UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) | Page 2 of 5 | ExamSector
UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key )

21. ‘पट्टी पढ़ाना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) शिक्षा देना
(b) बुरी राय देना
(c) किताब देना
(d) लकड़ी से पढ़ाना

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

22. ‘कुआँ खोदना’ मुहावरे का इनमें से सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है :
(a) कठिन परिश्रम करना
(b) शक्ति का प्रदर्शन करना
(c) हानि पहुँचाने का यत्न करना
(d) संकट मोल लेना

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

23. ‘तीन लोक से मथुरा न्यारी’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(a) मथुरा लोक- प्रसिद्ध नगरी है।
(b) उत्तम वस्तु ।
(c) सबसे निराला।
(d) मथुरा का धार्मिक महत्त्व ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

24. ‘आधा तीतर आधा बटेर’ लोकोक्ति का अर्थ है
(a) गुण-दोष का मिलान ।
(b) आधा काम करना ।
(c) मौज मस्ती का जीवन ।
(d) अनमेल वस्तुओं का मिश्रण ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

25. जब वाक्य लिखते समय कोई ऐसा पद जो उस वाक्य में आना आवश्यक है, लेकिन लिखने से छूट जाए तो उसे लिखने के लिए किस चिह्न का प्रयोग करते हैं ?
(a) लाघव – चिह्न
(b) योजक – चिह्न
(c) हंसपद – चिह्न
(d) कोष्ठक – चिह्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

26. ‘द्वन्द्व समास’ के पदों के बीच प्रायः इनमें से किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है ?
(a) –
(b) :
(c) !
(d) −

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

27. दो से अधिक समान स्तरीय पदों में अलगाव दिखाने के लिए इनमें से किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है ?
(a) पूर्ण विराम
(b) अल्प-विराम
(c) उप-विराम
(d) कोष्ठक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

28. इनमें से ‘विवरण चिह्न’ है :
(a) ;
(b) :-
(c) ,
(d) ?

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

29. अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(a) अध्यात्मिक
(b) स्वादिष्ठ
(c) जटायु
(d) कलियुग

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

30. ‘चट मंगनी पट ब्याह’ लोकोक्ति से तात्पर्य है
(a) शीघ्र विवाह होना ।
(c) मँगनी के बाद विवाह न हो पाना ।
(b) मँगनी और विवाह एक साथ होना ।
(d) तत्काल कार्य होना ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

31. ‘ऊधो का लेना न माधो का देना’ इस लोकोक्ति का सही अर्थ है :
(a) लेन-देन न करना ।
(b) किसी से कोई मतलब न रखना ।
(c) कंजूस व्यक्ति ।
(d) किसी से उधार न लेना ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

32. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(a) यह आदमी विश्वासी है।
(b) आप आजकल कहाँ रहती हैं ?
(c) वह घर इसी शहर में है ।
(d) कोई नौकर पत्र लेकर आया था ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

33. निम्नलिखित में से जातिवाचक संज्ञा शब्द है :
(a) यमुना
(b) चाँदी
(c) गाय
(d) झुण्ड

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

34. ‘राम का कोट काला है। – इस वाक्य में ‘काला’ शब्द है :
(a) सार्वनामिक विशेषण
(c) विशेष्य- विशेषण
(b) अन्तर्विशेषण
(d) विधेय – विशेषण

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

35. ‘राम बहुत तेज विद्यार्थी है। – इस वाक्य में प्रविशेषण है :
(a) बहुत
(b) तेज
(c) बहुत तेज
(d) तेज विद्यार्थी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

36. निम्नलिखित में किस वाक्य में क्रिया का अकर्मक रूप में प्रयोग हुआ है ?
(a) नौकर पानी भरता है ।
(b) रस्सी ऐंठती है ।
(c) वह पुस्तक पढ़ रहा है ।
(d) वह फुटबॉल खेल रहा है ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

37. ‘पानी’ शब्द इनमें से किस संज्ञा का उदाहरण है ?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) द्रव्यवाचक
(c) भाववाचक
(d) समूहवाचक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

38. कर्म कारक का विभक्ति चिह्न है
(a ) ‘के’
(b) ‘को’
(c) ‘से’
(d) ‘में’

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

39. इनमें से किस शब्द का प्रयोग हमेशा एकवचन में होता है ?
(a) होंठ
(b) केश
(c) दाम
(d) सोना

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

40. अमेरिका ने तालिबान का विरोध किया होगा । – इस वाक्य में भूतकाल का कौन सा उपभेद है ?
(a) संदिग्ध भूत
(b) अपूर्ण भूत
(c) पूर्ण भूत
(d) हेतुहेतुमद् भूत

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *