UKPSC Lower PCS Prelims Exam 12 December 2021 Answer Key | Page 2 of 8 | ExamSector
UKPSC Lower PCS Prelims Exam 12 December 2021 Answer Key

Q21. नैनीताल में राजभवन की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(a) 1857
(b) 1997
(c) 1987
(d) 1897

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q22. कुमाऊँ मंडल विकास निगम एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम की स्थापना की गई थी :
(a) 30 मार्च 1971 को
(c) 31 मार्च 1976 को
(b) 31 मार्च 1973 को
(d) 30 मार्च 1980 को

Click to show/hide

Answer – ( )

Q23. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य की कुल जनसंख्या में, अनुसूचित जाति का प्रतिशत है
(a) 12.20%
(b) 18.76%
(c) 21.44%
(d) 30.56%

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q24. ‘चिपको आंदोलन’- कहाँ से शुरु हुआ ?
(a) टिहरी
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) अल्मोड़ा

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q25. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक एवं न्यूनतम जनसंख्या (2011 जनगणना) वाले जनपद हैं:
(a) हरिद्वार तथा रूद्रप्रयाग
(c) ऊधमसिंह नगर तथा बागेश्वर
(b) देहरादून तथा चंपावत
(d) नैनीताल तथा चमोली

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q26. झिरोली (बागेश्वर) व चाण्डक (पिथौरागढ़) में कौन सा खनिज मुख्य रूप से पाया जाता है ?
(a) मैग्नेसाइट
(b) ग्रेफाइट
(c) जिप्सम\
(d) डोलोमाइट

Click to show/hide

Answer – ( )

Q27. सगन्ध पादप केन्द्र (सी.ए.पी.) उत्तराखण्ड में किस स्थान पर स्थित है ?
(a) भगवानपुर
(b) रुद्रपुर
(c) काशीपुर
(d) सेलाकुई

Click to show/hide

Answer – ( D )

Q28. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखण्ड के किस जनपद में महिला साक्षरता न्यूनतम थी ?
(a) ऊधमसिंह नगर
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) उत्तरकाशी
(d) देहरादून

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q29. हिमालय के लिये उत्तराखण्ड आजीविका सुधार प्रोजेक्ट (यू एल आई पी एच) प्रबंधित किया जाता है
(a) उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति द्वारा
(b) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा (डी आर डी ए)
(c) पर्वतीय विकास जन समिति द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

Answer – ( )

Q30. सूची-1 में दिये गये तथ्यों का मेल सूची-II में दिये स्थानों से कीजिये और नीचे दिये कोड से सही उत्तर बताइये:
सूची-I सूची-II
A. अधिकतम क्षेत्रफल वाला जिला – देहरादून
B. न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला – हरिद्वार
C. अधिकतम जनसंख्या वाला जिला – उत्तरकाशी
D. अधिकतम साक्षरता वाला जिला – चम्पावत
कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 1 2 3 4
(c) 3 4 2 1
(d) 3 2 4 1

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q31. निम्नलिखित में से कौन सी मद उत्तराखण्ड राज्य सकल घरेलू उत्पाद के आंकलन में 2019-20 के दौरान प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित नहीं है ?
(a) पशुपालन
(b) वानिकी लठ्ठा बनाना
(c) खनन तथा उत्खनन
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

Answer – ( )

Q32. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किस तिथि से “किसान प्रोत्साहन पेंशन योजना” प्रारम्भ की गई ?
(a) 05 जून 2013
(b) 15 अगस्त 2014
(c) 07 अप्रैल 2016
(d) 18 मई 2016

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q33. स्टॉकहोम में प्रथमबार पर्यावरण पर संगोष्ठी किस वर्ष प्रस्तावित की गई थी ?
(a) 1968
(b) 1972
(c) 1980
(d) 1982

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q34. उत्तराखण्ड राज्य में वनों के अंतर्गत क्षेत्रफल है:
(a) 34651 वर्ग कि.मी.
(b) 30662 वर्ग कि.मी.
(c) 28462 वर्ग कि.मी.
(d) 22462 वर्ग कि.मी.

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q35. निम्न में से किस के कारण, आसमान नीला दिखाई पड़ता है ?
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) विवर्तन
(d) प्रकीर्णन

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q36. प्रथम ट्रांसजैनिक जन्तु का नाम है :
(a) रवि
(b) डॉली
(c) गौरी
(d) शारदा

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q37. निम्नलिखित में से कौन एक वाष्पशील कार्बनिक यौगिक नहीं है ?
(a) एसीटल्डीहाइड
(b) फार्मल्डीहाइड
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) डाइक्लोरोमीथेन

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q38. निम्नलिखित में से कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं ?
(a) यूनिक्स
(b) लिनक्स
(c) जावा
(d) विंडोज-11

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q39. डायोड का उपयोग किया जा सकता है:
(a) विद्युत संकेत के परिवर्धन के लिए करने के लिए
(b) प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में बदलने के लिए
(c) विद्युत संकेत उत्पन्न करने के लिए
(d) गामा किरणों को उत्पन्न करने के लिए

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q40. निम्नलिखित में से कौन सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक हैं ?
(a) ब्रायोफाइट्स
(b) शैवाक (लाइकेन्स)
(c) फर्नस
(d) शैवाल

Click to show/hide

Answer – ( B )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *