UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) – Paper 2 | Page 10 of 10 | ExamSector
UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) – Paper 2

181. चन्द्रयान-3 को निम्न में से किस तिथि को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया ?
(a) 7 जुलाई, 2023
(b) 9 जुलाई, 2023
(c) 11 जुलाई, 2023
(d) 14 जुलाई, 2023

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

182. ‘एरिस’ निम्नलिखित में से किस बीमारी का नया रूपान्तरण है ?
(a) इबोला
(b) कोरोना
(c) कालाजार
(d) मलेरिया

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

183. ‘डकार घोषणा’ एक साझा घोषणापत्र है, जिसका संबंध किससे है ?
(a) निःशस्त्रीकरण से
(b) जलवायु परिवर्तन से
(c) स्वास्थ्य से
(d) परमाणु कार्यक्रम से

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

184. ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन का सम्बन्ध निम्न में से किस खेल से है ?
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) शतरंज
(d) बैडमिण्टन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

185. ‘बीमर’ शब्द निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) क्रिकेट
(b) पोलो
(c) वॉलीबाल
(d) हॉकी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

186. निम्न में से एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
(a) कमलजीत संधू
(b) पी.टी. ऊषा
(c) साइना नेहवाल
(d) शाइनी विल्सन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

187. जनवरी 2023 में शुरू की गई “महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर पहल (आई.सी.ई.टी ) ” भारत और निम्न में से किस देश के बीच साझेदारी है ?
(a) अमेरिका
(b) इंग्लैण्ड
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

188. निम्न में से किस देश ने ‘फीफा महिला विश्व कप 2023’ जीता ?
(a) ब्राजील
(b) यू. एस. ए.
(c) जर्मनी
(d) स्पेन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

189. ‘जर्क’ शब्द निम्न में से किस एक खेल से सम्बन्धित है ?
(a) भारोत्तोलन
(b) जूडो
(c) वॉलीबॉल
(d) निशानेबाजी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

190. भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन का संबंध निम्न में से किस खेल से है?
(a) एथ्लेटिक्स
(b) बैडमिण्टन
(c) फॉर्मूला-1 रेस
(d) टेनिस

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

191. हाल में सम्पन्न हुए एशियाई खेल 2023 में भारत ने निम्न में से किस स्पर्धा में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते ?
(a) निशानेबाजी
(b) एथ्लेटिक्स
(c) तीरन्दाजी
(d) मुक्केबाजी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

192. एक पोलो टीम में कितने सदस्य होते हैं ?
(a) छः सदस्य
(b) आठ सदस्य
(c) दस सदस्य
(d) चार सदस्य

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

193. ‘इलेक्ट्रा गोल्ड कप’ निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित शब्द है ?
(a) फुटबॉल
(b) टेबिल टेनिस
(c) हॉकी
(d) जूडो

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

194. महात्मा गाँधी द्वारा ‘हिन्द स्वराज” किस भाषा में लिखी गई थी ?
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) गुजराती
(d) उर्दू

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

195. निम्नलिखित में से कौन अखिल भारतीय कांग्रेस का अध्यक्ष कभी नहीं रहा ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) महात्मा गाँधी
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

196. भारत में सिविल सेवा का जनक किसे कहा जाता है ?
(a) वारेन हेस्टिंग
(b) विलियम बैंटिंक
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड डलहौजी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

197. “युगांतर आश्रम” का मुख्यालय कहाँ स्थित था ?
(a) वैंकूवर
(b) लाहौर
(c) लंदन
(d) सैन फ्रांसिस्को

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

198. ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ ?
(a) दिल्ली
(b) लाहौर
(c) अमृतसर
(d) बम्बई

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

199. निम्नलिखित में से किस राज्य ने वेलेजली की सहायक सन्धि को स्वीकार नहीं किया ?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) बंगाल
(d) हैदराबाद

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

200. निम्न में से भारत के किस भारतीय खेल महारथी को भारत के चुनाव आयोग का ‘राष्ट्रीय आइकन’ घोषित किया है
(a) एम. एस. धोनी
(b) गीत सेठी
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) पी. वी. सिन्ध

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *