Top 500 Haryana General Knowledge Questions in Hindi | Page 5 of 21 | ExamSector
Top 500 Haryana General Knowledge Questions in Hindi

76. NH-2 को हरियाणा बल्लभगढ़ से किस प्रदेश की सीमा तक चार मार्गीय बनाया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर. A

77. हरियाणा का पहला हिंदी समाचार-पत्र है
(A) चेतना
(B) जैन प्रकाश
(C) जाट समाचार
(D) दैनिक हरिभूमि
उत्तर. B

78. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के निम्न जिलों में से किसका शहरी बाल लिंगानुपात उच्चतम है?
(A) मेवात
(B) हिसार
(C) सोनीपत
(D) अम्बाला
उत्तर. A

79. हरियाणा सरकार ने नई उद्योग नीति कब लागू की?
(A) वर्ष 2010
(B) वर्ष 2004
(C) वर्ष 2005
(D) वर्ष 2003
उत्तर. C

80. हरियाणा का दूसरा राज्यपाल कौन था?
(A) धर्मवीर
(B) कप्तान सिंह सोलंकी
(C) बी.एन.चक्रवर्ती
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

81. हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थापित है?
(A) हिसार
(B) कुंजपुरा
(C) मधुबन
(D) मानेसर
उत्तर. B

82. हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थापित
(A) हिसार
(B) कुंजपुरा
(C) मधुबन
(D) मानेसर
उत्तर. B

83. बल्लभगढ़ का अन्तिम राजा जिसने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में वीरता का परिचय दिया।
(A) विजयसिंह
(B) नाहरसिंह
(C) प्रतापसिंह
(D) मेहरसिंह
उत्तर. B

84. किस परियोजना को देश के उत्तरी क्षेत्र की प्रथम ‘मेगा परियोजना’ घोषित किया गया है?
( A) इंदिरा गांधी तापीय विद्युत परियोजना
(B) यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट
(C) पानीपत रिफाइनरी
(D) राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना
उत्तर. D

85. हिंदुस्तान मशीन टूल्स कहाँ पर था? ‘
( A) रोहतक
(B) पिंजौर
(C) बहादुरगढ़
(D) महेंद्रगढ़
उत्तर. B

86. राजकीय राजमार्ग की लंबाई कितनी है?
( A) 1418 किमी
(B) 1815 किमी.
(C) 2521 किमी
(D) 1618 किमी.
उत्तर. C

87. हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) पंचकूला
(B) फतेहाबाद
(C) सिरसा
(D) जींद
उत्तर. A

88. दिल्ली-मुंबई (वाया रेवाड़ी) कौन सा राजमार्ग है
(A) NH-1
(B) NH-10
(C) NH421
(D) NH-8
उत्तर. D

89. राज्य में पक्की सड़कों का न्यूनतम घनत्व किस जिले में है?
(A) रोहतक
(B) जींद
(C) पानीपत
(D) पलवल
उत्तर. B

90. इजराइल के सहयोग से किस स्थान पर एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र की स्थापना की गई है?
(A) जगाधरी
(B) घरौंडा
(C) शाहबाद
(D) गन्नौर
उत्तर. C

91. हरियाणा के चुनाव आयुक्त कौन हैं?
(A) राजीव शर्मा
(B) डीएस ढेसी ।
(C) पीवी रंगा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

92. राज्य में ‘रेड जंगल फाउल’ प्रजनन केंद्र स्थित है?
(A) पिंजौर में
(B) मोरनी में
(C) पिपली में
(D) कैरु में
उत्तर. A

93. भरतपुर के राजा सूरजमल द्वारा किसका निर्माण करवाया गया?
(A) होडल की सराय
(B) पलवल का तालाब
(C) फरीदाबाद में ख्वाजा की सराय
(D) कुंजपुरा का किला
उत्तर. A

94. अम्बाला जिले में प्रसिद्ध तीज का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है?
(A) श्रावण
(B) भाद्रपद
(C) चैत्र
(D) बैसाख
उत्तर. A

95. प्रसिद्ध शारदा देवी का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) अम्बाला
(D) झज्जर
उत्तर. C

96. निम्न में से किस वाद्य यन्त्र को जोगियों ने प्रसिद्धि प्राप्त करवाई?
(A) शहनाई
(B) हारमोनियम
(C) सारंगी
(D) इकतारा |
उत्तर. C

97. कौन-सा नृत्य केवल पुरुष नृत्य है? .
(A) खोड़िया नृत्य
(B) झूमर नृत्य
(C) फाग नृत्य
(D) डमरू नृत्य |
उत्तर. D

98. निम्नलिखित में से कौन-सा अपशकुन है?
(A) हिरण दर्शन
(B) भैंस पर सवार ग्वाले का दर्शन
(C) गो दर्शन
(D) नीलकण्ठ दर्शन
उत्तर. B

99. ‘लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना’ हरियाणा राज्य में कब लागू की गई?
(A) 1 जनवरी, 2006
(B) 1 मार्च, 2006
(C) 1 मार्च, 2005
(D) 1 जनवरी, 2005,
उत्तर. A

100. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) न्यायमूर्ति रामलाल
(B) न्यायमूर्ति सुधिरंजन दास
(C) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन’
(D) न्यायमूर्ति अमरनाथ भंडारी
उत्तर. A

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *