UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Answer Key) | Page 7 of 8 | ExamSector
UKPSC RO ARO Exam Paper 17 December 2023 – Prelims (Answer Key)

121. निम्नलिखित में से भिन्न संख्यात्मक युग्म / समूह चुनें :
(13, 21), (19, 27), (15, 23), (16, 24)
(a) (13, 21)
(b) (19, 27)
(c) (15, 23 )
(d) (16, 24)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

122. एक आदमी दक्षिण की ओर 30 मीटर चलता है, फिर वह अपनी दाहिनी ओर मुड़कर 30 मीटर चलता है । फिर, वह अपनी बायीं ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है । फिर, वह अपनी बायीं ओर मुड़ता है और 30 मीटर चलता है । वह अपनी आरम्भिक स्थिति से कितनी दूर है ?
(a) 50 मीटर
(b) 30 मीटर
(c) 60 मीटर
(d) 80 मीटर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

123. निम्नलिखित में से अन्य से भिन्न को चुनिये :
120, 728, 168, 380
(a) 120
(b) 728
(c) 168
(d) 380

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

125. अनुक्रम ⅔, ⅝, 8/13, 11/18, ? में अगला भिन्न कौन सा आता है ?
(a) 14/23
(b) 15/23
(c) 16/23
(d) 17/23

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

126. निम्नलिखित में कथन (A) और कारण (R) दिये गये हैं :
कथन (A) : बिना पॉलिश किया हुआ चावल खाना चाहिये ।
कारण (R) : पॉलिश किये हुए चावल में विटामिन B की कमी होती है।
नीचे दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनें :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है ।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

127. A और B की आयु का अनुपात 4 : 3 है। यदि 6 वर्ष बाद A, 26 वर्ष का हो जायेगा, तो B की वर्तमान आयु है :
(a) 13
(b) 14
(c) 11
(d) 15

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

128. एक परिवार में प्रत्येक लड़की के भाइयों की संख्या उतनी ही है जितनी उसकी बहनों की है और प्रत्येक लड़के की बहनें उसके भाइयों की दोगुनी है । परिवार में कितने लड़के हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

129. निम्नलिखित शृंखला में गलत संख्या है :
11, 2, 21, 3, 32, 4, 41, 5, 51 ,6
(a) 21
(b) 11
(c) 32
(d) 51

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

130. 3 + 4 + 5 = 60, 4 + 5 + 3 = 60, 5 + 7 + 4 = 140, तो 10+5+0= ?
(a) 70
(b) 60
(c) 0
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

131. यदि A = 334 , B = 251 तथा C = 717 , तो निम्नलिखित में से कौन सा एक सही है ?
(a) A > B > C
(b) C > B > A
(c) A < B< C
(d) B < C < A

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

133. 49 विद्यार्थियों की कक्षा में, श्रीमान A का ऊपर से 18वाँ स्थान है । नीचे से उनका स्थान क्या है ?
(a) 18
(b) 19
(c) 31
(d) 32

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

134. निम्नलिखित में से कौन, समूह में अन्य से भिन्न है ?
EFGHI, IJKLM, UVWXY, OPQRS
(a) EFGHI
(b) IJKLM
(c) UVWXY
(d) OPQRS

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

135. LEAP : PEAL तब 8326 : ?
(a) 2368
(b) 6283
(c) 6328
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

136. नीचे दिये गये विकल्पों में से कौन सा विद्युत : तार से अधिकतम समानता वाला युग्म होगा ?
(a) हवाई जहाज : आकाश
(c) वायु : पंखा
(b) गर्मी : आग
(d) पानी : पाइप

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

137. यदि A तथा B फुटबॉल व हॉकी खेलते हैं, C तथा D बैडमिण्टन व क्रिकेट खेलते हैं, B तथा C क्रिकेट व फुटबॉल खेलते हैं और A तथा D हॉकी व बैडमिण्टन खेलते हैं, तब कौन बैडमिंटन, फुटबॉल तथा हॉकी खेलता है ?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

138. लता, सुनिता से एक वर्ष बड़ी है । सुनिता, बिन्दु से दो वर्ष बड़ी है । राजन, बिन्दु से एक वर्ष बड़ा है । इनमें सबसे छोटा कौन है ?
(a) सुनिता
(b) लता
(c) बिन्दु
(d) राजन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

139. कौन सी संख्या समान परिणाम देती है जब इसे 14 में जोड़ा जाता है और जब 11 से गुणा किया जाता है ?
(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 7

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { d }

140. यदि PINK को RGPI से कूट किया जाता है, तो BLUE को कैसे कूट किया जायेगा ?
(a) HLMJ
(b) KTRP
(c) DJWC
(d) DKRO

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *