51. सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है जो Ans प्रदेश से होकर गुजरता है ?
(A) NH4
(B) NH8
(C) NH2
(D) इनमें से कोई नहीं/None of these
Ans. – (C)
52. निम्नलिखित में से किस अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या Ans प्रदेश में सबसे अधिक है ?
(A) अगरिया
(B) थारू
(C) बुक्सा
(D) बैगा
Ans. – (B)
53. Ans प्रदेश भारतीय संघ में कितने राज्यों के साथ अपनी सीमा साझा करता है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 11
Ans. – (B)
54. Ans प्रदेश की अर्थव्यवस्था _____ आधारित है।
(A) मत्स्य पालन
(B) कृषि
(C) कपड़ा
(D) खनन
Ans. – (B)
55. Ans प्रदेश में, I.T. शहर स्थापित किया जा रहा है
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी
Ans. – (C)
56. निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य भूमध्य सागर को अटलांटिक महासागर से जोड़ता है ?
(A) होर्मुज के जलडमरूमध्य
(B) जिब्राल्टर के जलडमरूमध्य
(C) बोस्पोरस जलडमरूमध्य
(D) डोवर जलडमरूमध्य
Ans. – (B)
57. निम्नलिखित में से किसे Ans प्रदेश में ‘मंदिरों के शहर’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) बाराबंकी
(D) भोपाल
Ans. – (A)
58. निम्नलिखित को मिलाएं :
बाँध नदी
1. गोविंद बल्लभ पंत सागर बाँध a. जामिनी नदी
2. परीछा बाँध b. रिहंद नदी
3. गोविंद सागर बाँध c. बेतवा नदी
4. जामिनी बाँध d. शहजाद नदी
(A) b c d a
(B) a b c d
(C) b d a c
(D) इनमें से कोई नहीं/None of these
Ans. – (A)
59. आप कंप्यूटर वायरस का कैसे पता लगा सकते हैं?
(A) ई-मेल संदेश भेज कर
(B) सर्दियों के दौरान लैपटॉप का उपयोग कर
(C) ई-मेल अटैचमेंट खोल कर
(D) ऑनलाइन खरीदारी कर
Ans. – (C)
60. नई प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके ईंधन की बढ़ी हुई दक्षता से मनुष्य और पर्यावरण को कैसे लाभ होता है ?
(A) ईंधन का उत्पादन बढ़ेगा।
(B) इंधन उत्पादन की लागत घट जाएगी ।
(C) रिजर्वायर (संचय) में ईंधन की मात्रा बढ़ेगी।
(D) प्रदूषण और खपत में कमी आएगी।
Ans. – (D)
61. कौन नेपाल में हिमालय पर्वतमाला में एवरेस्ट बेस कैंप (ईबीसी) को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पर्वतारोहियों में से एक बन गया है ?
(A) रोशनी शर्मा
(B) रीधम ममानिया
(C) निधि त्रिपाठी
(D) रजनी सेठी
Ans. – (B)
62. किस रियासत के खिलाफ अभियान को “ऑपरेशन पोलो” कूट नाम दिया गया था ?
(A) कश्मीर
(B) जूनागढ़
(C) हैदराबाद
(D) गोवा
Ans. – (C)
63. किस देश ने मई 2022 में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की?
(A) चीन
(B) भारत
(C) रूस
(D) बेल्जियम
Ans. – (A)
64. सुभाषचंद्र बोस को देश नायक किसने कहा था ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) रवींद्रनाथ टैगोर
(C) महात्मा गांधी
(D) बाल गंगाधर तिलक
Ans. – (B)
65. बाफिन द्वीप किस देश में स्थित है ?
(A) बाहामास
(B) यूएसए
(C) जापान
(D) कनाडा
Ans. – (D)
66. प्रेस की स्वतंत्रता भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत निहित है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 22
Ans. – (A)
67. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे कम लोक सभा सीटें हैं ?
(A) गोवा
(B) तेलंगाना
(C) सिक्किम
(D) Ansाखंड
Ans. – (C)
68. EFT का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर
(B) इफिशिएन्ट फॉरिन ट्रांसफर
(C) इफेक्टिव फंड्स ट्रांसफर
(D) इलेक्ट्रॉनिक फॉरिन ट्रांसफर
Ans. – (A)
69. बी.सी. रॉय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) संगीत
(B) पत्रकारिता
(C) चिकित्सा
(D) पर्यावरण
Ans. – (C)
70. किस पंचवर्षीय योजना के बाद “रोलिंग प्लान” लागू किया गया था ?
(A) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(B) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(C) चौथी पंचवर्षीय योजना
(D) नौवीं पंचवर्षीय योजना
Ans. – (A)
71. 1942 में जब भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया गया था, भारत का वायसराय था:
(A) लॉर्ड लिनलिथगो
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लॉर्ड विलिंगडन
(D) लॉर्ड माउंटबैटन
Ans. – (A)
72. सती प्रथा को किसके द्वारा समाप्त किया गया था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिंक
Ans. – (D)
73. ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की अधिकांश जनसंख्या जीविका के लिए किस क्षेत्र पर निर्भर थी ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इन सभी क्षेत्रों में लगभग समान रूप से
Ans. – (A)
74. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत शामिल हैं ?
(A) 36-51
(B) 30-49
(C) 42-56
(D) 28-48
Ans. – (A)
75. महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह कहाँ शुरू किया था ?
(A) दांडी
(B) सूरत
(C) साबरमती
(D) पवनार
Ans. – (C)