UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) – Paper 2 | Page 8 of 10 | ExamSector
UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) – Paper 2

141. उत्तराखण्ड में ‘एक जिला दो उत्पाद योजना’ कब लागू की गई ?
(a) अक्टूबर, 2020
(b) जनवरी, 2021
(c) अक्टूबर, 2021
(d) अप्रैल, 2022

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

142. एम. एस. एम. ई. मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड में एम.एस.एम.ई. टूल रूम की स्थापना कहाँ की गई है ?
(a) सिडकुल, सितारगंज
(b) सिडकुल, हरिद्वार
(c) सिडकुल, सेलाकुई
(d) सिडकुल, कोटद्वार

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

143. निम्नलिखित में से कौन सा ‘कृषि व्यवसाय विकास केन्द्र’ ग्राम्य-2 योजना के अन्तर्गत पिथौरागढ प्रभाग में स्थापित है ?
(a) नाचनी
(b) डोबलिया
(c) फल्याट
(d) धिवरा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

144. उत्तराखण्ड बजट 2023-24 में ऋण भुगतानों को छोड़कर, अनुमानित कुल व्यय कितना था ?
(a) ₹66,179 करोड़
(b) ₹72,385 करोड़
(c) ₹57,400 करोड़
(d) ₹66.571 करोड़

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

145. निम्न जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या घनत्व के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये
(a) चमोली, अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार
(b) अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, चमोली
(c) देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली
(d) हरिद्वार, अल्मोड़ा, देहरादून, चमोली

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

146. उत्तराखण्ड और तिब्बत के मध्य होने वाले व्यापार को किस घटना के पश्चात् बन्द कर दिया गया ?
(a) कारगिल युद्ध
(b) डोकलाम प्रकरण
(c) भारत-चीन युद्ध (1962)
(d) भारत-पाक युद्ध (1971)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

147. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(a) आई.डी.पी.एल. – ऋषिकेश
(b) बी.एच.ई.एल. – हरिद्वार
(c) बी.ई.एल. – उत्तरकाशी
(d) आई. बी. आर. आई. – मुक्तेश्वर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

148. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र ‘राज्य समन्वित सहकारिता विकास परियोजना’ से आच्छादित नहीं है ?
(a) सहकारिता
(b) दुग्ध विकास
(c) बकरी एवं भेड़ पालन
(d) शिक्षा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

149. जनगणना-2011 के अनुसार, उत्तराखंड में लिंगानुपात क्या था ?
(a) 960
(b) 951
(c) 963
(d) 941

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

150. उत्तराखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संचालन हेतु नोडल विभाग
(a) कृषि विभाग
(b) श्रम विभाग
(c) नियोजन विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

151. उत्तराखण्ड राज्य में प्रथम ‘खनन नीति’ की घोषणा कब की गई ?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2005

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

152. उत्तराखण्ड स्टार्ट-अप नीति 2023 शुरू की गई
(a) शिक्षा में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये ।
(b) शैक्षिक संस्थानों में नवाचार के व्यावसायीकरण के लिये ।
(c) महिलाओं के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिये ।
(d) ये सभी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

153. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सुमेलित नहीं है ?
निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) सुगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र – सेलाकुई
(b) अरोमा पार्क – काशीपुर
(c) मृदा परीक्षण प्रयोगशाला – भवाली
(d) चाय फैक्ट्री – ऊधमसिंह नगर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

154. भारत राज्य की वन रिपोर्ट-2021 के अनुसार, उत्तराखण्ड के किस जनपद का उसके भौगोलिक क्षेत्र के सापेक्ष वनाच्छादित क्षेत्र का प्रतिशत संर्वाधिक है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) रुद्रप्रयाग
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) नैनीताल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

निर्देश: 155 से 159 तक पूछे गये प्रश्न नीचे दिये वृत्त चित्र पर आधारित हैं, जो एक नगर के विभिन्न वर्गों के वयस्कों के रोजगार को दर्शाता है। नगर में कुल वयस्कों की संख्या 60,000 है ।
I: सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी
II: निजी क्षेत्र के कर्मचारी
III : कॉर्पोरेट क्षेत्र के कर्मचारी
IV: स्वरोजगार
V: बेरोजगार

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

155. कॉर्पोरेट क्षेत्र में रोजगार करने वाले वयस्कों की संख्या क्या है ?
(a) 32400
(b) 19000
(c) 27000
(d) 9000

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

156. सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार करने वालों की कुल संख्या क्या है ?
(a) 36000
(b) 45000
(c) 27000
(d) 34000

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

157. बेरोजगार वयस्कों की संख्या क्या है ?
(a) 12000
(b) 6000
(c) 3000
(d) 1200

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

158. यदि नगर की कुल जनसंख्या 2.5 लाख है, तो निजी क्षेत्र में रोजगार करने वाली जनसंख्या का प्रतिशत कितना है ?
(a) 30%

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

159. स्वरोजगार बाले व्यक्तियों का प्रतिशत कुल रोजगार वाले व्यक्तियों के सापेक्ष क्या है ?
(c) 5%
(d) 20%

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

निर्देश : 160 से 164 तक पूछे गये प्रश्न नीचे दी गयी सारिणी पर आधारित हैं, जो एक कम्पनी के विभिन्न प्रकार के स्कूटरों के उत्पादन को दर्शाती है।
160. दिये गये वर्षों में से किस वर्ष S प्रकार के स्कूटरों का उत्पादन अधिकतम रहा ?
(a) 2015
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2020

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *