UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) – Paper 2 | Page 3 of 10 | ExamSector
UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) – Paper 2

41 ‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम का उद्देश्य है
(a) विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा एवं आयातों को कम करना
(b) कृषि का आधुनिकीकरण
(c) सतत निकास
(d) प्रवास को रोकना

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

42. पुनर्नामित अस्पृश्यता (अपराध) अधिनियम, 1955 को अब निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?
(a) नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955
(b) अनुसूचित जाति संरक्षण अधिनियम, 1955
(c) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संरक्षण अधिनियम, 1955
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

43. जी. एन. पी. तथा जी.डी.पी. के अन्तर को क्या कहते हैं?
(a) घिसावट व्यय
(b) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(c) अनुदान
(d) विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

44. भारत सरकार द्वारा “नमामि गंगे समन्वित संरक्षण मिशन कार्यक्रम” किस वर्ष में स्वीकृत किया गया ?
(a) जून, 2014
(b) जुलाई, 2014
(c) जून, 2015
(d) जुलाई, 2016

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

45. भारत में निम्नलिखित फसल-युग्मों में से कौन एक भारत की सर्वाधिक पानी की खपत वाली फसलें हैं जो भूजल पर अत्यधिक निर्भर करती हैं ?
(a) गेहूँ एवं मोटे अनाज
(b) मक्का और ज्वार
(c) चावल और गन्ना
(d) चावल और मक्का

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

46. बाँज (ओक) एवं चेस्टनट निम्न में से किस वनस्पति-कटिबन्ध की प्रमुख प्रजातियाँ हैं ?
(a) उपोष्ण कटिबन्धीय शुष्क सदाबहार वन
(b) उपोष्ण कटिबन्धीय पर्वतीय सवाना वन
(c) हिमालयी आर्द्र पर्वतीय वन
(d) पश्चिमी एवं मध्य उप-हिमालयी वन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

47. निम्न में से कौन सी भारत की एक नगदी फसल नहीं है ?
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) जूट
(d) गेहूँ

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

48. काली कपासी मिट्टी व्यापक रूप में मिलती है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) तमिलनाडु में
(d) पश्चिम बंगाल में

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

49. चम्बल नदी निम्न में से किसकी सहायक नदी है ?
(a) बेतवा
(b) सिन्धु
(c) यमुना
(d) गंगा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

50. सिंगरौली कोयले की खान निम्न में से किस प्रदेश में स्थित है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) झारखण्ड
(d) मध्य प्रदेश

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

51. निम्न में से किसे ‘सह्याद्रि हिल्स’ भी कहा जाता है ?
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) पश्चिमी घाट
(c) महादेव पहाड़ी
(d) विन्ध्याचल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

52. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्न राज्यों में से किसकी साक्षरता दर 90 प्रतिशत से अधिक है?
(a) त्रिपुरा
(b) गोवा
(c) मिज़ोरम
(d) तमिलनाडु

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

53. निम्नलिखित देशों में से किसकी सर्वाधिक सीमा भारत के साथ साझा होती है ?
(a) चीन
(b) बाँग्लादेश
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

54. वर्ष 1991 में गठित कर सुधार समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(b) के. आर. नारायणन
(c) आर. जे. चेलैय्या
(d) एस. तेन्दुलकर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

55. कर्क रेखा निम्न राज्यों में से किससे होकर नहीं गुजरती है ?
(a) झारखण्ड
(b) छत्तीसगढ़
(c) त्रिपुरा
(d) मणिपुर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

56. भारत के उत्तरी विशाल मैदान का ‘बौगर है
(a) चौड़ी दलदली पट्टी
(b) पुरानी जलोढ़ से निर्मित
(c) शिवालिक की तलहटी के सहारे एक संकीर्ण पट्टी
(d) नवीन जलोढ़ से निर्मित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

57. निम्न में से कौन सबसे बड़ा नदी बेसिन है ?
(a) नर्मदा
(b) कावेरी
(c) तापी
(d) महानदी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

58. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण में ‘Aw’ प्रदर्शित करता है
(a) अर्द्ध-शुष्क स्टेपी तुल्य
(b) उष्णकटिबन्धीय सवाना तुल्य
(c) उष्ण- मरुस्थलीय तुल्य
(d) शुष्क शीत सहित मानसून तुल्य

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

59. निम्न में से किस वर्ष में भारत की प्रथम जनगणना की गई थी ?
(a) 1860
(b) 1872
(c) 1890
(d) 1891

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

60. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत है ?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *