UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key ) | Page 3 of 5 | ExamSector
UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key )

41. निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द है :
(a) चन्द्रमा
(b) गंगा
(c) गोदावरी
(d) सरस्वती

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

42. वह चोर से डरता है । इस वाक्य में कौन सा कारक है ?
(a) कर्ताकारक
(b) कर्मकारक
(c) करणकारक
(d) अपादानकारक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

43. निम्नलिखित में से ‘गुणवाचक विशेषण’ से युक्त पद है :
(a) ढाई आखर
(b) दूना बोझ
(c) बलवान शरीर
(d) कोई लड़का

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

44. किस वाक्य से वर्तमान काल का बोध होता है ?
(a) दिन-रात परिश्रम करने वाला छात्र ही परीक्षा में उत्तीर्ण होता है ।
(b) सुरेश ने रमेश के साथ विश्वासघात किया ।
(c) अमेरिका ने नागासाकी पर परमाणु बम गिराया ।
(d) भारत उस घटना को भूल चुका है।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

45. शब्दों का संक्षिप्त रूप लिखने के लिए प्रयुक्त होने वाला चिह्न इनमें से क्या कहलाता है ?
(a) कोष्ठक
(b) उद्धरण चिह्न
(c) लाघव चिह्न
(d) उप-विराम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

46. ‘जो कमाएगा, वही खाएगा’ वाक्य में इनमें से सर्वनाम का कौन सा भेद प्रयुक्त हुआ है ?
(a) निश्चयवाचक सर्वनाम
(b) संबंधवाचक सर्वनाम
(c) निजवाचक सर्वनाम
(d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

47. ‘मानस’ शब्द से निर्मित विशेषण है
(a) मानसिक
(b) मानस्वी
(c) मनसत्व
(d) मनस्ताप

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

48. इनमें से महाप्राण ध्वनि है :
(a) च
(b) त
(c) छ
(d) ब

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

49. निम्नलिखित में से कौन सी ध्वनि ‘कंठ्य’ नहीं है ?
(a) इ
(b) अ
(c) क
(d) ह

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

50. इनमें से लुंठित व्यंजन कौन सा है ?
(a) र
(b) ल
(c) व
(d) श

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

निम्नलिखित तालिका चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें (प्र. 51-55)
निम्नलिखित तालिका विभिन्न दुकानों द्वारा विभिन्न पुस्तकों पर दी गई छूट % को दर्शाती है । सभी दुकानों पर प्रत्येक पुस्तक का अंकित मूल्य समान है।
UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key )51. दुकान 1 में पुस्तक A का विक्रय मूल्य ₹395 है और दुकान 2 और 3 में विक्रय मूल्य का अंतर ₹ 36.825 दुकान 2 में लगभग छूट कितने प्रतिशत है ?
(A) 12.5%
(B) 16.98%
(C) 1.26%
(D) 14.13%

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

52. दुकान 2 और 3 में पुस्तक B का औसत विक्रय मूल्य ₹594 है। दुकान 2 में पुस्तक B का विक्रय मूल्य क्या है ?
(A) ₹ 580.5
(B) ₹ 650
(C) ₹ 576.5
(C) ₹ 598

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

53. किताब A बेचने पर दुकान 1 को 10% का लाभ होता है । उसी पुस्तक पर दुकान 3 द्वारा प्राप्त किया गया अनुमानित लाभ / हानि प्रतिशत क्या है ? (निकटतम पूर्णांक तक पूर्णांकित करें ।)
(A) 4%
(B) 1%
(C) 6%
(D) 2%

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

54. दुकान 2 और 3 में पुस्तक D का औसत विक्रय मूल्य ₹1,480 है। पुस्तक D का अंकित मूल्य क्या है ?
(A) ₹1,750
(B) ₹1,800
(C) ₹1,600
(D) ₹1,940

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

55. दुकान 1 और 2 में पुस्तक C पर छूट प्रतिशत का अनुपात 3: 2 है। यदि स्टोर 1 में विक्रय मूल्य ₹ 220 है, तो दुकान 2 में विक्रय मूल्य लगभग कितना है ?
(A) ₹286
(B) ₹230
(C) ₹279
(D) ₹198

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें (प्र. 56-60)
निम्नलिखित तालिका 5 महीनों के लिए 3 परिवारों के फोन बिल (P), बिजली बिल (E) और पानी के बिल, (W) के बिलों की राशि (₹ में) दर्शाती है :
UKPSC EO/TRI Exam 26 November 2023 ( Answer Key )56. मई महीने के लिए दिए गए आँकड़ों के अनुसार जन महीने में परिवार ‘X’ द्वारा फोन का बिल, बिजली का बिल और पानी का बिल पर भुगतान की गई राशि में 12%, 16% और 25% की वृद्धि हुई थी। जून माह में उसके तीनों बिलों पर भुगतान की गई कुल राशि ज्ञात कीजिए ।
(A) 2465
(B) 2662
(C) 2356
(D) 2672

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

57. फरवरी माह में तीनों परिवारों द्वारा बिजली बिलों पर भुगतान की गई कुल राशि और अप्रैल माह में तीनों परिवारों द्वारा फोन बिलों पर भुगतान की गई कुल राशि के बीच कितना अंतर है ?
(A) 1500
(B) 550
(C) 1250
(D) 1400

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

58. जनवरी में बिजली पर सबसे अधिक राशि का भुगतान करने वाले परिवार के फोन बिल और बिजली बिल पर भुगतान की गई कुल राशि के बीच अनुपात क्या है ?
(A) 63 : 71
(B) 3 : 4
(C) 2 : 5
(D) 335 : 435

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

59. परिवार ‘X’ द्वारा पानी के बिलों पर भुगतान की गई औसत राशि परिवार ‘Y’ द्वारा पानी के बिलों पर भुगतान की गई औसत राशि से कितनी अधिक/कम है ?
(A) 210
(B) 220
(C) 190
(D) 240

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

60. परिवार ‘Y’ द्वारा फोन बिलों पर भुगतान की गई राशि, दिए गए महीनों में उसकी बिजली बिलों पर भुगतान की गई राशि से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है ?
(A) 18%
(B) 12%
(C) 21%
(D) 15%

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *