UKPSC Lower PCS Prelims Exam 12 December 2021 Answer Key
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION) द्वारा आयोजित Lower PCS Prelims की परीक्षा का आयोजन 12 December 2021 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र कि उत्तरकुंजी उपलब्ध है।
Uttarakhand Public Service Commission (UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION) conducted the Lower PCS Prelims exam on 12 December 2021. In this post the answer key of today’s question paper is available.
परीक्षा (Exam): Lower PCS Prelims
परीक्षा आयोजक (Organized): UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION
कुल प्रश्न (Number of Question): 150
Paper Set: C
Paper Language: Hindi/English
UKPSC Lower PCS Prelims Exam Answer Key: 12 December 2021
भाग – 1 सामान्य अध्ययन
Q1. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस स्थान पर प्राचीन शिलालेख मिले थे?
(a) पाण्डुकेश्वर
(b) पलेठी
(c) कलसी
d) तालेश्वर
Click to show/hide
Q2. कुमाँयू राज्य के चंदवंश का अन्तिम शासक कौन था ?
(a) मोहन चंद
(b) महेन्द्र चंद
(c) शिव चंद
(d) प्रद्युम्न चंद
Click to show/hide
Q3. ‘गूंठ भूमि’ का अर्थ है
(a) मंदिर को प्रदत्त भूमि प्रशासनिक
(b) सैन्य सेवा हेतु प्रदत्त भूमि
(c) सेवा हेतु प्रदत्त भूमि
(d) चारागाह हेतु प्रदत्त भूमि
Click to show/hide
Q4. ‘हिमालयन डिस्ट्रिक्ट्स’ के लेखक कौन थे ?
(a) गार्डनर
(b) एटकिन्सन
(c) शेखर पाठक
(d) मौलाराम
Click to show/hide
Q5. उत्तराखण्ड शासन की “वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना” निम्न में से किस क्षेत्र से संबन्धित है ?
(a) शिक्षा
(b) पर्यटन
(c) कृषि
(d) चिकित्सा
Click to show/hide
Q6. उत्तराखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण (2018-19) के अनुसार उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जनपद की प्रति व्यक्ति आय 2016-17 में सर्वाधिक रही ?
(a) ऊधमसिंह नगर
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) नैनीताल
Click to show/hide
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म, सही सुमेलित नहीं है ?
स्थान – जनपद
(a) खिर्स् – पौड़ी गढ़वाल
(b) औली – चमोली
(c) कौसानी – पिथौरागढ़
(d) शीतलाखेत – अल्मोड़ा
Click to show/hide
Q8. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड राज्य-भारतीय राज्यों में किस स्थान पर है ?
(a) उन्नीसवें
(b) सोलहवें
(c) पन्द्रहवें
(d) बाइसवें
Click to show/hide
Q9. उत्तराखण्ड राज्य का लिंगानुपात, 2011 की जनगणना के अनुसार है :
(a) 972
(b) 963.
(c) 940
(d) 910
Click to show/hide
Q10. नीचे लिखे नामों में उस नेपाली राजा का नाम इंगित कीजिये जिसने बारहवीं सदी के अंत में खश – देश, केर भूमि और दानव भूतल प्रदेश पर राज्य किया था।
(a) अशोक चल्ल
(b) क्राचल्ल
(c) जितार मल्ल
(d) अजय पाल
Click to show/hide
Q11. अल्मोड़ा / आलमनगर का संस्थापक कौन था ?
(a) सोमचन्द
(b) रूद्र चंद
(c) बाज बहादुर चन्द
(d) बालो कल्याण चंद
Click to show/hide
Q12. 1658 ई. में किस मुगल शहजादे ने श्रीनगर (गढ़वाल) में शरण ली थी ?
(a) दारा शिकोह
(b) सुलेमान शिकोह
(c) मिर्ज मुग़ल
(d) नज़ावत खाँ
Click to show/hide
Q13. भारत के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना पंतनगर में हुई थी :
(a) 17 नवम्बर 1962
(b) 17 नवम्बर 1960
(c) 17 नवम्बर 1964
(d) 17 नवम्बर 1965
Click to show/hide
Q14. उत्तराखण्ड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद, प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था ?
(a) 18 मार्च 2019
(b) 18 मार्च 2018
(c) 27 मार्च 2016
(d) 22 अप्रैल 2016
Click to show/hide
Q15. निम्न में से ब्रिटिश कुमाऊँ के किस कमिश्नर ने पुलिस व्यवस्था के स्थान पर सामान्य प्रशासन के लिये – पटवारी व्यवस्था लागू की थी ?
(a) कैप्टन यंग
(b) श्री ट्रेल
(c) श्री फेज़र
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Click to show/hide
Q16. उत्तराखण्ड की विधानसभा में अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों के लिये कितने स्थान आरक्षित रखे गये हैं ?
(a) 5
(b) 9
(c) 13
(d) 17
Click to show/hide
Q17. ब्रिटिश गढ़वाल का 1840 में मुख्यालय कहाँ था ?
(a) पौड़ी में
(b) टिहरी में
(c) देहरादून में
(d) नैनीताल में
Click to show/hide
Q18. उत्तराखण्ड में पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने हेतु राज्य वित्त आयोग का गठन कौन करता है ?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) वित्तमंत्री
Click to show/hide
Q19. ‘अटल न्यू इंडिया चैलेन्ज’ किस वर्ष से प्रारम्भ किया गया था ?
(a) 2015-16
(b) 2018-2019
(c) 2020-21
(d) 2014-15
Click to show/hide
Q20. “ग्रामीण एवं कृषि विकास समिति” की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(a) देहरादून
(b) हल्द्वानी
(c) नैनीताल
(d) पौड़ी
Click to show/hide