UKPSC Lower PCS Prelims Exam 12 December 2021 Answer Key | Page 4 of 8 | ExamSector
UKPSC Lower PCS Prelims Exam 12 December 2021 Answer Key

Q61. 124वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) सरकारी सेवाओं में महिलाओं को आरक्षण
(b) अत्याचार के विरुद्ध सुरक्षा
(c) बच्चों के शोषण के विरुद्ध सुरक्षा
(d) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण

Click to show/hide

Answer – ( D )

Q62. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा 12वीं अनुसूची को भारतीय संविधान में सम्मिलित किया गया ?
(a) 71वाँ संवैधानिक संशोधन
(b) 72वाँ संवैधानिक संशोधन
(c) 73वाँ संवैधानिक संशोधन
(d) 74वाँ संवैधानिक संशोधन

Click to show/hide

Answer – ( D )

Q63. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है
(a) भारत के राष्ट्रपति को
(b) केन्द्रीय वित्त मंत्री को
(c) भारत के प्रधान मंत्री को
(d) भारत की संसद को

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q64. जी.एस.टी. परिषद् का अध्यक्ष होता है।
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) केन्द्रिय वित्त मंत्री
(c) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(d) भारत का प्रधानमंत्री

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q65. नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक-2021 में किस भारतीय राज्य को सर्वोच्च स्थान मिला है ?
(a) गुजरात को
(b) केरल को
(c) तमिलनाडु को
(d) महाराष्ट्र को

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q66. दुनिया का सबसे ऊँचा थिएटर अगस्त 2021 में शुरू किया गया है
(a) लद्दाख मे
(b) सिक्किम में
(c) मेघालय में
(d) नागालैंड में

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q67. निम्न में से किसको भंग नहीं किया जा सकता, किन्तु समाप्त किया जा सकता है ?
(a) राज्य विधान सभा
(b) राज्य विधान परिषद्
(c) राज्य सभा
(d) लोक सभा

Click to show/hide

Answer – ( )

Q68. फसल वर्ष 2020-21 के लिये भारत में राष्ट्रीय स्तर पर खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य था :
(a) 301 मिलियन टन
(b) 306 मिलियन टन
(c) 308 मिलियन टन
(d) 310 मिलियन टन

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q69. ‘खुले बाजार की क्रियाएँ निम्न में से किस नीति की विशेषता है ?
(a) राजस्व नीति
(b) राजकोषीय नीति
(c) मौद्रिक नीति
(d) श्रम नीति

Click to show/hide

Answer – ( )

Q70. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (National Food Security Mission) शुरू किया गया था
(a) 2007-08
(b) 2004-05
(c) 2002-03
(d) 2000-01

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q71. तेन्दुलकर प्रविधि के आधार पर, वर्ष 2011-12 के लिये भारत की गरीबी दर थी :
(a) 40.62%
(b) 35.52%
(c) 29.32%
(d) 21.92%

Click to show/hide

Answer – ( D )

Q72. निम्न में से सर्वोत्तम श्रेणी का कोयला कौन सा है ?
(a) लिगनाइट
(b) पीट
(c) एन्थ्रासाइट
(d) बिटुमिनस

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q73. निम्न में से कपास की फसल के उत्पादन हेतु, कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q74. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की साक्षरता दर है :
(a) 70%
(b) 79%
(c) 71%
(d) 74.04%

Click to show/hide

Answer – ( D )

Q75. मुख्य केन्द्रीय क्षेप पृथक करता है:
(a) गंगा का मैदान तथा शिवालिक पहाड़ियाँ
(b) लघु हिमालय तथा शिवालिक पहाड़ियाँ
(c) वृहद् हिमालय तथा लघु हिमालय
(d) तिब्बत-पठार तथा वृहद् हिमालय

Click to show/hide

Answer – ( )

Q76. निम्न में से कौन सी संवैधानिक संस्था है ?
(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(b) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
(c) भारत का निर्वाचन आयोग
(d) केन्द्रिय विद्युत नियामक आयोग

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q77. सरकारिया आयोग का मुख्य कार्य था
(a) संघ सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था का परीक्षण
(b) सरकारी व्यय की कार्यदक्षता का मूल्यांकन
(c) केन्द्र-राज्य सम्बन्धों का पुनर्निरीक्षण
(d) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पर विचार करना

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q78. यू.एन.डी.पी. की मानव विकास रिपोर्ट 2020 (HDR 2020) के अनुसार, विश्व में भारत का मानव विकास सूचकांक क्या है ?
(a) 120
(b) 122
(c) 125
(d) 131

Click to show/hide

Answer – ( D )

Q79. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही नहीं हैं ?
(a) पंजाब हिमालय सिन्धु एवं सतलज नदियों के मध्य
(b) कुमायूँ हिमालय- यमुना एवं काली नदियों के मध्य
(c) नेपाल हिमालय- रावी एवं तिस्ता नदियों के मध्य
(d) असम हिमालय – तिस्ता एवं ब्रह्मपुत्र नदियों के मध्य

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q80. निम्न दरों को पश्चिम से पूर्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिये.
1. जोजिला दर्रा
2. शिपकी ला दर्रा
3. मुलिंग ला दर्रा
4. बोमडिला दर्रा
5. जेलेप ला दर्रा
(a) 1, 2, 3, 4, 5
(b) 1,2,5, 4, 3
(c) 2, 1, 3, 5, 4
(d) 1, 2, 3, 5, 4

Click to show/hide

Answer – ( D )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *