UKPSC Lower PCS Prelims Exam 12 December 2021 Answer Key | Page 5 of 8 | ExamSector
UKPSC Lower PCS Prelims Exam 12 December 2021 Answer Key

Q81. निम्न में से कौन सी दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है ?
(a) अनाईमुडी
(b) महेन्द्रागिरि
(c) अरमा कोन्डा
(d) मुकुर्थी

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q82. उत्तराखण्ड राज्य की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है:
(a) नन्दा देवी
(b) चौखंबा
(c) त्रिशूल
(d) नन्दाकोट

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q83. उत्तराखण्ड राज्य में निम्नलिखित में से किस जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल सबसे अधिक है ?
(a) पिथौड़ागढ़
(b) उत्तरकाशी
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) टिहरी गढ़वाल

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q84. अलकनन्दा की कौन सी सहायक नदी कर्ण प्रयाग में मिलती है ?
(a) भागीरथी
(b) पिण्डर
(c) मन्दाकिनी
(d) धौली गंगा

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q85. हिमालयन फ्रन्टियर थ्रस्ट (HFT) स्थित है :
(a) निम्न हिमालय एवं उच्च हिमालय के मध्य
(b) शिवालिक एवं निम्न हिमालय के मध्य
(c) गंगा-मैदान एवं शिवालिक के मध्य
(d) उच्च हिमालय एवं ट्रान्स- हिमालय के मध्य

Click to show/hide

Answer – ( )

Q86. 2011 की जनगणना के आधार पर निम्नलिखित जिलों को जनसंख्या के आधार पर आरोही क्रम में लिखिए :
1. उत्तरकाशी
2. बागेश्वर
3. रूद्रप्रयाग
4. चम्पावत
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 2, 4, 3, 1

Click to show/hide

Answer – ( D )

Q87. 2001-2011 के दशक में उत्तराखण्ड में जनसंख्या वृद्धि दर रही है :
(a) 25.10%
(b) 22.50%
(c) 19.17%
(d) 9.47%

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q88. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक नगरीकृत जिला है:
(a) देहरादून
(b) नैनीताल
(c) हरिद्वार
(d) अल्मोड़ा

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q89. माताटीला बहुउद्देशीय परियोजना निम्न में से किस नदी पर स्थित है ?
(a) रिहन्द
(b) महानदी
(c) बेतवा
(d) यमुना

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q90. किस नदी के मुहाने पर ‘एलियाबेट द्वीप’ स्थित है ?
(a) गोदावरी
(b) कावेरी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q91. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में प्रति 1000 पुरुष महिलाओं की संख्या है :
(a) 910
(b) 940
(c) 920
(d) 980

Click to show/hide

Answer – ( )

Q92. उत्तराखण्ड के जनमानस पर सर्वाधिक व्यापक प्रभाव किस सम्प्रदाय का पड़ा है ?
(a) वैष्णव संप्रदाय
(b) शैव और शाक्त संप्रदाय
(c) नाग संप्रदाय
(d) नाथ संप्रदाय

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q93. निम्नलिखित में से कौनसी एक लोकगाथा नहीं है ?
(a) हारूल
(b) जागर
(c) लाडी शाह
(d) रमोला

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q94. निम्नलिखित में से किस जनपद में ‘हिलजात्रा’ लोक नाट्य का आयोजन होता है ?
(a) उधमसिंह नगर
(b) देहरादून
(c) पिथौरागढ़
(d) बागेश्वर

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q95. उत्तराखण्ड में निम्न स्थानों में से कहाँ दुर्योधन और कर्ण की पूजा की जाती है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) चम्पावत
(c) नेतवाड़ (उत्तर काशी)
(d) श्रीनगर

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q96. निम्न में से किस जाति की गणना हिमालय की प्रागैतिहासिक जातियों में नहीं की जाती है ?
(a) गंधर्व
(b) यक्ष
(c) किन्नर
(d) शक

Click to show/hide

Answer – ( D )

Q97. तालेश्वर ताम्र पत्रों में किस राजवंश और राजधानी का पता चलता है ?
(a) पँवार वंश और राजधानी श्रीनगर
(b) पौरव वंश और राजधानी ब्रह्मपुर
(c) चंद वंश और राजधानी अल्मोड़ा
(d) कत्यूरी वंश और राजधानी कार्तिकेयपुर

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q98. सूची-I में दिये गये तथ्यों का मेल सूची-II में दिये हुए स्थानों से कीजिये और नीचे लिखे कोड से सही उत्तर बताइए :
सूची-I सूची – II
A. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) 1. चमोली
B. फूलों की घाटी 2. हरिद्वार
C. भेल (BHEL) 3. देहरादून
D. पिण्डारी ग्लेशियर 4. बागेश्वर
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 1 3

Click to show/hide

Answer – ( )

Q99. निम्नलिखित में से ब्राह्मणों की कौन सी उपजाति स्थान के नाम पर आधारित नहीं है ?
(a) जोशी
(b) छिमवाल
(c) कपोली
(d) सनवाल

Click to show/hide

Answer – ( )

Q100. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति उत्तराखण्ड से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) जौनसारी
(b) थारू
(c) बुक्सा
(d) बैगा

Click to show/hide

Answer – ( D )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *