376. एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन हरियाणा राज्य के इस नगर में अवस्थित है?
(A) पंचकूला में
(B) कैथल में ..
(C) फरीदाबाद में
(D) गुड़गाँव में
उत्तर. A
377. जिला कुरुक्षेत्र में स्थित बाबा काली कमली वाले’ का डेरा के संस्थापक कौन थे?
(A) स्वामी रामतीर्थ
(B) स्वामी विशुद्धानंद महाराज
(C) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ।
(D) स्वामी परमानंद महाराज
उत्तर. B
378. पलवल को हरियाणा के 21वें जिले का दर्जा किस वर्ष मिला?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008
उत्तर. D
379. राज्यपाल जिला मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करता है, इनकी सहमति पर?
(A) केंद्रीय सरकार
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्य की मंत्रिपरि
उत्तर. B
380. एक अंतरिक्ष मिशन में कल्पना चावला की मृत्यु कब हुई?
(A) 1 जनवरी 2003
(B) 5 फरवरी 2003
(C) 3 फरवरी 2003
(D) 1 फरवरी 2003
उत्तर. D
381. नाथूराम गोडसे का फासा का सजा कस जेल में हुई।
(A) अंबाला
(B) रोहतक
(C) भिवानी
(D) हिसार
उत्तर. A
382. लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरिनरी तथा एनिमल साइंस के नए परिसर की स्थापना कहाँ करने की घोषणा की गई?
(A) करनाल
(B) जीन्द
(C) हिसार
(D) यमुनानगर
उत्तर. C
383. राज्य सरकार ने अंतरजातीय विवाह योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ाकर कितनी की है?
(A) रु. 2.5 लाख
(B) रु. 5 लाख ।
(C) रु. 1 लाख
(D) रु. 1.5 लाख
उत्तर. C
384. जुलाई, 2015 को राज्य सरकार ने किस फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा की?
(A) पगड़ी-द-ऑनर
(B) मसान ,
(C) लगान
(D) काला सच
उत्तर. A
385. जैव ईंधन (बायोमास) ज्ञान पोर्टल हाल ही में किसके द्वारा लॉन्च किया गया?
(A) केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल
(B) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(C) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
386. 17 अप्रैल, 2015 को हरियाणा के किस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय युवा हेमर थो प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाया?
(A) आशीष जाखर
(B) कुमारी स्नेहा
(C) अंजू जौ
(D) अखिल धनखड़
उत्तर. A
387. रेड बिशप पर्यटन स्थल की शुरूआत कब व कही हुई?
( A) 1978 (रोहतक)
(B) 1993 (पंचकूला
(C) 1980 (सोनीपत)
(D) 1981 (झज्जर)
उत्तर. B
388. प्रथम विश्व युद्ध में हरियाणा के जींद जिले में कुल कितने सैनिकों ने हिस्सा लिया था?
( A) 15461
(B) 22144
(C) 4553
(D) 7238
उत्तर. D
389. हरियाणा ने अब कितने वीर चक्र प्राप्त किए हैं?
( A) 128
(B) 130
(C)132
(D) 134
उत्तर. C
390. आर्य वैदिक सभ्यता का प्रसार हुआ था?
( A) 1700-500 ई.पू.
(B) 1600-500 ई.पू.
(C) 1500-500 ई.पू.
(D) 1400-500 ई.पू.
उत्तर. C
391. दिल्ली का आखिरी हिन्दू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य कब बना
( A) 7 सितंबर, 1556 ई.
(B) 7 अक्टूबर, 1556 ई.
(C) 7 नवंबर, 1556 ई.
(D)7 दिसंबर, 1556 ई.
उत्तर. B
392. तैराकी खिलाड़ी शिवानी कटारिया का सम्बन्ध हरियाणा के किस जिले से है?’
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) गुड़गाँव
(D) कैथल
उत्तर. C
394. वीर चक्र विजेता को कितनी राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है?
(A) 50 लाख
(B) 51 लाख
(C) 25 लाख
(D) 10 लाख
उत्तर. A
395.2011 के जनसंख्या आंकड़ों के अनुसार चंडीगढ़ में जनसंख्या घनत्व प्रति व्यक्ति कितने वर्ग किमी (B) 9285 वर्ग किमी.
(B) 8925 वर्ग किमी
(C) 8295 वर्ग किमी
(D) 9258 वर्ग किमी.
उत्तर. D
396. मोहम्मद गौरी ने रोहतक पर आक्रमण कब किया था।
(A) 1003 ई.
(B) 1194 ई.
(C) 1010 ई.
(D) 1020 ई.
उत्तर. B
397. हरियाणा का पंजाब में विलय कब हुआ?
(A) 1854 ई.
(B) 1856 ई.
(C) 1858 ई
(D) 1860 ई.
उत्तर. C
398. गुड़गाँव से अलवर को जोड़ने वाले हाइवे पर कौन सा पर्यटन स्थल स्थित है?
(A) सोहना
(B) पटौदी
(C) बादशाहपुर
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर. A
399. निम्न में से किसके उत्पादन में हरियाणा का प्रथम स्थान है?
(A) स्कूटर
(B) ट्रैक्टर
(C) साइकिल
(D) कार
उत्तर. B
400. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग कैथल के निकट है।
(A) NH2
(B) NH35
(C) NH65
(D) NH56
उत्तर. C