UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) – Paper 2
81. वर्गीज कुरियन को जाना जाता है-
(a) हरित क्रान्ति के लिए
(b) श्वेत क्रान्ति के लिए
(c) नीली क्रान्ति के लिए
(d) पीत क्रान्ति के लिए
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
82. फाईल को ट्रांसफर करने के लिए किस प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है ?
(a) TCP/IP
(b) SMTP
(c) FTP
(d) यह सभी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
83. कौन सा लॉजिक गेट यूनिवर्सल गेट के नाम से जाना जाता है?
(a) AND
(b) NAND
(c) NOT
(d) XOR
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
84. निम्न में से कौन सा परजीवी पोषक रणनीति का उपयोग करता है?
(a) गाय
(b) मशरूम
(c) टेप-वर्म (फीता कृमि)
(d) शेर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
85. खाना बनाते समय वर्तन की तली बाहर से काली हो रही हो, तो इसका मतलब है कि :
(a) भोजन पूर्णतया नहीं पक रहा है।
(b) ईंधन पूर्णतया नहीं जल रहा है।
(c) ईंधन गीला है।
(d) ईंधन पूर्णतया जल रहा है।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
86. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन ____ में होता है।
(a) अमीबा
(b) यीस्ट
(c) प्लाज्मोडियम
(d) लीशमैनिया
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { }
87. निम्नलिखित में से कौन एक पादप हॉर्मोन है ?
(a) इंसुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
88. ओजोन परत द्वारा किन हानिकारक किरणों का अवशोषण होता है ?
(a) गामा किरणों का
(b) पराबैंगनी किरणों का
(c) एक्स-किरणों का
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
89. वैद्युतचुंबकीय प्रेरण की परिघटना है :
(a) किसी पिण्ड को आवेशित करने की प्रक्रिया ।
(b) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया ।
(c) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित धारा उत्पन्न करना ।
(d) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया ।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
90. निम्न में से कौन सा/से ऊर्जा स्रोत नवीकरणीय नहीं हो सकता/सकते है/हैं ?
(i) कोयला
(ii) जैव – भार
(iii) सूर्य का प्रकाश
(iv) पेट्रोलियम
(a) (i) और (ii) दोनों
(b) (i) और (iv) दोनों
(c) (ii) और (iii) दोनों
(d) (iii) और (iv) दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
91. ट्यूबलाइट में चोक का उद्देश्य _____ होता है।
(a) धारा को कम करने के लिए
(b) धारा को बढ़ाने के लिए
(c) वोल्टेज को क्षणिक रूप से कम करने के लिए
(d) वोल्टेज को क्षणिक रूप से बढ़ाने के लिए
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
92. स्थिरवैद्युत अवक्षेपण का उपयोग व्यापक रूप से ____ के नियंत्रण में होता है।
(a) PM10
(b) PM2.5
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { }
93. निम्नलिखित में से किस फसल में नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले जीवाणु होते हैं?
(a) गेहूं
(b) धान
(c) मक्का
(d) मटर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
94. इंटिग्रेटेड सर्किट कंप्यूटर की किस पीढ़ी में प्रयोग किए गए ?
(a) दूसरी पीढ़ी
(b) तीसरी पीढ़ी
(c) पहली पीढ़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
95. किस ग्रंथ में उल्लेख है कि सुबाहु नरेश की राजधानी श्रीनगर थी ?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) रघुवंश
(d) ऋग्वेद
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
96. ‘हैप्पी क्लब’ संगठन की स्थापना किसने की थी ?
(a) मालती देवी
(b) टीका सिंह
(c) हरगोविन्द पंत
(d) गोविन्द बल्लभ पंत
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
97. “पर्वतीय राज्य परिषद” की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 25 जून, 1967
(b) 25 जून, 1968
(c) 25 जून, 1969
(d) 25 जून, 1970
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
98. ‘डोला- पालकी’ आन्दोलन किस समुदाय से संबंधित था ?
(a) अन्य पिछड़ा वर्ग
(b) क्षत्रिय जाति
(c) अनुसूचित जनजाति
(d) दलित
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
99. निम्नलिखित में से किसे ‘पण्डित’ की उपाधि दी गई ?
(a) नैनसिंह रावत
(b) गब्बर सिंह
(c) माधो सिंह भण्डारी
(d) दरबान सिंह
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
100. खीराकोट की महिलाओं के खनन विरोधी आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(a) गौरा देवी
(b) वंदना शिवा
(c) राधा बहन
(d) वसंती देवी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Read Also This