UP Police SI Exam Paper With Answer Key | Page 2 of 4 | ExamSector
UP Police SI Exam Paper With Answer Key

UP Police SI Exam Paper With Answer Key

11. नीचे दिए गए शब्दों में से सही शब्द पहचानिए।
(a) त्यौहार
(b) त्योहर
(c) त्योहार
(d) तयोहार

Click to show/hide

Answer =   C

निर्देश (प्र.सं. 12-14) : नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
भाषा का प्रश्न अत्यन्त संवेदनशील है, अतएव इस पर बड़ी सूझ-बूझ, सहानुभूति और धैर्य से विचार करना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में जो भी समाधान ढूँढ़ा जाए, उससे यह आभास नहीं होना चाहिए कि एक भाषाई गुट की विजय हुई है और दूसरे की पराजय। कोई भी सर्वमान्य हल निश्चय ही उस भारतीय राष्ट्रीयता की विजय का द्योतक होगा, जिसने अतीत में समय-समय पर अपनी शक्ति प्रदर्शित की है। हमने राष्ट्रीयता तो प्राप्त कर ली है, एक राष्ट्रीय पताका भी अपना लिया है, परन्तु हम देश की एक सम्पर्क भाषा, संघ को राजभाषा अपनाने के अपने अभीष्ट लक्ष्य पर अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें अनुकूल वातावरण तैयार करने की जी तोड़ कोशिश करनी होगी। ऐसे मामलों में जल्दवाजी आत्मघाती है, क्योंकि उससे अनेक समस्याएँ खड़ी हो जाती हैं, खास तौर पर लोगों के मन में सन्देह और अविश्वास उत्पन्न हो जाता है और ये दोनों ही राष्ट्रीय एकता के कट्टर दुश्मन हैं।

12. इस गद्यांश का शीर्षक क्या है?
(a) राष्ट्रभाषा की तलाश
(b) भाषा विवाद और राष्ट्रीय एकता
(c) राष्ट्रभाषा हिन्दी
(d) हिन्दी का महत्व

Click to show/hide

Answer =  B

13. भाषा के प्रश्न को हल करने के लिए किस गुण की आवश्यकता
(a) राजनीतिक चातुर्य
(b) साम्प्रदायिक सद्भावना
(c) प्रशासनिक दक्षता
(d) विवेक, धैर्य और सहानुभूति

Click to show/hide

Answer = D 

14. उपर्युक्त गद्यांश का मूल तथ्य क्या है?
(a) राजभाषा के सर्वसम्मत हल के बिना राष्ट्रीया एकता सम्भव नहीं है
(b) भारतीय राष्ट्रीयता क्षेत्रीय स्वार्थों पर विजय प्राप्त कर लेना है
(c) भाषा का विवाद एक गम्भीर समस्या है
(d) भाषा के प्रश्न को राष्ट्रीय एकता के परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए

Click to show/hide

Answer =  C

15. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा अलंकार का भेद नहीं है?
(a) साधारणधर्म
(b) उपमान
(c) वाचक
(d) लक्षण

Click to show/hide

Answer = D 

16. कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय। ये खाए बौरात हैं वे पाए बौराय। यहाँ कौन-सा अलंकार प्रयोग हुआ है?
(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) उपमा
(d) श्लेष

Click to show/hide

Answer = B 

17. यह कहानी रोचक है। यह विशेषण का कौन-सा भेद है?
(a) संकेतवाचक
(b) निश्चित संख्यावाचक
(c) सार्वनामिक
(d) गुणवाचक

Click to show/hide

Answer = C 

18. नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा गुणवाचक का उदाहरण नहीं है?
(a) ऐतिहासिक
(b) प्रभावशाली
(c) पाश्चात्य
(d) बहुत लम्बी रस्सी

Click to show/hide

Answer =  C

19. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ‘बहू’ का बहुवचन दर्शाता
(a) बहुयें
(b) बहुजन
(c) बहूएँ
(d) बहुएँ

Click to show/hide

Answer =  D

20. कादम्बरी किस लेखक की रचना है?
(a) भवभूति
(b) कबीर
(c) बाणभट्ट
(d) विद्यापति

Click to show/hide

Answer = C 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *