भाग – 2 सामान्य बुद्धि परीक्षण
Q101. 7:35 बजे किसी घड़ी का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या है ?
(a) 4:25
(b) 5:25
(c) 4:35
(d) 5:35
Click to show/hide
Q102. एक ही समय पर दो रेलगाड़ियाँ हरिद्वार से विपरीत दिशाओं में जाती हैं। इन रेलगाड़ियों की गति क्रमशः 65 कि.मी. एवं 55 कि.मी. प्रति घंटा है। कितने मिनटों बाद यह रेलगाड़ियाँ परस्पर 150 कि.मी. की दूरी पर होंगी ?
(a) 80 मिनट
(b) 75 मिनट
(c) 70 मिनट
(d) 68 मिनट
Click to show/hide
Q103. दिये गये विकल्पों में विषम युग्म को चुनिये
(a) लोहार निहाई
(b) बढ़ई: आरी
(c) नाई: कैची
(d) सुनार : गहना
Click to show/hide
Q104. दिये गये विकल्पों में से विषम को चुनिये:
(a) गाजर
(b) आलू
(c) टमाटर
(d) चुकंदर
Click to show/hide
Q105. पिता एवं पुत्र की आयु का वर्तमान में अनुपात 7 : 1 है। अब से 7 वर्ष बाद यह अनु पात 5 : 1 हो जायेगा । वर्तमान में पिता एवं पुत्र की आयु का योग क्या है ?
(a) 112 वर्ष
(b) 100 वर्ष
(c) 98 वर्ष
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
Q106. यदि { 2x 2 ( 4-x)} < (2×3) < (3x + 3), तब दिये विकल्पों में से कौन सा मान का हो सकता है ?
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 2
Click to show/hide
Q107. चार सदस्यों A, B, C तथा D के एक परिवार में D, A की दादी एवं B की माता है जबकि C, B की पत्नी है। C का A के साथ क्या सम्बन्ध है ?
(a) पुत्री
(b) दादी
(c) माता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
Q108. श्रेणी – 1, 0, 3, 8,_______ का आगामी पद होगा:
(a) 16
(b) 15
(c) 13
(d) 12
Click to show/hide
Q109. एक निश्चित कूट भाषा में ‘123’ का अर्थ ‘hot filtered coffee’ है, ‘365’ का अर्थ ‘very hot day है, ‘589’ का अर्थ ‘day and night’ है। कौन सा अंक ‘very’ को दर्शाता है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 9
Click to show/hide
Q110. यदि – का अर्थ x,
x का अर्थ +,
+ का अर्थ ÷ तथा
÷ का अर्थ है,
तो 40 x 12 + 3-6÷60 का मान क्या है ?
(a) 16
(b) 44
(c) 54
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
Q111. निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर दिये गये 3, 8, 2, 46, 100, 210, 432 में से कौन सी संख्या आनी चाहिये ?
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24
Click to show/hide
Q112. दिये विकल्पों में से शब्द के उस विकल्प को चुनिये जो ‘CONSULTATION’ शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है।
(a) CONSTANT
(b) NATION
(c) SALUTE
(d) STATION
Click to show/hide
Q113. एक पंक्ति में राजू बायें से आठवाँ है, एवं रामू के बायें से नौवां है जो कि दायें से पाँचवाँ है। पंक्ति में कितने विद्यार्थी हैं ?
(a) 19
(b) 20
(c) 21
(d) 22
Click to show/hide
Q114. दो संख्याओं का अनुपात 2:5 है। यदि प्रत्येक में 16 जोड़ा जाता है तो यह अनुपात 1:2 हो जाता है ये संख्यायें क्या हैं ?
(a) 20, 50
(b) 28,70
(c) 16, 40
(c) 32, 80
Click to show/hide
Q115. 23= 10; 72=63; 65=66; 84=96 है तब 9*7 का मान क्या है?
(a) 106
(b) 144
(c) 146
(d) 156
Click to show/hide
Q116. दी गयी तालिका में लुप्त मान (?) ज्ञात कीजिये।
(a) 119
(b) 120
(c) 170
(d) 190
Click to show/hide
Q117. 480 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी एक खम्भे कौ 32 सेकेन्डस् में पार कर लेती है। रेलगाड़ी की गति क्या है ?
(a) 36 कि.मी. प्रति घंटा
(b) 45 कि.मी. प्रति घंटा
(c) 54 कि.मी. प्रति घंटा
(d) 63 कि.मी. प्रति घंटा
Click to show/hide
Q118. दी गयी शृंखला में ‘Q’ के स्थान पर कौन सी संख्या आयेगी ?
6, 8, 17, 19, 28, 30, Q
(a) 32
(b) 37
(c) 38
(d) 39
Click to show/hide
Q119. {(0.01) + (0.01)²) का मान है :
(a) 0.0101
(b) 0.1001
(c) 0.0011
(d) 0.0002
Click to show/hide
Q120. दिये विकल्पों में से कौन सा एक विकल्प निम्नलिखित शब्दों का एक सार्थक क्रम होगा ?
1. परिवार
2. समुदाय
3. सदस्य
4. मोहल्ला
5. राष्ट्र
(a) 3, 1, 4, 2, 5
(b) 3, 1, 2, 4, 5
(c) 3, 1, 2, 5, 4
(d) 3, 1, 4, 5, 2
Click to show/hide