UKPSC Lower PCS Prelims Exam 12 December 2021 Answer Key | Page 7 of 8 | ExamSector
UKPSC Lower PCS Prelims Exam 12 December 2021 Answer Key

Q121. हमारे देश का स्वतन्त्रता दिवस 1988 में बुधवार को मनाया गया था। 1989 में यह किस दिन मनाया गया था ?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) गुरुवार
(d) शुक्रवार

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q122. एक आदमी एक बिन्दु से 5 मीटर पूर्व की तरफ चलकर 10 मीटर अपने दायें चलता है। इसके बाद वह अपने बायीं तरफ मुड़कर क्रमश: 10, 5, 10 मीटर चलता है। अब वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है ?
(a) 5√3
(b) 3√5
(c) 5√2
(d) 10

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q123. श्रेणी 8, 13, 20, 29, 40 का अगला पद क्या है ?
(a) 51
(b) 53
(c) 55
(d) 57

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q124. निम्नलिखित आकृतियों में कौन सी आकृति अन्य आकृतियों से भिन्न है?

(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q125. यदि a b = 16, b. c = 24 तथा a = 6 है, तब a bc का मान है
(a) 48
(b) 36
(c) 24
(d) 84

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q126. यदि RAM = 416 और SHAYAM = 981716 है, तब MAYA = ?
(a) 1656
(b) 6171
(c) 7161
(d) 9181

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q127. एक कक्षा में 15 छात्र गणित में अनुत्तीर्ण हुये, 20 भौतिक विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुये तथा 10 दोनों गणित एवं भौतक विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुये । कक्षा में कितने छात्र अनुत्तीर्ण हुये ?
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 45

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q128. एक आदमी पूर्व दिशा में 1 कि.मी. चलता है, फिर वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 5 कि.मी. चलता है। पुनः वह पूर्व दिशा की तरफ 2 कि.मी. चलता है, यहाँ से वह उत्तर दिशा में 9 कि.मी. चलता है। अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?
(a) 2 कि.मी.
(b) 3 कि.मी.
(c) 5 कि.मी.
(d) 9 कि.मी.

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q129. 7 बजकर 15 मिनट पर एक घड़ी की घंटे एवं मिनट की सुइयों के बीच का कोण कितने डिग्री का होता है ?
(a) 132°
(b) 127.5°
(c) 125.5°
(d) 120°

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q130. 1 से 100 के मध्य कितनी अभाज्य संख्यायें हैं ?
(a) 24
(b) 25
(c) 26
(d) 27

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q131. अक्टूबर माह में सोमवारों की महत्तम संख्या क्या हो सकती है ?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q132. यदि DEAR को 8-10-2-36 से कूट किया जाता है, TRACK को आप कैसे कूट करेंगे ?
(a) 40-28-2-6-22
(b) 40-36-2-4-22
(c) 40-36-2-6-22
(d) 40-36-2-8-22

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q133. यदि 15 जनवरी, 1989 को सोमवार था, तब 20 जनवरी, 1990 को कौन सा दिन रहा होगा ?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q134. यदि ‘SUMMER’ को ‘RUNNER’ से कूट किया जाता है, तो आप ‘WINTER’ को कैसे कूट करेंगे ?
(a) SUITER
(b) VIOUER
(c) WALKER
(d) SUFFER

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q135. यदि F, A का भाई है, C, A की बेटी है, K, F की बहन है तथा G, C का भाई है, तो G का चाचा/मामा/मौसा/फूफा कौन है ?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) K

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q136. लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिये यदि :: के दोनों तरफ की संख्याओं में एक जैसा सम्बन्ध हो 5:36: 6:_?_
(a) 48
(b) 49
(c) 50
(d) 56

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q137. दिये समूह के शब्दों से वह शब्द चुनिये जो अन्य शब्दों से किसी अर्थ में भिन्न है
ताँबा, जिंक, पीतल, एल्यूमीनियम, लोहा
(a) जिंक
(b) ताँबा
(c) पीतल
(d) लोहा

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q138. यदि a/3=b/4=c/7 तो a+b+c/c ‘का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 7
(b) 2
(c) 1/2
(d) 1/7

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q139. लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिये :
42=16
53=243
61=1
45= ?
(a) 20
(b) 256
(c) 625
(d) 1024

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q140. दिये विकल्पों में कौन सी संख्या में यह गुण है कि इसके विभाजकों का योग संख्या का दुगना है ?
(a) 12
(b) 24
(c) 48
(d) 28

Click to show/hide

Answer – ( D )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *