Top Haryana Gk Questions And Answers in Hindi
नमस्कार दोस्तो , आज की हमारी यह PDF Haryana Gk Q-A से संबंधित हैं , जिसमें हम आपको Haryana Gk के ऐसे महत्वपूर्ण Question and Answer बताने जा रहे हैं जो बार – बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाते है ! ये Question आपको HSSC , Haryana Police , Haryana Patwari , Haryana State Exam व अन्य सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं जिनमें कि Haryana Gk पूंछा जाता है सभी में काम आयेंगें ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !
- हरियाणा के प्रथम राज्यपाल :- धर्मवीर
- हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री :- भगवत दयाल शर्मा
- हरियाणा राज्य का पहला राष्ट्रीय उद्यान :- सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान, 1989
- हरियाणा राज्य के प्रथम आकाशवाणी केंद्र की स्थापना :- रोहतक (स्थापना- 8 मई 1976)
- हरियाणा राज्य का एकमात्र दूरदर्शन केंद्र :- हिसार दूरदर्शन केंद्र ( स्थापना – 1 नवंबर 2002)
- राज्य की पहली कैशलेस यूनिवर्सिटी :- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
- राज्य का पहला गुलाबी महिला पुलिस थाना :- पंचकूला
- हरियाणा का पहला आधुनिक सोचालय कहां पर बनाया गया :- करनाल में
- हरियाणा राज्य का प्रथम कैशलेस गांव :- नीलावली गांव
- हरियाणा राज्य का पहला सुरक्षा विश्वविद्यालय बनाया किस जिले में बनायाजा रहा है :- करनाल
- राज्य में पहला राष्ट्रपति शासन लगा :- 20 नवंबर 1967 से 21 मई 1968
- हरियाणा राज्य के प्रथम स्वांगी :- किशनलाल भट्ट ( मेरठ निवासी )
- हरियाणा राज्य के प्रथम हिंदी साहित्यकार :- चौरंगीनाथ
- पंजाब – हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश :- न्यायमूर्ति रामलाल
- राज्य का प्रथम राष्ट्रीय समाचार :- दैनिक हरिभूमि
- हरियाणा राज्य के प्रथम सूफी संत :- शेख मोहम्मद तुर्क
- हरियाणवी भाषा की पहली फिल्म :- हरफूल सिंह जाट जुलाणी ( 1970)
- हरियाणवी भाषा की प्रथम सफल फिल्म :- बहुरानी ( 1983)
- राज्य के प्रथम एवं एकमात्र परमवीर चक्र विजेता :- मेजर होशियार सिंह
- राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल :- चंद्रावती
- हरियाणा राज्य का प्रथम पुलिस जिला :- हांसी
- हरियाणा राज्य की पहली विधायिका :- स्नेहलता
- राज्य के प्रथम राज्य कवि :- उदयभान हंस
- राज्य की प्रथम पत्रिका :- हरियाणा शोध पत्रिका
- अंतरिक्ष में जाने वाली हरियाणा राज्य की प्रथम महिला :- कल्पना चावला
- हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास :- झाड़ूपिरी
- हरियाणा राज्य के प्रथम समाचार पत्र संपादक :- देवीशंकर
- हरियाणा राज्य का प्रथम हिंदी समाचार पत्र :- जैन प्रकाश
- एवरेस्ट पर चढ़ने वाली हरियाणा की प्रथम महिला :- संतोष यादव
Haryana Gk Questions And Answers in Hindi
1. हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर बोर्ड की स्थापना कब हुई?
( A) 1 अगस्त, 1969
(B) 1 सितंबर, 1966
(C) 1 सितंबर, 1971
(D) 1 अगस्त, 1972
उत्तर. A
2. भारतीय ग्रामीण महिला संघ की स्थापना कब हुई ?
( A) 1979
(B) 1980
(C) 1981
(D) 1982
उत्तर. A
3. हरियाणा का शहरी लिंगानुपात क्या है?
( A) 851
(B) 861
(C) 871
(D) 873
उत्तर. D
4. गुड़गाँव का नाम गुरुग्राम कब किया गया?
(A) 10 अप्रैल, 2016
(B) 11 अप्रैल, 2016
(C) 12 अप्रैल, 2016
(D) 13 अप्रैल, 2016
उत्तर. C
5. हरियाणा की शहरी जन्म दर (प्रति हजार) क्या है?
(A) 19.0%
(B) 20.0%
(C) 21.0%
(D) 22.0%
उत्तर. A
6. हरियाणा का पहला अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक कहाँ खोला गया है?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) करनाल
(D) जींद
उत्तर. A
7. रेल कार्यशाला एवं कई अन्य उद्योगों हेतु प्रसिद्ध जगाधरी शहर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) रोहतक
(B) यमुनानगर
(C) फरीदाबाद
(D) रेवाड़ी
उत्तर. B
8. निम्न में से किस ग्रंथ में रोहतक का उल्लेख मिलता है?
(A) दिव्यावदान
(B) मज्झिमनिकाय
(C) नकुल दिग्विजय
(D) कथाकोश
उत्तर. C
9. सन 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस राष्ट्रीय नेता ने हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया?
(A) लाला सुल्तान सिंह
(B) बलदेव सिंह
(C) लाला लाजपत राय
(D) बैनी सिंह
उत्तर. C
10. आजाद हिन्द फौज से संबंधित हरियाणा का वह शूरवीर निम्न में से कौन था, जिसने मणिपुर की भूमि पर सबसे पहले तिरंगा फहराया था?
(A) मेजर प्रताप सिंह
(B) मेजर सूरजमल
(C) दरबारा सिंह
(D) भजनलाल
उत्तर. B
11. सन 1916 में चौधरी छोटू राम ने रोहतक से निम्न में से किस साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया था?
(A) बंगाल गजट
(B) जाट गजट
(C) राजपूत गजट
(D) हरिभूमि
उत्तर. B
12. यमुना नदी हरियाणा के किस जिले से होकर नहीं बहती?
(A) अम्बाला
(B) यमुनानगर
(C) करनाल
(D) पानीपत
उत्तर. A
13. किस अभिलेख में चौहान राजाओं द्वारा हरियाणा के नगरों को विजित करने के सम्बन्ध में उल्लेख मिलता है?
(A) पेहोवा अभिलेख
(B) बिजौलिया अभिलेख
(C) लाओस अभिलेख
(D) सिरसा अभिलेख
उत्तर. B
14. बर्मा युद्ध में अंग्रेजों की हार की चर्चा सुनकर हरियाणा के किसानों ने अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत कर दी। इस विद्रोह (बगावत) का प्रारम्भ किस स्थान से हुआ? . .
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) हाँसी
(D) गुड़गाँव
उत्तर. A
15. अभिकथन (A) : हरियाणा के अम्बाला में निम्नतम वर्षा होती है।
कारण (R): यह शिवालिक पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
(A) (A) तथा (R) दोनों सत्य है और . (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) तथा (R) दोनों सत्य है किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है।
उत्तर. D
16. हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस। प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
(B) पथरीली मिट्टी
(C) रेतीली मिट्टी
(D) बलुई-मृतिका मिट्टी
उत्तर. D
17. हरियाणा की सबसे प्राचीन व प्रमुख नहर कौन-सी
(A) गुड़गाँव नहर
(B) भिवानी नहर
(C) भाखड़ा नहर
(D) पश्चिमी यमुना नहर
उत्तर. D
18. पटौदी नगर से किस क्रिकेट खिलाड़ी का सम्बन्ध है?
(A) कपिल देव
(B) नवाब मंसूर अली .
(C) वीरेन्द्र सहवाग
(D) अजय रात्रा
उत्तर. B
19. हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की?
(A) बंसीलाल
(B) देवीलाल
(C) भजनलाल
(D) भगवत दयाल है
उत्तर. A
20. गोहाना में किले का निर्माण किस राजा के द्वारा हुआ?
(A) अकबर
(B) हेमचन्द्र
(C) हर्षवर्द्धन
(D) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर. D
21. हरियाणा में न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिले (बढ़ते क्रम में) .
( A) पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, मेवात
(B) मेवात, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल
(C) सिरसा, पलवल, मेवात, फतेहाबाद
(D) फतेहाबाद, सिरसा, मेवात, पलवल
उत्तर. B
22. जे. सी. शाह आयोग में कुल कितने सदस्य थे?
( A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) तीन
उत्तर. D
23. पंडित भगवत दयाल शर्मा का संबंध हरियाणा के किस जिले से था?
( A) रोहतक
(B) झज्जर
(C) हिसार
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. B
24. अनकाई दलदल पाया जाता है? .
(A) फतेहाबाद जिले में
(B) रेवाड़ी जिले में
(C) सिरसा जिले में
(D) जींद जिले में
उत्तर. C
25. हरियाण में लगातार सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री
(A) ओमप्रकाश चौटाला
(B) भूपेंद्र सिंह हुड्डा
(C) देवीलाल
(D) भजनलाल
उत्तर. B
26. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के जन्म स्थान का नाम क्या है?
(A) बेरी (झज्जर)
(B) चौटाला (सिरसा)
(C) आदमपुर (हिसार)
(D) निंदाना खास (रोहतक)
उत्तर. D
27. 1543 ई. में वीरभान ने सतनामी संप्रदाय की स्थापना कहाँ पर की थी?
(A) नारनौल
(B) मेवात
(C) बादशाहपुर
(D) रेवाड़ी
उत्तर. A
28. किस तिथि को हेमू दिल्ली का हिन्दू सम्राट बना?
(A)2 सितंबर, 1556
(B)7 अक्टूबर, 1556
(C) 12 अक्टूबर, 1556
(D) 21 अक्टूबर, 1556
उत्तर. B
29. मेवात के किस प्रशासक ने गौरी की सेना को चुनौती दी?
(A) तेजपाल
(B) हेमराज
(C) इब्राहिम
(D) इनमें से काई नहीं
उत्तर. B
30. यूरोपीय संघ की सहायता से हरियाणा में ‘हरियाणा सामुदायिक विकास योजना’ (हरियाणा सामुदायिक) शुरू हुई थी
(A) 1992-93′
(B) 1994-95
(C) 1996-97
(D) 1998-99
उत्तर. D
31. राजा अजीत सिंह का संबंध किस रियासत से था?
(A) कैथल
(B) बुफोल’
(C) चलौड़ी
(D) लाडवा
उत्तर. D
32. परमवीर चक्र प्राप्त मेजर होशियार सिंह का संबंध कहाँ से है?
(A)सिसाना, सोनीपत
(B). खरखौदा, सोनीपत
(C) झज्जर
(D) करनाल
उत्तर. A
33. हरियाणा में मोनिटरिंग स्टेशनों की संख्या कितनी है?
(A)1
(B) 2
(C)3
(D) 4
उत्तर. C
34. हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है?
(A) सिरसा
(B) फरीदाबाद
(C) करनाल
(D) यमुनानगर
उत्तर. D
35. राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस मसाले की खेती की जाती है?
(A) धनिया
(B) हल्दी
(C) लहसुन
(D) मिर्च
उत्तर. B
36. हरियाणा…….. के तथा …….. जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है।
(A) फरीदाबाद, हिसार
(B) पानीपत, सोनीपत
(C) रोहतक, जींद
(D) अंबाला, भिवानी
उत्तर. A
37. गणगौर का त्योहार किस माह में मनाया जाता है?
(A) जनवरी-फरवरी
(B) मार्च-अप्रैल
(C) मई-जून
(D) जून-जुलाई
उत्तर. B
38. साइना नेहवाल का जन्म किस जिले में हुआ था?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) हिसार
उत्तर. D
39. पं. जसराज, शास्त्रीय संगीतज्ञ का जन्म कहाँ हुआ?
(A) मथुरा
(B) वृन्दावन
(C) काशी
(D) हिसार
उत्तर. D
40. रलावली किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(A) जयदेव
(B) बाणभट्ट
(C) माध्वाचार्य
(D) हर्ष
उत्तर. D
41. सर छोटूराम ने कानून की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?
(A) आगरा कॉलेज
(B) मेरठ विश्वविद्यालय
(C) पेशावर विश्वविद्यालय
(D) जयपुर विश्वविद्यालय
उत्तर. A
42. बसन्तुर नगर किस जिले के उत्तर पूर्व में बसा हुआ है?
( A) रोहतक
(B) फतेहाबाद
(C) यमुनानगर
(D) करनाल
उत्तर. C
43. रणबीर सिंह हुड्डा को सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने के कारण कब गिरफ्तार किया गया?
( A) 1929
(B) 1933
(C) 1937
(D) 1941
उत्तर. D
44. पहलवान अशोक कुमार गर्ग को ‘सितारा-ए-पंजाब’ की उपाधि कब दी गई ?
( A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
उत्तर. B
45. सनातन धर्म संस्कृत पाठशाला की स्थापना कब की गई?
(A) 1957
(B) 1959
(C) 1961
(D) 1963
उत्तर. D
46. सन् 1837 में अंग्रेजों ने किस नगर को जिला बनाकर – सिरसा को मुख्यालय बनाया था?
(A) सांपला
(B) गढ़ी बोहर
(C) भटियाना
(D) हांसी
उत्तर. C
47. हिसार की मिल रोड़ स्थित प्राचीन जैन मंदिर कितना पुराना है?
(A) लगभग 1000 वर्ष
(B) लगभग 950 वर्ष ।
(C) लगभग 900 वर्ष
(D) लगभग 850 वर्ष
उत्तर. A
48. हरियाणा में सबसे कम नगरों वाला जिला कौन-सा
(A) कुरुक्षेत्र
(B) फरीदाबाद
(C) रोहतक
(D) हिसार
उत्तर. B
49. गाँवों में राजस्व की वसूली किसी मदद से की जाती थी?
(A) तहसीलदार
(B) जेलदार
(C) नम्बरदार
(D) पटवारी
उत्तर. D
50. हरियाणा में 1857 की क्रांति का प्रारंभ कहाँ से हुआ?
(A) अम्बाला छावनी
(B) सिरसा छावनी
(C) हांसी छावनी
(D) रेवाड़ी छावनी
उत्तर. A
51. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कहाँ स्थापित है?
(A) सोनीपत
(B) अम्बाला
(C) रोहतक
(D) पानीपत
उत्तर. C
52. बालू का टीला कहाँ पर है?
(A) रोहतक
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. C
53. सीसवाल (हिसार) किस नहर के किनारे स्थित है?
(A) चेतांग नहरं
(B) यमुना नहर
(C) पश्चिमी यमुना नहर
(D) इंदिरा गांधी नहर
उत्तर. A
54. हिसार जिले में किस स्थान पर अश्व स्टेलियन केन्द्र कार्यरत है?
(A) टोहाना
(B) फतेहाबाद
(C) हाँसी
(D) यमुनानगर
उत्तर. A
55. हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL)द्वारा राज्य के किस जिले में सौर विद्युत केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है?
(A) फरीदाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) हिसार
(D) यमुनानगर
उत्तर. D
56. जिला हिसार में लकड़ी का विकल्प तैयार करने वाला ‘न्यूवुड लकड़ी उद्योग’ कहाँ पर स्थापित है?
(A) फतेहाबाद उप-मण्डल में
(B) टोहाना उप-मण्डल में
(C) हाँसी उप-मण्डल में
(D) भिवानी उम-मण्डल में ।
उत्तर. B
57. सोनू निगम इस जिले से हैं
(A) फरीदाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) पानीपत
(D) होडल
उत्तर. A
58. प्रसिद्ध स्मारक किशोरी महल यहाँ स्थित है?
(A) करनाल
(B) गुड़गाँव
(C) पानीपत
(D) होडल
उत्तर. D
59. हरियाणा के किस स्थान में थर्मल पॉवर स्टेशन स्थित
(A) हिसार
(B) कैथल
(C) जींद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
60. शेख चिल्ली का मकबरा हरियाणा के निम्न में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) थानेसर
(D) हांसी
उत्तर. C
61. हरियाणा सरकार ने किस तारीख को पशुधन बीमा योजना शुरू की?
(A) 29 जुलाई, 2016
(B) 1 अगस्त, 2016
(C) 31 मार्च, 2016
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
62. पश्चिमी यमुना नहर किस स्थान से यमुना नदी से निकाली गई है?
(A) साल्हावास
(B) करनाल
(C) ताजेवाला (हथिनीकुण्ड बैराज)
(D) भाखड़ा-नांगल
उत्तर. C
63. जैनेन्द्र जैन गुरुकुल किसने बनवाया?
( A) आचार्य बलदेव
(B) आचार्य बालकृष्ण
(C) आचार्य कृष्णचन्द्र
(D) आचार्य रामकृष्ण
उत्तर. C
64. तीसरा यक्ष कौन-सा है?
( A) कपिल यक्ष
(B) बहर यक्ष .
(C) तरन्तुक यक्ष
(D) व्यूह अरन्तुक
उत्तर. D
65. ऐतिहासिक स्थल मिताथल (भिवानी) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
( A) 1967
(B) 1968
(C) 1969
(D) 1970
उत्तर. A
66. पुरातात्विक स्थल बालू की खोज कब की गई ?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
उत्तर. B
67. ऐतिहासिक स्थल बालू (कैथल) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
(A) 1979-82
(B) 1978-80
(C) 1980-83
(D) 1981-84
उत्तर. C
68. हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?
(A) जैमिनीय गणराज्य
(B) यौधेय गणराज्य
(C) अग्र गणराज्य
(D) वक्र गणराज्य
उत्तर. A
69. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरुद्ध छछरौली के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) जोध सिंह
(B) सूरजमल
(C) प्रताप सिंह
(D) गुलाब सिंह
उत्तर. A
70. श्री फजल हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?
(A) वर्ष 1919 में
(B) वर्ष 1921 में
(C) वर्ष 1922 में
(D) वर्ष 1923 में
उत्तर. D
71. अम्बाला मण्डल की डिविजनल पॉलिटिकल कॉन्फ्रेन्स, जिसमें महात्मा गांधी अली भाइयों के साथ आए थे, भिवानी में कब हुई?
(A) मार्च, 1918 में
(B) जून, 1920 में .
(C) अक्टूबर, 1919 में
(D) अक्टूबर, 1920 में
उत्तर. D
72. वन महोत्सव कंब मनाया जाता है?
(A) मई में
(B) जुलाई के प्रथम सप्ताह
(C) जून में
(D) अगस्त में
उत्तर. B
73. यमुनानगर जिले के बुध कला में कौन सा उद्यान है?
(A) कलेसर उद्यान’
(B) सुल्तानपुर उद्यान
(C) चौ. देवीलाल प्राकृतिक औषधीय उद्यान
(D) इनमें से कोई नहीं .
उत्तर. A
74. दिसंबर 1885 के कांग्रेस के पहले सम्मेलन में निम्न में से किसने भाग लिया?
(A) गोपीचंद
(B) लाला लाजपतराय
(C) लाला मुरलीधर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
75. चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है
(A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
(B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
(C) यमुनानगर में
(D) पलवल में
उत्तर. A
76. NH-2 को हरियाणा बल्लभगढ़ से किस प्रदेश की सीमा तक चार मार्गीय बनाया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर. A
77. हरियाणा का पहला हिंदी समाचार-पत्र है
(A) चेतना
(B) जैन प्रकाश
(C) जाट समाचार
(D) दैनिक हरिभूमि
उत्तर. B
78. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के निम्न जिलों में से किसका शहरी बाल लिंगानुपात उच्चतम है?
(A) मेवात
(B) हिसार
(C) सोनीपत
(D) अम्बाला
उत्तर. A
79. हरियाणा सरकार ने नई उद्योग नीति कब लागू की?
(A) वर्ष 2010
(B) वर्ष 2004
(C) वर्ष 2005
(D) वर्ष 2003
उत्तर. C
80. हरियाणा का दूसरा राज्यपाल कौन था?
(A) धर्मवीर
(B) कप्तान सिंह सोलंकी
(C) बी.एन.चक्रवर्ती
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
81. हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थापित है?
(A) हिसार
(B) कुंजपुरा
(C) मधुबन
(D) मानेसर
उत्तर. B
82. हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थापित
(A) हिसार
(B) कुंजपुरा
(C) मधुबन
(D) मानेसर
उत्तर. B
83. बल्लभगढ़ का अन्तिम राजा जिसने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में वीरता का परिचय दिया।
(A) विजयसिंह
(B) नाहरसिंह
(C) प्रतापसिंह
(D) मेहरसिंह
उत्तर. B
84. किस परियोजना को देश के उत्तरी क्षेत्र की प्रथम ‘मेगा परियोजना’ घोषित किया गया है?
( A) इंदिरा गांधी तापीय विद्युत परियोजना
(B) यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट
(C) पानीपत रिफाइनरी
(D) राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना
उत्तर. D
85. हिंदुस्तान मशीन टूल्स कहाँ पर था? ‘
( A) रोहतक
(B) पिंजौर
(C) बहादुरगढ़
(D) महेंद्रगढ़
उत्तर. B
86. राजकीय राजमार्ग की लंबाई कितनी है?
( A) 1418 किमी
(B) 1815 किमी.
(C) 2521 किमी
(D) 1618 किमी.
उत्तर. C
87. हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) पंचकूला
(B) फतेहाबाद
(C) सिरसा
(D) जींद
उत्तर. A
88. दिल्ली-मुंबई (वाया रेवाड़ी) कौन सा राजमार्ग है
(A) NH-1
(B) NH-10
(C) NH421
(D) NH-8
उत्तर. D
89. राज्य में पक्की सड़कों का न्यूनतम घनत्व किस जिले में है?
(A) रोहतक
(B) जींद
(C) पानीपत
(D) पलवल
उत्तर. B
90. इजराइल के सहयोग से किस स्थान पर एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र की स्थापना की गई है?
(A) जगाधरी
(B) घरौंडा
(C) शाहबाद
(D) गन्नौर
उत्तर. C
91. हरियाणा के चुनाव आयुक्त कौन हैं?
(A) राजीव शर्मा
(B) डीएस ढेसी ।
(C) पीवी रंगा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
92. राज्य में ‘रेड जंगल फाउल’ प्रजनन केंद्र स्थित है?
(A) पिंजौर में
(B) मोरनी में
(C) पिपली में
(D) कैरु में
उत्तर. A
93. भरतपुर के राजा सूरजमल द्वारा किसका निर्माण करवाया गया?
(A) होडल की सराय
(B) पलवल का तालाब
(C) फरीदाबाद में ख्वाजा की सराय
(D) कुंजपुरा का किला
उत्तर. A
94. अम्बाला जिले में प्रसिद्ध तीज का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है?
(A) श्रावण
(B) भाद्रपद
(C) चैत्र
(D) बैसाख
उत्तर. A
95. प्रसिद्ध शारदा देवी का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) अम्बाला
(D) झज्जर
उत्तर. C
96. निम्न में से किस वाद्य यन्त्र को जोगियों ने प्रसिद्धि प्राप्त करवाई?
(A) शहनाई
(B) हारमोनियम
(C) सारंगी
(D) इकतारा |
उत्तर. C
97. कौन-सा नृत्य केवल पुरुष नृत्य है? .
(A) खोड़िया नृत्य
(B) झूमर नृत्य
(C) फाग नृत्य
(D) डमरू नृत्य |
उत्तर. D
98. निम्नलिखित में से कौन-सा अपशकुन है?
(A) हिरण दर्शन
(B) भैंस पर सवार ग्वाले का दर्शन
(C) गो दर्शन
(D) नीलकण्ठ दर्शन
उत्तर. B
99. ‘लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना’ हरियाणा राज्य में कब लागू की गई?
(A) 1 जनवरी, 2006
(B) 1 मार्च, 2006
(C) 1 मार्च, 2005
(D) 1 जनवरी, 2005,
उत्तर. A
100. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) न्यायमूर्ति रामलाल
(B) न्यायमूर्ति सुधिरंजन दास
(C) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन’
(D) न्यायमूर्ति अमरनाथ भंडारी
उत्तर. A
इने भी जरूर पढ़े –