351. हरियाणा सरकार ने पशुधन बीमा योजना की शुरूआत की
(A) भिवानी में
(B) झज्जर में
(C) रेवाड़ी में
(D) रोहतक में
उत्तर. B
352. झालरा आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता
( A) माथे पर लटकाने वाला आभूषण
(B) पाँवों में पहनने वाला आभूषण
(C) अनामिका अंगूली में पहनने का आभूषण
(D) गले में पहनने का लम्बा हार
उत्तर. D
353. एक लम्बा पटकानुमा गरम कपड़ा जो कि गर्दन में बांधा जाता है को कहते हैं?
( A) डिमाच
(B) छयामा
(C) गुलबन्द
(D) चूंदड़ी
उत्तर. C
354. बाबा गरीब दास का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित होता है?
( A) रोहतक
(B) झज्जर
(C) सिरसा
(D) फतेहाबाद
उत्तर. B
355. वामन जयंती कब मनाई जाती है?
( A) चैत्र शुक्ल द्वादशी
(B) श्रावण शुक्ल द्वादशी.
(C) फाल्गुन शुक्ल द्वादशी
(D) भाद्रपद शुक्ल द्वादशी
उत्तर. D
356. परमानन्दी पन्थ द्वारा मेले का आयोजन किसकी स्मृति में किया जाता है?
( A) परमानन्द
(B) जोतनाथ
(C) बाबा हरिहर
(D) कक्कड़जी
उत्तर. A
357. बन्धेज पद्धति की रंगाई से तैयार किया गया ओढ़ने को क्या कहते हैं?
(A) मोड़िया
(B) लहरिया
(C) पीलिया
(D) चूंदड़ी
उत्तर. D
358. पाण्डु मेला कहाँ लगता है?
(A) पपहाना (असन्ध)
(B) सालवान (सन्ध)
(C) अमूपुर
(D) इन्द्री
उत्तर. A
359. कनूवाका मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) बहबलपुर
(B) अतरचट्ठा
(C) बंचारी दीघोट
(D) गाढ़ोता
उत्तर. D
360. बाबा नरसन्तदास के मेले का आयोजन किस महीने । ‘ में किया जाता है?
(A) मागशीर्ष
(B) पोष
(C) फाल्गुन
(D) वैशाख
उत्तर. C
361. सैंड पाइपर पर्यटन स्थल की शुरूआत कब व कहाँ हुई?
(A) 1978 (रोहतक)
(B) 1982 (रेवाड़ी)
(C) 1980 (सोनीपत)
(D) 1981 (झज्जर)
उत्तर. B
362. प्रियदर्शिनी आवास योजना की शुरुआत कब की गई थी?
(A) 8 जून, 2013.
(B) 25 जून, 2002
(C) 14 अगस्त, 2004
(D) 12 मार्च, 2004
उत्तर. A
363. कान्फेड की स्थापना कब की गई?
(A) 1 अगस्त, 2004
(B) 12 जून, 2012
(C) 12 अगस्त, 2004
(D) 1 नवंबर, 1966
उत्तर. D
364. हरियाणा राज्य सहकारी आवास प्रसंघ की स्थापना कब की गई?
(A)7 जून, 1973
(B) 25 सितंबर, 2002
(C) 14 अगस्त, 2004
(D) 12 अगस्त, 2004
उत्तर. A
365. राजकीय राजमार्गों का रखरखाव किसके द्वारा किया जाता है?
(A) लोक निर्माण विभाग के द्वारा
(B) ग्रामीण मंत्रालय द्वारा
(C) केंद्रीय सरकार के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
366. हरियाणा की प्रथम पत्रिका कौन सी थी।
(A) हरियाणा संवाद
(B) हरिभूमि
(C) हरियाणा खेती
(D) हरियाणा शोध पत्रिका
उत्तर. D
367. कुरुक्षेत्र-पेहवा मार्ग पर स्थित बिरला मंदिर को श्री जुगल किशोर बिरला द्वारा कब बनवाया गया था?
(A) 1950 में
(B) 1955 में
(C) 1965 में
(D) 1978 में ,
उत्तर. B
368. स्लेट पत्थर का विशाल भंडार रेवाड़ी में किस स्थान पर मिलता है?
(A) गुड़गाँव
(B) कुण्ड
(C) महेंद्रगढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
369. सतनामी सम्प्रदाय की स्थापना किसने की थी?
(A) वीरभान
(B) गरीबदास
(C) चौरंगीनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
370. सर छोटूराम का वास्तविक नाम क्या था?
(A) रामरिछपाल
(B) रामनिवास
(C) रामस्वरूप
(D) राममेहर
उत्तर. A
371. 1892 ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?
(A) बालमुकुन्द गुप्त
(B) लाला मुरलीधर
(C) लाला लाजपत राय
(D) दीनदयाल शर्मा
उत्तर. C
372. कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता था? .
(A) वर्ष 1983 में
(B) वर्ष 1986 में
(C) वर्ष 1991 में
(D) वर्ष 1995 में
उत्तर. A
373. 0-6 आयु वर्ग में हरियाणा का लिंगानुपात कितना है?
(A) 810
(B) 782
(C) 911
(D) 834
उत्तर. D
374. हरियाणा सरकार ने राजीव गांधी परिवार बीमा योजना शुरु की थी
(A) 25 सितंबर, 2002
(B) 2 अक्टूबर, 2005
(C) 1 अप्रैल, 2006
(D) 15 अगस्त, 2004
उत्तर. C
375. राव तुलाराम का जन्म किस जिले में हुआ था?
(A) रेवाड़ी
(B) महेंद्रगढ़
(C) झज्जर
(D) भिवानी
उत्तर. A