UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Answer Key) | Page 2 of 8 | ExamSector
UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Answer Key)

UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Answer Key)

21. निम्न में से किस राज्य में 2011 की जनगणना के अनुसार अधिकतम जनसंख्या वृद्धि दर थी ?
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) नागालैण्ड

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

22. “न्हावा शेवा बन्दरगाह’ निम्न में से किस शहर में स्थित है ?
(a) चेन्नई
(b) नई दिल्‍ली
(c) मुम्बई
(d) कोचीन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

23. वर्ष 2023 में अंतर्षट्रीय शतरंज विश्व कप किसने जीता ?
(a) आर. प्रगनानन्द
(b) मेग्सस कार्लसन
(c) विश्वनाथन आनंद
(d) हिकारू नाकामूरा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

24. भारत ने वर्ष 2023 एशियाई खेलों के दौरान ___ स्वर्ण पदक जीते ।
(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

25. अक्टूबर 2023 में उत्तराखण्ड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन थे ?
(a) राधारातूड़ी
(b) वी. शनमुगम
(c) एस.एस. संघू
(d) सुभाष कुमार

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

26. वर्ष 2023 में महिला फुटबॉल विश्व कप किस देश द्वारा जीता गया ?
(a) इंग्लैंड
(b) यू.एस.ए.
(c) पुर्तगाल
(d) स्पेन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

27. वर्ष 2023 में किस भारतीय ग्राम को यू.एन.डब्ल्यू.टी.ओ. (UNWTO) द्वारा “सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम’ का पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
(a) गोट बिलेज
(b) पीपली
(c) ज्योतिसर
(d) धोरडो

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

28. 31 अक्टूबर, 2023 को भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निम्नलिखित में से किसके स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया?
(a) लद्दाख
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) पांडुचेरी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

29. वह स्थान जहाँ विक्रम लैंडर ने चंद्रमा को छुआ था उसे ___ का नाम दिया गया है।
(a) तिरंगा पॉइंट
(b) शिव शक्ति
(d) आदित्व
(d) अनंत

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

30. वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु किस पोर्टल का प्रयोग किया जा रहा है?
(a) आई.एफ.एम.एस.
(b) ई.कोष
(c) समर्थ
(d) अभ्युदय

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

31. ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ संविधान के किस संशोधन द्वार पारित हुआ है ?
(a) 126वें
(b) 128वें
(c) 130वें
(d) 132वें

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

32. निम्न में से किस राज्य ने वर्ष 2023 में जाति आधारित जनगणना आयोजित एवं प्रकाशित करवाई ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) बिहार

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

33. एशियन गेम्स 2023 आयोजित हुए थे?
(a) इंचिओन में
(b) गुआंगझाऊ में
(c) जकार्ता में
(d) हांगझाऊ में

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

34. वर्ष 2023 के लिए ‘दादा साहिब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान’ किसे प्रदान किया गया हैं ?
(a) रजनीकांत
(b) रेखा
(c) बहीदा रहमान
(d) हेमा मालिनी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

35. वर्ष 2023 का नोबेल शांति पुरस्कार ____ को प्रदान किया गया है।
(a) क्लाउडिया गोल्डिन
(b) बाराक ओबामा
(c) नर्गेस मोहम्मदी
(d) पियोरे एगोस्टीनी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

36. निम्नांकित में से किस राज्य ने राष्ट्रीय खेल 2023 का आयोजन किया ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) गुजरात
(d) ओडिशा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

37. निम्नांकित में से किस देश को 1 जनवरी, 2024 से ‘ब्रिक्स’ (BRICS) का पूर्णकालिक सदस्य बनने के लिए शामिल नहीं किया गया है ?
(a) अर्जेन्टिना
(b) मिस्र
(c) ईरान
(d) जापान

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

38. लखुइयार के शैल चित्र उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित हैं ?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) अल्मोड़ा
(d) चंपावत

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

39. रानी गुलेरिया ने निम्नांकित में से किस परमार शासक को राज्यभार सौंपा था ?
(a) ललित शाह
(b) नरेन्द्र शाह
(c) प्रताप शाह
(d) कीर्ति शाह

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

40. काठगोदाम के निकट स्थित रानीबाग किस रानी के नाम पर स्थापित हुआ था ?
(a) कर्णावती
(b) जियारानी
(c) खनेती
(d) गुलेरिया

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *