UP Police Constable Exam 18 February 2024 2nd Shift (Answer Key)  | Page 6 of 8 | ExamSector
UP Police Constable Exam 18 February 2024 2nd Shift (Answer Key) 

101. “क्यात” निम्नलिखित में से किस देश की आधिकारिक मुद्रा है?
(a) तुर्की
(b) श्रीलंका
(c) अफगानिस्तान
(d) म्यांमार

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

102. भारत में “राष्ट्रीय बालिका दिवस ” किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 13 जुलाई
(b) 24 जनवरी
(c) 14 सितंबर
(d) 5 अप्रैल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

103. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है?
(a) महावीर चक्र
(b) अशोक चक्र
(c) परमवीर चक्र
(d) वीर चक्र

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

104. मोबाइल एप्लिकेशन एमपासपोर्ट सेवा (mPassport Seva) भारत के निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च की गई है?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) पर्यटन मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) नागरिक उड्डयन मंत्रालय

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

105. चंद्रयान-3 के रोवर का नाम क्या है?
(a) देवम
(b) विक्रम
(c) विज्ञान
(d) प्रज्ञान

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

106. हाल ही में, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया है?
(a) लखनऊ
(b) अयोध्या
(c) वाराणसी
(d) प्रयागराज

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

107. ‘घूमने-फिरने वाला साधु’ वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) योगी
(b) परिव्राजक
(c) तपस्वी
(d) श्रमण

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

108 श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘नियत नीयत’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए?
(a) इरादा – निश्चित
(b) भाग्य – निश्चित
(c) इरादा – भाग्य
(d) निश्चित-इरादा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

109. निम्नलिखित में से किस वाक्य में मुहावरे संबंधी अशुद्धि है?
(a) राधा के सारे इरादों पर पानी फिर गया।
(b) देश पर प्राण न्योछावर करना सैनिक का धर्म है।
(c) पुलिस को देखते ही रमेश के चेहरे पर हवाइयाँ दौड़ने लगी।
(d) वह चुपचाप दम साधे पड़ा रहा।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

110. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द स्त्रीलिंग है?
(a) शीशम, नर्मदा
(b) विहग, गरुड़
(c) साहित्य, जहाज
(d) समाधि, दीमक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

111. ‘गुरु’ शब्द का बहुवचन शब्द क्या होगा?
(a) गुरुतर
(b) गुरुए
(c) गुरुजन
(d) गुरुओं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

112. निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव का कौन-सा युग्म गलत है?
(a) घट-घड़ा
(b) याचक – जाचक
(c) भित्ति भय
(d) अक्षर – आखर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

113. निम्नलिखित में से ‘सेठ’ शब्द का तत्सम शब्द कौन-सा है?
(a) साहूकार
(b) सर्व
(c) श्रेष्ठी
(d) शेठ

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

114. निम्नलिखित में से ‘सरस्वती’ शब्द का पर्यायवाची कौन-सा नहीं है?
(a) शारदा
(b) वागीश्वरी
(c) भारती
(d) कामिनी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

115. निम्नलिखित में से कौन-सा अव्ययीभाव समास का उदाहरण है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) डाकगाड़ी
(c) भरपूर
(d) सप्ताह

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

116. तू, तुम, तेरा आदि हिंदी में कौन-से पुरुषवाचक सर्वनाम है?
(a) मध्यम पुरुषवाचक
(b) उत्तम पुरुषवाचक
(c) सर्वोत्तम पुरुषवाचक
(d) अन्य पुरुषवाचक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

117. ‘लघूत्सव’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(a) लघु + त्सव
(b) लघु + उत्सव
(c) लघू + त्सव
(d) लघू + उत्सव

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

118. कौन-सा विराम चिह्न दो पृथक सत्ताओं या दो शब्दों को जोड़ता है?
(a) विवरण चिह्न
(b) निर्देशक चिह्न
(c) अवतरण चिह्न
(d) योजक चिह्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

119. “दिनेश रोज चार लीटर दूध पीता है।” इस वाक्य में ‘चार लीटर’ किस प्रकार का विशेषण है?
(a) संख्यावाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) सार्वनामिक विशेषण
(d) परिमाणवाचक विशेषण

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

120. “बाजार से आकर गीता खाना पकाएगी।” इस वाक्य में ‘आकर’ किस क्रिया का उदाहरण है?
(a) संयुक्त क्रिया
(b) पूर्वकालिक क्रिया
(c) नामधातु क्रिया
(d) प्रेरणार्थक क्रिया

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *