UKPSC Lower PCS Prelims Exam 12 December 2021 Answer Key | Page 8 of 8 | ExamSector
UKPSC Lower PCS Prelims Exam 12 December 2021 Answer Key

Q141. दिये गये विकल्पों में से विषम चुनिये
(a) 115
(b) 196
(c) 135
(d) 164

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q142. तीन प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का योग 138 है तथा दो-दो संख्याओं के गुणनफल का योग 131 है । इन प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या है ?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q143. दी गयी आकृति में कुल कितने आयत हैं ?

(a) 8
(b) 9
(c) 7
(d) 10

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q144. उस विकल्प को चुनिये जो दिये गये अन्य विकल्पों से भिन्न है:
(a) गिरगिट
(b) मगरमच्छ
(c) घड़ियाल
(d) टिड्डी

Click to show/hide

Answer – ( D )

Q145. जैसे ‘दृश्य’, ‘रोशनी’ से सम्बन्धित है, उसी प्रकार ‘श्रव्य’ सम्बन्धित है :
(a) आवाज से
(b) ध्वनि से
(c) नाटक से
(d) शोर से

Click to show/hide

Answer – ( B )

Q146. A किसी कार्य को करने में 5 दिन लगाता है, उसी कार्य को B, 10 दिनों में एवं C, 30 दिनों में पूर्ण करता है। यदि A, B एवं C मिलकर उसी कार्य को करें तो कार्य को पूर्ण करने के लिये कितने दिन लगेंगे
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

Click to show/hide

Answer – ( D )

Q147. संख्याओं 2°, 3° एवं 4° का योग क्या है ?
(a) 9
(b) 3
(c) 0
(d) 2

Click to show/hide

Answer – ( )

Q148. एक पिता ने अपने पुत्र से कहा “मैं तुम्हारे जन्म के समय तुम्हारी वर्तमान आयु के बराबर था।” यदि पिता की वर्तमान आयु 38 वर्ष हैं तो पाँच वर्ष पूर्व पुत्र की आयु क्या थी ?
(a) 14 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 33 वर्ष
(d) 38 वर्ष

Click to show/hide

Answer – ( A )

Q149. दी गयी आकृति में लुप्त पद (?) ज्ञात कीजिये :

(a) 860
(b) 1140
(c) 2880
(d) 3240

Click to show/hide

Answer – ( C )

Q150. लड़कों की एक पंक्ति में, A बायें से 10वें स्थान पर तथा B दायें से 9वें स्थान पर है। यदि A तथा B अपने स्थान परस्पर बदल लेते हैं तो A बायें से 15वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कितने लड़के हैं ?
(a) 23
(b) 27
(c) 28
(d) 31

Click to show/hide

Answer – ( A )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *