UP Police Constable Exam 18 February 2024 2nd Shift (Answer Key)  | Page 7 of 8 | ExamSector
UP Police Constable Exam 18 February 2024 2nd Shift (Answer Key) 

121. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अपादान कारक है?
(a) रानी पुस्तक पढ़ती है।
(b) गीता की बहन कल हमारे घर आएगी।
(c) मेज़ से पुस्तक गिरी ।
(d) रमेश खिलौने से खेल रहा है।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

122. ‘स्वर्णिम’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) म
(b) सु
(c) इम
(d) णिम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

123. ‘संग्राम’ शब्द में मूल शब्द और उपसर्ग कौन-सा है?
(a) सम् + ग्राम
(b) सन + ग्राम
(c) संग + राम
(d) सन् + ग्राम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

124. ‘मूक’ का विलोम शब्द क्या होगा ?
(a) गौण
(b) हास
(c) वाचाल
(d) शाप

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

125. ‘बेकार से बेगार भली’ लोकोक्ति का अर्थ निम्न में से कौन-सा है?
(a) निकम्मा बैठने से कुछ करना अच्छा है।
(b) जो मिल जाए वह काफी है।
(c) बिलकुल अनपढ़ होना ।
(d) मन शुद्ध है तो सब ठीक है।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

126. अद्भुत रस का स्थायीभाव कौन-सा है?
(a) विस्मय
(b) शोक
(c) निर्वेद
(d) क्रोध

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

127. अर्द्धसम मात्रिक का छंद है
(a) चौपाई
(b) रोला
(c) कुण्डलिया
(d) दोहा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

128. ‘राम कृपा भव-निसा सिरानी’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक
(b) श्लेष
(c) उत्प्रेक्षा
(d) उपमा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

129. ‘अंक’ का अनेकार्थक शब्द निम्नलिखित में से किस विकल्प में है?
(a) कामदेव
(b) विष्णु
(c) आकाश
(d) संख्या

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

130. “पिताजी तीर्थयात्रा पर जाएँगे।” यह वाक्य किस काल का है?
(a) सामान्य भूतकाल
(b) सामान्य भविष्यत् काल
(c) संदिग्ध वर्तमान काल
(d) सामान्य वर्तमानकाल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

131. “मुझसे पत्र लिखा गया ।” वाक्य में कौन-सा वाच्य होगा?
(a) कर्तृवाच्य
(b) भाववाच्य
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) कर्मवाच्य

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

132. “घाव पर नमक छिड़कना ” – मुहावरे का अर्थ बताइए।
(a) घाव पर नमक लगाना
(b) पुरानी बातें दोहराना
(c) दुःखी को अधिक दुःखी करना
(d) किसी का मज़ाक उड़ाना

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (प्र. सं. 133-137)
हँसी भीतरी आनंद का बाहरी चिह्न है। जीवन की सबसे प्यारी और उत्तम से – उत्तम वस्तु एक बार हँस लेना तथा शरीर को अच्छा रखने की अच्छी से अच्छी दवा एक बार खिलखिला उठना है। पुराने लोग कह गए हैं कि हँसो और पेट फुलाओ । हँसी कितने ही कला-कौशलों से भली है। जितना ही अधिक आनंद से हँसोगे उतनी ही आयु बढ़ेगी। एक यूनानी विद्वान कहता है कि सदा अपने कर्मों पर झींखने वाला हेरीक्लेस बहुत कम जिया, पर प्रसन्न मन डेमाक्रीटस 109 वर्ष तक जिया । हँसी-खुशी ही का नाम जीवन है। जो रोते हैं, उनका जीवन व्यर्थ है । कवि कहता है – ‘ज़िदगी ज़िंदादिली का नाम है, मुर्दादिल ख़ाक जिया करते हैं। ‘ मनुष्य के शरीर के वर्णन पर एक विलायती विद्वान ने एक पुस्तक लिखी है। उसमें वह कहता है कि उत्तम सुअवसर की हँसी उदास-से-उदास मनुष्य के चित्त को प्रफुल्लित कर देती है। आनंद एक ऐसा प्रबल इंजन है कि उससे शोक और दुःख की दीवारों को ढहा सकते हैं। प्राण-रक्षा के लिए सदा देशों में उत्तम से उत्तम उपाय मनुष्य के चित्त को प्रसन्न रखना है। सुयोग्य वैद्य अपने रोगी के कानों में आनंदरूपी मंत्र सुनाता है।
133. एक उपयुक्त शीर्षक दीजिए।
(a) कुशल वैद्य की कला
(b) हँसी- एक वरदान
(c) हँसी दुःखनाशक है
(d) प्रसन्नता – एक वरदान

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

134. ‘हँसी भीतरी आनंद का बाहरी चिह्न है’ – आशय स्पष्ट कीजिए।
(a) हँसी मन के आनंद को बाहर प्रकट करती है।
(b) हँसी भीतरी चीज़ है, बाहरी नहीं है।
(c) हँसी का आनंद अंदर और बाहर दोनों जगह प्रकट होता है।
(d) हँसी बाहरी दिखावा है।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

135. आनंद को प्रबल इंजन क्यों कहा गया है?
(a) वह जीवन में हँसी पैदा करता है।
(b) वह जीवन को गति देता है।
(c) वह जीवन से शोक और दुःख दूर करता है।
(d) वह जीवन को ऊर्जा देता है।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

136. सुयोग्य वैद्य रोगी के लिए क्या करता है?
(a) आशा और उल्लासमय बचनों द्वारा कानों को आनंदित करता है।
(b) अच्छी और महँगी दवा देता है।
(c) रोगी की ख़राब जीवन शैली के प्रति उसे सावधान करता है।
(d) रोगी को अनुशासित जीवन जीने की सलाह देता है।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

137. ‘प्रफुल्लित’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है?
(a) त
(b) पर
(c) इत
(d) प्र

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

138. निम्न शब्दों में से कौन सा शब्द क्रिया – विशेषण है?
(a) सूर्योदय
(b) नीला
(c) विगत
(d) धीरे-धीरे

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

139. निम्नलिखित में से ‘कृष्ण’ शब्द का पर्यायवाची कौन सा है?
(a) श्रवण
(b) मनोज
(c) रतिपति
(d) मुरारि

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

140. श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द ‘पानी और पाणि’ का अर्थ निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) पग – वारि
(b) कर – जल
(c) हाथ – जीवन
(d) जल – हाथ

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *