UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) – Paper 2
21. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद का सम्बन्ध मूल कर्त्तव्यों से है ?
(a) अनुच्छेद 40
(b) अनुच्छेद 48
(c) अनुच्छेद 51
(d) अनुच्छेद 51A
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
22. निम्नलिखित में से किसको ‘यात्रियों में राजकुमार’ कहा जाता है ?
(a) फाह्यान
(b) ह्वेनसांग
(c) बारबोसा
(d) अलबरूनी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
23. राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग द्वारा अपनी वार्षिक रिपोर्ट निम्न में से किसे प्रस्तुत की जाती है ?
(a) नीति आयोग
(b) चुनाव आयोग
(c) गृह मन्त्री
(d) राष्ट्रपति
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
24. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता का वर्णन करता है?
(a) अनुच्छेद 43
(b) अनुच्छेद 44
(c) अनुच्छेद 47
(d) अनुच्छेद 48
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
25. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में नया उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित किया गया ?
(a) 2016
(b) 2019
(c) 2020
(d) 2022
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
26. निम्न में कौन, भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में उत्पन्न विवादों पर निर्णय करता है?
(a) भारत का निर्वाचन आयोग
(b) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(c) किसी भी राज्य का उच्च न्यायालय
(d) केन्द्र का मन्त्रिमण्डल
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
27. 2015 में बनाये गये ‘नीति आयोग’ का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) नीति आयोग का सी.ई.ओ.
(b) सहकारिता मंत्री
(c) प्रधान मंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
28. निम्न में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वार्षिक वित्तीय विवरण जो बजट के नाम से जाना जाता है, संसद में किया जाता है?
(a) अनुच्छेद 111
(b) अनुच्छेद 112
(c) अनुच्छेद 115
(d) अनुच्छेद 116
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
29. निम्न में से कितने सदस्यों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में मनोनीत किया जाता है ?
(a) 21 सदस्य
(b) 15 सदस्य
(c) 12 सदस्य
(d) 10 सदस्य
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
30. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 280 निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) नीति आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(d) निर्वाचन आयोग
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
31. जनहित याचिका को निम्न में से किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(a) सामाजिक क्रिया याचिका
(b) सामाजिक हित याचिका
(c) वर्ग क्रिया याचिका
(d) यह सभी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
32. निम्न में से किस उम्र समूह के बच्चों के लिए अनुच्छेद 21 (अ) यह व्यवस्था करता है कि राज्य मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा ?
(a) उम्र समूह 3 से 14 वर्ष के लिए
(b) उम्र समूह 4 से 16 वर्ष के लिए
(c) उम्र समूह 5 से 15 वर्ष के लिए
(d) उम्र समूह 6 से 14 वर्ष के लिए
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
33. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में बौद्धिक सम्पदा का अधिकार पारित किया गया ?
(a) 2006
(b) 2010
(c) 2012
(d) 2016
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { }
34. निम्न में से किस वर्ष भारत में 73वें एवं 74वें संशोधन अधिनियम लागू किये गये ?
(a) 1991
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1994
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
35. ‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एन. आई. आर. डी. व पी. आर.) निम्न में से किस स्थान पर अवस्थित है ?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) जयपुर
(d) हैदराबाद
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
36. भारतीय संविधान के निम्न में से किस भाग में त्रिस्तरीय पंचायतों की स्थापना के प्रावधान की व्यवस्था की गई है ?
(a) भाग-VI
(b) भाग-VIII
(c) भाग-IX
(d) भाग-X
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
37. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है ?
(a) अप्रैल 24
(b) मई 24
(c) नवम्बर 26
(d) दिसम्बर 26
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
38. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन का, अब पुनर्नामित नाम निम्न में से क्या है ?
(a) प्रधानमन्त्री अन्त्योदय योजना
(b) दीनदयाल अन्त्योदय योजना
(c) श्यामाप्रसाद अन्त्योदय योजना
(d) विवेकानन्द अन्त्योदय योजना
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
39. निर्धनता रेखा को मापने का ‘कैलोरी मापदण्ड’ किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
(a) डी.टी. लकड़वाला
(b) प्रो. सुरेश तेन्दुलकर
(c) दाण्डेकर एवं रथ
(d) योजना आयोग
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { }
40. माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेण्ट रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) सम्बन्धित है
(a) बृहद उपक्रम
(b) लघु कृषि उपक्रम
(c) गैर-कृषि लघु / सूक्ष्म उपक्रम
(d) मध्यम उपक्रम
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Read Also This