Top 500 Haryana General Knowledge Questions in Hindi | Page 19 of 21 | ExamSector
Top 500 Haryana General Knowledge Questions in Hindi

426. हरियाणा में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना __कौन से सन् में की गई थी?
(A) 1984
(B) 1975
(C) 1969
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

427. भारत केसरी व हिन्द केसरी का खिताब किस खिलाड़ी ने हासिल किया था?
(A) तेजबीर सिंह
(B) मेहर सिंह
(C) मास्टर चन्दगीराम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

428. भिवानी में कौन से मल्टी इन्टेलीजेंस स्कूल की स्थापना की जा रही है?
(A) मॉडल स्कूल
(B) एस राधाकृष्णन स्कूल
(C) कस्तूरबा गांधी विद्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

429. हर्षवर्धन की तांबे की मुद्रा किस स्थान से प्राप्त हुई थी?
(A) अम्बाला
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

430. रानी सौदाही किस रियासत से सम्बद्ध थीं?
(A) बलावली
(B) कलसिया
(C) जींद
(D) रानियां
उत्तर. C

431. कैथल के राजा उदय सिंह की पत्नी का नाम था?
(A) साहिब कौरन
(B) जागीर कौर
(C) गुरजीत कौर
(D) सूरज कौर
उत्तर. D

432. प्रदेश के किस स्थान को जॉर्ज थॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था?
(A) रानियां
(B) टोहाना
(C) हांसी का दुर्ग
(D) बहरामपुर
उत्तर. C

433. नारनौल के सतनामियों ने किसके शासनकाल में विद्रोह किया?
(A) शाहजहाँ
(B) बाबर
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
उत्तर. C

434. सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन सा था?
(A) दिल्ली
(B) पलवल
(C) रेवाड़ी
(D) हांसी
उत्तर. B

435. निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली है।
(A) सीसवाल
(B) बनावली
(C) राखीगढ़ी
(D) मीताथल
उत्तर. B

436. दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जानकारी प्राप्त होती है?
(A) खालिमपुर शिलालेख
(B) काव्य मीमांसा
(C) विविध तीथस्रोत
(D) ये सभी
उत्तर. D

437. ‘मथुरा अखबार’ कैसा पत्र था?
A) दैनिक
(B) साप्ताहिक
(C) पाक्षिक
(D) मासिक
उत्तर. B

438. लाला लाजपत राय ने कहाँ 1886 ई. में आर्य समाज की शाखा स्थापित की?
(A) झज्जर
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) सिरसा
उत्तर. C

439. महम हिरण उद्यान राज्य के किस जिले में है?
(A) हिसार
(B) कैथल
(C) रोहतक
(D) जीन्द
उत्तर. C

440. हीर-रांझा किसकी रचना है?
(A) बाजे भगत
(B) हरदेव
(C) बालकराम
(D) किशनलाल
उत्तर. B

441. सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरूआत कब हुई ?
(A) 11 अक्तूबर, 2015
(B) 11 अक्तूबर, 2014
(C) 11 अक्तूबर, 2013
(D) 11 अक्तूबर, 2012
उत्तर. B

442. स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना को कब शुरू किया गया?
(A) 6 जुलाई, 2015
(B) 7 जुलाई, 2015
(C) 5 जुलाई, 2015
(D) 8 जुलाई, 2015
उत्तर. A

443. हरियाणा की बाल ग्रामीण मृत्यु दर प्रति हजार कितनी है?
(A) 43
(B) 42
(C) 44
(D) 41
उत्तर. C

444. उत्तरवैदिक काल में हरियाणा में किस वंश का शासन था?
(A) कुरु वंश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) चौहान वंश
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर. A

445. सर्पदमन, हरियाणा के किस प्राचीन नगर का नाम है?
(A) सोनीपत
(B) सोहना
(C) सिरसा
(D) सफीदों
उत्तर. D

446. हरियाणा में लिबर्टी जूते कहाँ बनते हैं?
(A) अंबाला
(B) पानीपत
(C) धारूहेड़ा
(D) करनाल
उत्तर. D

447. हरियाणा का कौन सा नगर बुनकरों का शहर के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) फरीदाबाद
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) सोनीपत
उत्तर. B

448. हरियाणा से राज्य सभा में कितने सदस्य मनोनीत होते
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 7
उत्तर. C

449. च्यवन ऋषि की स्मृति में मेला किस पहाड़ी पर लगता
(A) मोरनी हिल्स
(B) ढोसी की पहाड़ी
(C) सतनाली की पहाड़ी
(D) दादरी की पहाड़ी
उत्तर. B

450. बंसीलाल हरियाणा में किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?
( A) सांपला (रोहतक)
(B) नांगल (रेवाड़ी)
(C) बेरी (झजर)
(D) गोलगढ़ (भिवानी)
उत्तर. D

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *