UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) – Paper 2 | Page 7 of 10 | ExamSector
UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) – Paper 2

121. ट्रेल के द्वारा 1833 ई. में कहाँ देशी चिकित्सकों की नियुक्ति हुई ?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) देहरादून
(d) श्रीनगर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

122. ‘सैद (सय्द) जागर’ में परिलक्षित होता है.
(a) कबीरपंथ
(b) हिन्दू-मुस्लिम एकता
(c) सैद्धाली पांडुलिपि
(d) यह सभी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

123. निम्नलिखित में से किसे गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर की स्थापना का श्रेय जाता है ?
(a) दरबान सिंह नेगी
(b) जसवंत सिंह नेगी
(c) कुँवर सिंह रावत
(d) बालभद्र सिंह नेगी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

124. निम्न में से कौन सी एक हिमनद रक्तवर्ण, श्वेतवर्ण, नीलाम्बर, पीलापानी एवं चतुरंगी हिमानियों द्वारा पोषित है ?
(a) भागीरथी खरक
(b) गंगोत्री
(c) सतोपन्थ
(d) मिलम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

125. लघु हिमालय को ‘दून’ से निम्न में से किसके द्वारा पृथक किया गया है ?
(a) मुख्य सीमा थ्रस्ट
(b) वृहद सीमा अंश
(c) मुख्य केन्द्रीय थ्रस्ट
(d) अस्कोट-बैजनाथ क्रिस्टलाइन थ्रस्ट

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

126. उत्तराखण्ड के निम्न नगरों में से कौन सर्वप्रथम अस्तित्व में आया ?
(a) मसूरी
(b) अल्मोड़ा
(c) हरिद्वार
(d) गोपेश्वर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

127. उत्तराखण्ड के निम्न दरों में से कौन काली नदी के उद्गम स्थल के निकट स्थित है ?
(a) नीती
(b) माणा
(c) लिपुलेख
(d) मिलम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

128. निम्नलिखित में से किस वर्ष उत्तराखण्ड में चाय उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ हुआ ?
(a) 1830
(b) 1930
(c) 1859
(d) 1939

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

129. निम्न में से कौन सा खनिज संसाधन भण्डार लघु हिमालय में बजून-खुरपाताल क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(a) चूना पत्थर
(b) डोलोमाइट
(c) सिलखड़ी
(d) मैग्नेसाइट

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

130. निम्न नदी घाटी परियोजनाओं में से कौन टोंस नदी से सम्बन्धित है ?
(a) देवल
(b) खोदरी
(c) चिल्ला
(d) कोटली-भेल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

131. उत्तराखण्ड का कौन सा जिला अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के साथ स्थित नहीं है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ
(d) अल्मोडा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

132. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे ऊँची चोटी है ?
(a) द्रोपदी का डांडा
(b) नन्दाघुण्टी
(c) बन्दरपुंछ
(d) चौखंभा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

133. निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से कौन उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(c) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान
(d) फूलों की घाटी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

134. उत्तराखण्ड में प्रथम कृषि नीति कब लागू की गई ?
(a) 2008
(b) 2011
(c) 2016
(d) 2006

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

135. कुमाऊँ के स्वर्णकारों के द्वारा किस क्षेत्र से बोरेक्स का आयात किया जाता था ?
(a) बर्मा
(b) तिब्बत
(c) राजस्थान
(d) भूटान

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

136. भारत के चौथे ‘राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021-22 में उत्तराखण्ड की रैंक क्या है ?
(a) 10वीं
(b) 8वीं
(c) 7वीं
(d) 5वीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

137. उत्तराखण्ड राज्य में ‘ऑपरेशन मुक्ति अभियान सम्बन्धित है
(a) बाल मजदूरी पर रोक
(b) युवाओं में नशे से मुक्ति
(c) बंधुआ मजदूरी से मुक्ति
(d) बाल भिक्षावृत्ति से मुक्ति

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

138. उत्तराखण्ड की ‘दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (हॉम स्टे) विकास योजना’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह योजना 2017 में प्रारम्भ की गई।
(b) इस योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में पचास प्रतिशत (अधिकतम १ 15 लाख) अनुदान किया जाता है।
(c) इस योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्रों में पच्चीस प्रतिशत (अधिकतम ₹ 7.5 लाख) अनुदान किया जाता है ।
(d) इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार उपलब्ध कराकर स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारना है ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

139. उत्तराखण्ड में शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति का निर्धारित मानक लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन (एल.पी.सी.डी.) क्या है ?
(a) 110 लीटर
(b) 115 लीटर
(c) 125 लीटर
(d) 135 लीटर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

140. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखण्ड में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाता है ?
(a) आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद्
(b) आयुक्त, वित्त विभाग
(c) वित्त सचिव
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *