UP Police Constable Exam 18 February 2024 2nd Shift (Answer Key)  | Page 4 of 8 | ExamSector
UP Police Constable Exam 18 February 2024 2nd Shift (Answer Key) 
61. M, P का पुत्र है। Q, O की पोती है जो P का पति है। M का O से क्या संबंध है?
(a) माता
(b) पुत्र
(c) पिता
(d) पुत्री

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

62. वह विकल्प चुनें जो दिए गए संयोजन की दर्पण छवि से काफ़ी मिलता-जुलता हो ।
JUDGEMENT

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

63. पता लगाएँ कि आकृति (X) में दिए गए टुकड़ों से (1), (2), (3) और (4) में से कौन-सी आकृति बनाई जा सकती है।
UP Police Constable Exam 18 February 2024 2nd Shift (Answer Key)
(a) (3)
(b) (1)
(c) (4)
(d) (2)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

64. चार विकल्पों में से पता लगाएँ कि पारदर्शी शीट को बिंदुदार रेखा पर मोड़ने पर पैटर्न कैसा दिखाई देगा।
UP Police Constable Exam 18 February 2024 2nd Shift (Answer Key)
(a) (3)
(b) (1)
(c) (4)
(d) (2)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

65. गणित में अरविंद के एक तिहाई अंक अंग्रेजी में उसके अंकों के आधे से 30 अधिक हैं। यदि उसे दोनों विषयों में मिलाकर 240 अंक मिलें, तो उसे अंग्रेजी में कितने अंक मिले?
(a) 60
(b) 180
(c) 90
(d) 120

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

66. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम होगा?
1. डॉक्टर
2. बुखार
3. नुसखा लिखना
4. निदान
5. दवा
(a) 2, 4, 3, 5, 1
(b) 2, 1, 3, 4, 5 5
(c) 2, 1, 4, 3,
(d) 2, 3, 5, 4, 1

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

67. वह आकृति चुनें जो अन्य से भिन्न है?
UP Police Constable Exam 18 February 2024 2nd Shift (Answer Key)
(a) (3)
(b) (1)
(c) (4)
(d) (2)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

68. एक पुस्तक में 300 पृष्ठ हैं और प्रत्येक पृष्ठ में 10 शब्दों की 20 पंक्तियाँ हैं। पुस्तक में कुल कितने शब्द हैं?
(a) 600000
(b) 60000
(c) 66000
(d) 6000

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

69. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल सिरके में मौजूद होता है?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) ऐसीटिक अम्ल
(c) ऑक्सैलिक अम्ल
(d) लैक्टिक अम्ल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

70. “मामूली चीजों का देवता” ( द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स) निम्नलखित में से किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा लिखा गया उपन्यास है?
(a) सलमान रुश्दी
(b) अरुंधति रॉय
(c) अमीश त्रिपाठी
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

71. भारत के संविधान के अनुच्छेद 64 और 89 (1) के तहत निम्नलिखित में से कौन राज्य सभा का पदेन सभापति है?
(a) लोक सभा के अध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) उपराष्ट्रपति

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

72. निम्नलिखित में से कौन-सा दिन भारत में “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाया जाता है?
(a) 25 नवम्बर
(b) 16 अगस्त
(c) 31 दिसम्बर
(d) 12 जनवरी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

73. भारत में बाल संरक्षण और कल्याण के लिए आपातकालीन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है?
(a) 114
(b) 1910
(c) 194
(d) 1098

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

74. “हम्पी नृत्य उत्सव” निम्नलिखित में से किस राज्य का उत्सव है?
(a) कर्नाटक
(b) ओडिशा
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

75. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के पास जनसंचार के विभिन्न माध्यमों और प्रिंट मीडिया के विनियमन के माध्यम से सरकारी नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रसारित करने की जिम्मेदारी है?
(a) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(b) आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) योजना मंत्रालय

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

76. राष्ट्रीय विषाणु – विज्ञान संस्थान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) मैसूरु
(d) पुणे

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

77. निम्नलिखित में से किस वायरसराय ने ब्रिटिश शासन के दौरान बंगाल का विभाजन किया था?
(a) लॉर्ड इरविन
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड रीडिंग
(d) लॉर्ड कर्जन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

78. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश राज्य में सर्वोच्च रैकिंग वाले पुलिस अधिकारी है?
(a) एसीपी ( सहायक पुलिस आयुक्त)
(b) डीजीपी ( पुलिस महानिदेशक)
(c) डीसीपी (पुलिस उपायुक्त)
(d) पीएसआई ( पुलिस उप-निरीक्षक)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

79. सरकार का वह खाता जो केवल चालू वित्तीय वर्ष से संबंधित है, इसमें शामिल है
(a) पूँजीगत बजट
(b) आउटक्रोस्ड बजट
(c) कर बजट
(d) राजस्व बजट

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

80. मथुरा के पास मट के एक मंदिर में किन शासकों की विशाल मूर्तियाँ प्रतिष्ठापित पाई गई हैं?
(a) कुषाण
(b) गुप्त
(c) चोल
(d) मौर्य

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *