61. विमुद्रीकरण को निम्नलिखित में से किस नाम से भी जाना जाता है ?
(A) नोटबंदी
(B) कोई मुद्रा नहीं
(C) कैशलेस
(D) नई मुद्रा
उत्तर ⇒ A
62. उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 के अनुसार एक अवधि या एक पट्टे, वचनबंध या अनुदान के तहत धारित भूमि खंड को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) समेकित (Consolidated)
(B) बागभूमि (Grove Land)
(C) कृषि भूमि (Agricultural Land)
(D) धृति (Holding)
उत्तर ⇒ D
63. ई-मेल में भरोसेमंद स्रोत बनकर दुर्भावनापूर्ण कारणों के लिए संवेदनशील जानकारी जैसे यूजर- नेम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड विवरण आदि प्राप्त करने का प्रयास क्या कहलाता है ?
(A) सोर्सिंग (Sourcing)
(B) चीटिंग (Cheating)
(C) लोसिंग (Losing )
(D) फ़िशिंग (Phishine)
उत्तर ⇒ D
64. “टका” निम्नलिखित में से किस देश की मुद्रा है?
(A) थाइलैंड
(B) तुर्की
(C) बांग्लादेश
(D) सर्बिया
उत्तर ⇒ C
65. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य जीएसटी के लिए सही नहीं है ?
(A) जीएसटी एकल प्रशासन के तहत पूरे देश में एक सामान्य कानून और प्रक्रिया है।
(B) जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट या मूल्य के घटाव के लाभ के साथ एक ही दर पर वस्तुओं और सेवाओं दोनों पर एक व्यापक उगाही और वसूली है।
(C) जीएसटी एक गंतव्य आधारित कर है ।
(D) वस्तुओं और सेवाओं पर कई प्रकार के कर लगाए जाते हैं।
उत्तर ⇒ B
66. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह कच्छ, गुजरात में स्थित है ?
(A) कांडला बंदरगाह ( दीनदयाल बंदरगाह)
(B) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह
(C) पाराद्वीप बंदरगाह
(D) मोर्मुगाओ बंदरगाह
उत्तर ⇒ A
67. हाल ही में, श्री अमित शाह ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCDFI) के मुख्यालय की आधारशिला रखी है?
(A) आणंद
(B) बेंगलुरु
(C) जयपुर
(D) गांधीनगर
उत्तर ⇒ D
68. निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार सहकारी और दुग्ध उत्पादक कंपनियों को आगे बढ़ने और प्रतिस्पर्धी भावना पैदा करने के लिए प्रेरित करने हेतु दिया जाता है ?
(A) राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार
(B) ध्यानचंद पुरस्कार
(C) अर्जुन पुरस्कार
(D) द्रोणाचार्य पुरस्कार
उत्तर ⇒ A
69. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और निम्नलिखित में से किस देश के बीच प्रवासन और गतिशीलता समझौते को मंजूरी दी है ?
(A) जर्मनी
(B) श्रीलंका
(C) इटली
(D) नेपाल
उत्तर ⇒ C
70. हाल ही में, भारतीय नौसेना का फास्ट अटैक क्राफ्ट आईएनएस काबरा निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहुँचा है ?
(A) कोलंबो, श्रीलंका
(B) जेबेल अली का बंदरगाह, यू.ए.ई.
(C) माले, मालदीव
(D) मातरबारी बंदरगाह, बांग्लादेश
उत्तर ⇒ A
71. निम्नलिखित में से कौन ख़ुदाई ख़िदमतगार का संस्थापक था ?
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) मौलाना आज़ाद
(C) बदरुद्दीन तैयबजी
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
उत्तर ⇒ A
72. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में कोच्चि – लक्षद्वीप द्वीपसमूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन (KLI-SOFC) का उद्घाटन किया है ?
(A) श्री राजनाथ सिंह
(B) श्री अमित शाह
(C) डॉ. एस. जयशंकर
(D) श्री नरेंद्र मोदी
उत्तर ⇒ D
73. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द तत्सम हैं ?
(A) कुम्हार, गधा
(B) नव्य, स्वर्णकार
(C) पलंग, पीला
(D) डंडा, नाक
उत्तर ⇒ B
74. ‘नलिन’ और ‘राजीव’ शब्द निम्नलिखित में से किस शब्द के पर्यायवाची हैं ?
(A) उपवन
(B) उत्कर्ष
(C) अंबर
(D) कमल
उत्तर ⇒ D
75. ‘पूर्व और उत्तर के बीच की दिशा’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) ईशान
(C) आग्नेय
(B) वायव्य
(D) नैऋत्य
उत्तर ⇒ A
76. किस विकल्प में शब्द श्रुतिसम – भिन्नार्थक का सही अर्थ-भेद है ?
(A) प्रकृत – प्राकृत = एक भाषा – यथार्थ
(B) शशधर – शशिधर = चाँद – शिव
(C) व्रण – वर्ण = रंग – घाव
(D) विष विस . = धन – जहर
उत्तर ⇒ B
77. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है ?
(A) वह ऑफिस में बैठा मेरी प्रतीक्षा कर रहा है ।
(B) दस बजने को पंद्रह मिनट हैं।
(C) दीन – दुर्बलों को प्यार करना मानवता है ।
(D) लड़के अध्यापक को प्रश्न पूछते हैं ।
उत्तर ⇒ A
78. निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए :
(A) पराधीनता
(B) मुद्रिका
(C) अजवायन
(D) विहार
उत्तर ⇒ D
79. निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग एकवचन में होता है ?
(A) प्राण
(B) दर्शन
(C) सोना
(D) हस्ताक्षर
उत्तर ⇒ C
80. हे ईश्वर ! दया करो । रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है ?
(A) संबोधन कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) करण कारक
(D) कर्म कारक
उत्तर ⇒ A