन साल
उत्तर. D

244. जीतगिरि मंदिर कहाँ स्थित है ?
( A) काकदौड़ (जींद)
(B) नरवाना (जींद)
(C) उचाना (जींद)
(D) छातर (जींद)
उत्तर. A

245. तदकाते नासिरी नामक ग्रन्थ किसने लिखा?
( A) बाबर
(B) चाणक्य
(C) हुमायूँ
उत्तर. D

246. हरियाणा में तीसरी बार राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?
(A) 16 नवंबर, 1966 से 21 अप्रैल, 1967
(B) 2 नवंबर, 1967 से 22 मई, 1968
(C) 30 अप्रैल, 1977 से 21 जून, 1977
(D) 6 अप्रैल, 1991 से 23 जुलाई, 1991
उत्तर. D
247. सन् 1957 में सनातन धर्म संस्कृत पाठशाला की स्थापना किसने की?
(A) पंडित दीनदयाल शर्मा
(B) पंडित भगवत दयाल शर्मा
(C) पंडित मदनमोहन मालवीय
(D) पंडित श्रीराम शर्मा
उत्तर. A

248. ‘श्री बाब ताराजी की कुटिया हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) फतेहाबाद
(B) नारनौली
(C) सिरसा
(D) रेवाड़ी
उत्तर. C

249. बुआ कुँवारी मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) हिसार जिले का कँवारी गाँव
(B) रोहतक जिले का सांघी
(C) जींद जिले का उचाना
(D) हिसार जिले का हांसी
उत्तर. A

250. मदीना का उत्खनन किसने किया?
(A) डॉ. सूरजभान
(B) डॉ. उदयवीर
(C) डॉ. मनमोहन कुमार
(D) एल.एस.राव
उत्तर. C

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *