UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Answer Key) | Page 4 of 8 | ExamSector
UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Answer Key)

61. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र की दृष्टि से सबसे बड़ा है ?
(a) कॉर्बेट
(b) फूलों की घाटी
(c) गंगोत्री
(d) राजाजी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

62. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
नदी – जल-विद्युत परियोजना
(a) आसन – कुलहाल
(b) भिलंगना – मनेरी-भाली
(c) अलकनन्दा – विष्णुप्रयाग
(d) भागीरथी – कोटेश्वरम्

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

63. भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2021 के अनुसार, उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जनपद में सर्वाधिक वन क्षेत्र (%) है ?
(a) नैनीताल
(b) उत्तरकाशी
(c) चमोली
(d) चम्पावत

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

64. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) कुशकल्याण बुग्याल – टिहरी गढ़वाल
(b) दयारा बुग्याल – रुद्रप्रयाग
(c) बेदनी बुग्याल – चमोली
(d) खलिया बुग्याल – पिथौरागढ़

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

65. टिहरी दरबार ने वर्ष 1928-29 में वन सलाहकार के रूप में डॉ. एफ. हेस्क की सेवाएँ लीं। वे किस देश के निवासी थे ?
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) स्पेन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

66. गार्डनर के द्वारा कुमाऊँ तथा गढ़वाल में प्रथम राजस्व बंदोबस्त किस वर्ष लागू किया गया ?
(a) 1799
(b) 1815
(c) 1856
(d) 1902

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

67. अविभाजित गढ़वाल राज्य का अंतिम नरेश कौन था ?
(a) सुदर्शन शाह
(b) महिपत शाह
(c) फतेह शाह
(d) प्रद्युम्न शाह

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

68. गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र से प्रथम निर्वाचित सांसद कौन थे ?
(a) भक्त दर्शन
(b) कमलेन्दुमति शाह
(c) डी.डी. पन्त
(d) मुकुन्दी लाल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

69. उत्तराखण्ड पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ?
(a) 33 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 55 प्रतिशत

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

70. उत्तराखण्ड के किस जनपद में गन्ने का उत्पादन सर्वाधिक होता है ?
(a) नैनीताल
(b) उधमसिंह नगर
(c) देहरादून
(d) बागेश्वर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

71. उत्तराखण्ड बजट 2023-24 में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य है :
(a) जी. एस. डी. पी. का 2.7 प्रतिशत
(b) जी.एस.डी.पी. का 2.0 प्रतिशत
(c) जी.एस.डी.पी. का 1.8 प्रतिशत
(d) जी. एस. डी. पी. का 1.5 प्रतिशत

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

72. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तराखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना है ?
(a) कोटली – भेल जल-विद्युत परियोजना
(b) विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना
(c) मनेरी-भाली जल विद्युत परियोजना
(d) टिहरी जल-विद्युत परियोजना

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

73. उत्तराखण्ड में चल रही ‘चार धाम’ परियोजना निम्नलिखित कार्यों में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) सड़क निर्माण
(b) मंदिरों का रख-रखाव
(c) प्रदूषण नियंत्रण
(d) शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

74. उत्तराखण्ड प्रदेश में किस फसल की पैदावार नहीं होती है ?
(a) सेब
(b) लीची
(c) नारियल
(d) माल्टा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

75. उत्तराखण्ड की वन नीति का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है :
(a) पर्यावरणीय स्थिरता एवं पारिस्थितिकीय संतुलन स्थापित करना.
(b) ग्रामीण विकास
(c) ग्रामीण रोज़गार कार्यक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

76. उत्तराखण्ड में सिंचित कृषि भूमि को कहा जाता है:
(a) तलॉव
(b) जलॉव
(c) उपरॉव
(d) खेल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

77. उत्तराखण्ड के ‘चार धाम’ (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्री तथा केदार) जनपदों के किस समूह में स्थित हैं ?
(a) उत्तराकाशी – चमोली – टिहरी
(b) उत्तराकाशी – टिहरी – पौड़ी
(c) उत्तराकाशी – रुद्रप्रयाग – टिहरी
(d) उत्तराकाशी – रुद्रप्रयाग – चमोली

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

78. विटामिन ई का रासायनिक नाम क्या है ?
(a) राइबोफ्लेविन
(b) कैल्सिफेरॉल
(c) नियासीन
(d) टोकोफेरॉल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

79. खाद्य श्रृंखला में शाकाहारी हैं:
(a) प्राथमिक उपभोक्ता
(b) उत्पादक
(c) द्वितीयक उपभोक्ता
(d) अपघटक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

80. मलेरिया की प्रसिद्ध दवा कुनैन को ____ से प्राप्त किया जाता है।
(a) सिन्कोना के फल
(b) सिन्कोना की छाल
(c) सिन्कोना की जड़ों
(d) सिन्कोना की पत्तियों

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *