UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) – Paper 2 | Page 6 of 10 | ExamSector
UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) – Paper 2

101. कत्यूरी शासकों का गढ़वाल में प्रथम मान्यता प्राप्त सत्ता केन्द्र कहाँ स्थित था ?
(a) जोशीमठ
(b) कर्णप्रयाग
(c) उत्तरकाशी
(d) श्रीनगर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

102. किसके शासन काल को ‘कुमाऊँ का स्वर्णकाल’ कहा जाता है ?
(a) सोमचन्द
(b) जगतचन्द
(c) लक्ष्मीचंद
(d) बाजबहादुर चंद

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

103. कुमाऊँ में गोरखों द्वारा पहला भूमि बन्दोबस्त किसके नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया था ?
(a) भवानी शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) जोगामल्ल शाह
(d) फतेह शाह

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

104. निम्नलिखित में से कौन सी एक रस्म थारू जनजाति विवाह परंपरा की नहीं है ?
(a) अपना पराया
(b) बात-कट्टी
(c) चाला
(d) पक्की पौड़ी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

105. निम्न में से कौन सा आभूषण हाथ में नहीं पहना जाता है ?
(a) धागुल
(b) गोंखले
(c) पौछी
(d) मुर्खली

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

106. कुमाऊँ क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद लोगों द्वारा गाये जाने वाले गीत कहलाते हैं
(a) सयाना गीत
(b) ठुलखेल
(c) दूडा गीत
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

107. देवीधुरा के प्रसिद्ध बग्वाल मेले में निम्नलिखित में से कौन सहभाग नहीं करता है ?
(a) लमगडिया
(b) चम्याल
(c) लटवाल
(d) वालिक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

108. उत्तराखण्ड में किस स्थान पर ‘राहू’ का मन्दिर स्थित है ? था ?
(a) डांगसेरा (पैठानी)
(b) थलीसैण
(c) रानीखेत
(d) पाबौ (पौड़ी)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

109. अशोक का काल्सी अभिलेख’ किस लिपि में लिखा गया है ?
(a) खरोष्टी
(b) आरमेइक
(c) ब्राह्मी
(d) देवनागरी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

110. गढ़वाल- एन्शियण्ट एण्ड मॉडर्न’ पुस्तक किसने लिखी ?
(a) हरिकृष्ण रतूडी
(b) चन्द्र सिंह गढ़वाली
(c) विलियम सैक्स
(d) पातीराम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

111. ‘गढ़वालि ठाट’ कहानी के लेखक कौन हैं?
(a) गोविन्द प्रसाद घिल्डियाल
(b) दयानंद बहुगुणा
(c) सदानंद कुकरेती
(d) भैरव दत्त धूलिया

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

112. कुमाऊँ के प्रसिद्ध कवि ‘गुमानी’ का वास्तविक नाम क्या था ?
(a) लोकरत्न पंत
(b) गंगादत्त उप्रेती
(c) तारादत्त पाण्डे
(d) शिवप्रसाद डबराल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

113. निम्न में से कौन सा एक वायु या सुषिर वाद्य यंत्र नहीं है ?
(a) विणाई
(b) भकोरा
(c) रणसिंहा
(d) नागफनी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

114. चिपको आन्दोलन किसकी प्रतिक्रिया के रूप में प्रारम्भ हुआ ?
(a) शेल स्पोट्र्स गुड्स फैक्ट्री
(b) साइमन स्पोर्ट्स गुड्स फैक्ट्री
(c) स्प्रिंगर स्पोट्र्स गुड्स फैक्ट्री
(d) साउथम्पटन स्पोर्ट्स गुड्स फैक्ट्री

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

115. उत्तराखण्ड के पंचायती राज में महिलाओं के आरक्षण को 50 प्रतिशत तक कब बढ़ाया गया ?
(a) 2006
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2009

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

116. वनों के बेहतर प्रबंधन की जरूरतों को देखकर ब्रिटिश सरकार ने 1864 ई. में किस देश के विशेषज्ञों की मदद वन विभाग की स्थापना की ?
(a) फ़्रांस
(b) इटली
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

117. अविभाजित उत्तर प्रदेश की विधान सभा में उत्तराखण्ड के लिए कुल कितनी सीटें थीं ?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 26

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

118. उत्तराखण्ड में पूर्णत: पर्वतीय क्षेत्र में स्थापित किया जाने वाला प्रथम नगर निगम है :
(a) कर्णप्रयाग
(b) उत्तरकाशी
(c) श्रीनगर
(d) अगस्तमुनि

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

119. ‘कुमाऊँ वाटर रूल्स’ (कुमाऊँ जल नियम) का सूत्रपात कब हुआ ?
(a) 1915
(b) 1917
(c) 1921
(d) 1936

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

120. गोरखों ने चमड़े की वस्तुओं पर कर लगाया, जिसे कहा जाता था :
(a) सलानी
(b) माँगा
(c) मिझाड़ी
(d) कुशही

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *