Top 500 Haryana General Knowledge Questions in Hindi | Page 20 of 21 | ExamSector
Top 500 Haryana General Knowledge Questions in Hindi

Haryana GK In Hindi Important 500 Questions HSSC GK

451. कौन-से किले को रानी की की खिड़की भी कहा जाता है?
( A) कलसिया रियासत का किला
(B) बूडिया रियासत का किला
(C) नारायणगढ़ का किला
(D) मुस्तफाबाद की रियासत का किला
उत्तर. A

452. पहलवान अशोक कुमार गर्ग को सितारा-ए-हिन्द’? की उपाधि कब दी गई?
( A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
उत्तर. A

453. बुआ का गुम्बद कहाँ स्थित है ?
( A) रोहतक
(B) झज्जर
(C) भिवानी
(D) पलवल
उत्तर. B

454. स्कन्द कार्तिकेय मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
( A) चंद्रगुप्त
(B) बिंबिसार
(C) कुमार गुप्त
(D) स्कन्द गुप्त
उत्तर. C

455. मीरशाह मजार किस जिले में स्थित है ?
(A) रोहतक
(B) फतेहाबाद
(C) झज्जर
(D) करनाल
उत्तर. B

456. दादरी को नया जिला कब बनाया गया?
(A) 18 सितंबर, 2016
(B) 16 सितंबर, 2016
(C) 16 अक्टूबर, 2016
(D) 18 अक्टूबर, 2016
उत्तर. D

457. डेरा बाबा भूमण शाह कहाँ स्थित है?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) जींद .
उत्तर. A

458. दरगाह नौगजा पीर कहाँ स्थित है?
(A) अम्बाला
(B) यमुनानगर
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. A

459. बणांवली की खुदाई किसके निर्देशन में हुई ?
(A) डॉ. मनमोहन कुमार
(B) डॉ. उदयवीर सिंह
(C) डॉ. सूरजभान
(D) डॉ. एल.एस. राव
उत्तर. C

460. भीमादेवी मंदिर के अवशेष किस स्थान से मिले हैं?
(A) पिंजौर के पास
(B) नारनौल
(C) सूरजकुण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

461. किस अधिनियम के तहत हरियाणा में शिक्षा के – अधिकार को कानून बनाया गया है?
(A) शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2008.
(B) शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
(C) शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2010
(D) शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011
उत्तर. B

462. हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर राजीव ‘गांधी एजुकेशल सिटी की स्थापना की जा रही है?
(A) कुण्डली (सोनीपत)
(B) मानेसर (गुड़गाँव)
(C) सादोपुर (अम्बाला)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A

463. विवाह पद्धति, पुस्तक किसने लिखी?
(A) पं. विद्याधर शास्त्री
(B) जयाराम शास्त्री
(C) पं. माध्वाचार्य
(D) सीताराम शास्त्री
उत्तर. A

464. माटी का मोल, उपन्यास किसने लिखा?
(A) हेमराज निर्मम
(B) अभिमन्यु अनन्त
(C) जयनारायण कौशिक
(D) कृष्ण मदहोश
उत्तर. A

465. महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?
(A) अग्रोहा
(B) कैथल
(C) सिरसा
(D) पिंजौर
उत्तर. A

466. निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्व को दर्शाता है?
(A) हांसी
(B) सिरसा
(C) लाडनूं
(D) बिजोलिया
उत्तर. A

467. पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?
(A) पृथ्वीराज द्वितीय
(B) भोजदेव
(C) विग्रहराज
(D) सम्राट अशोक
उत्तर. B

468. निम्न में से किस अभिलेख में हरियाणा का उल्लेख करते हुए इसकी राजधानी दिल्ली बताई गई है?
(A) लाडनूं अभिलेख
(B) बिजोलिया अभिलेख
(C) पेहोवा अभिलेख
(D) सिरसा अभिलेख
उत्तर. A

469. कर्नल एम एल भार्गव के अनुसार हरियाणा के किस – भाग को समुद्र छूता था?
(A) पूर्वी भाग
(B) पश्चिमी भाग
(C) उत्तरी भाग
(D) दक्षिणी भाग
उत्तर. D

470. सिरसा की ‘मंजियाना परियोजना’ किस मिशन के तहत आती है?
(A) बागवानी
(B) पशुपालन
(C) मत्स्यपालन
(D) मुर्गीपालन
उत्तर. A

471. निम्न में से कौन-सी हरियाणा में पाई जाने वाली गाय की नस्ल है?
(A) मुर्रा
(B) ब्लैक गोल्ड
(C) साहीवाल
(D) जमुनापारी
उत्तर. C

472. दीबन्धु छोटूराम तापीय विद्युत परियोजना निम्न में से कहाँ अवस्थित है?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) यमुनानगर
(D) गुड़गाँव
उत्तर. C

473. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड की स्थापना यमुनानगर में कब हुई थी?
(A) वर्ष 1929 में
(B) वर्ष 1932 में
(C) वर्ष 1938 में
(D) वर्ष 1948 में
उत्तर. C

474. हरियाणा में साइंटिफिक अप्रैटस सिटी स्थित है
(A) अम्बाला
(B) पलवल
(C) भिवानी
(D) रोहतकें
उत्तर. A

475. मोहनजोदड़ो के बाद हड़प्पा सभ्यता का दूसरा बड़ा पुरास्थल कौन-सा है?
(A) बनावली
(B) राखीगढ़ी
(C) दक्षखेड़ा
(D) मित्ताथल
उत्तर. B

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *