अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्यूटर का वर्गीकरण (Type of Computer Based on Application in Hindi)
अनुप्रयोग के आधार पर वर्गीकरण (Classification Based on Application) — अनुप्रयोग (Application) के आधार पर कम्प्यूटरों को निम्न तीन प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है —
Table of Contents
1. एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer) —
- ये कम्प्यूटर अंकों पर कार्य न करते हुए, भौतिक रूप से उपलब्ध डाटा पर सीधे कार्य करते € | भौतिक डाटा ताप, दाब, लम्बाई, विद्युत अथवा अन्य द्रवों के प्रवाह आदि भौतिक राशियों के रूप में होते हैं। इन कम्प्यूटरों का उपयोग वहाँ किया जाता है जहाँ इन भौतिक राशियों के निरन्तर मापन की आवश्यकता होती हैं | जैसे इन्जीनियरिग, इन्डस्ट्रीज एवं विज्ञान के क्षेत्रों में। एनालॉग संकेत सतत (Continuous) होते हैं। एनालॉग कम्प्यूटर एक विशेष उद्देश्य वाली मशीन है। स्पीडोमीटर, घड़ियां, विधुत मीटर, थर्मामीटर, वोल्टेज मीटर आदि एनालॉग कम्प्यूटर & कुछ अन्य उदाहरण हैं |
2. डिजीटल कम्प्यूटर (Digital Computer)
- ये कम्प्यूटर अंकों पर कार्य करते हैं | ये उन्हीं डाटा पर कार्य करते हैं जो बाइनरी डिजिट के रूप में होते हैं। डिजीटल कम्प्यूटर में सभी डाटा व निर्देश एक साथ इनपुट किये जाते हैं व कम्प्यूटर निर्देशानुसार गणनाएँ करके परिणाम आउटपुट के रूप में प्रदान करता हैं | गणना करने के साथ-साथ डिजीटल कम्प्यूटर तार्किक क्रियाएँ भी करता है | ये कम्प्यूटर बहुउद्देशीय होने के कारण विविध कार्यों में प्रयुक्त होते हैं। कम्प्यूटर के बारे में जब भी चर्चा होती हैं तो हमारा तात्पर्य इन्ही कम्प्यूटरों से होता है। डिजीटल कम्प्यूटर के संकेत (Signal) असतत (Discontinuous) होते हैं |
हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) —
- इन कम्प्यूटरों में एनालॉग एवं डिजीटल दोनों कम्प्यूटरों के गुणों का समावेश होता है। इसलिए ये कम्प्यूटर ताप, गति, प्रवाह आदि संकेतों पर कार्य करते हुए गणना करने एवं तार्किक क्रियाएँ करने का भी कार्य कर सकते हैं। इनका आउटपुट अंकों अथवा मापने की किसी इकाई के रूप में होता है। हाइब्रिड कम्प्यूटर का उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में खूब हो रहा है जहाँ यह रोगी के तापमान, धड़कन, रक्तचाप आदि को एनालॉग सिग्नल के रूप में ग्रहण कर और फिर उन्हें डिजीटल सिग्नल में बदलकर परिणाम को अंकों के रूप में प्रदर्शित करता है|
Type of Computer Based on Application in Hindi FAQs
कंप्यूटर को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है?
कार्यक्षमता के आधार पर इसे निम्नलिकित श्रेणियों मे बाँटा गया है- सुपर संगणक, मेनफ्रेम संगणक मिनी संगणक, एव माइक्रो संगणक आदि।
एप्लीकेशन कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
परिभाषा -कम्प्यूटर एक इलक्ट्रोनिक डिवाइस है जो हमारे द्वारा दिये गये Input को Process करके Output में बदल देता है। एप्लीकेशन के आधार पर कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं।
Read Also This