UP Police SI Exam Paper With Answer Key
31. जिस कृति के लिए कवि नागार्जुन को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला, वह किस भाषा में रचित है?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) प्राकृत
(d) मैथिली
Click to show/hide
Answer = D
32. एकाकिनी शब्द का लिंग बदलें।
(a) एक
(b) एकाकिन
(c) एकाकी
(d) एकाकिनी
Click to show/hide
Answer = C
33. समास विग्रह और उनके भेद की जानकारी दे रहे प्रस्तुत वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सही विकल्पों का चयन करें। देशभक्ति का समास विग्रह है……… और समास विग्रह का भेद है ………।
(a) देश पर भक्ति, अधिकरण तत्पुरुष
(b) देश से भक्ति , करण तत्पुरुष
(c) देश की भक्ति, सम्बन्ध तत्पुरुष
(d) देश के लिए भक्ति, सम्प्रदान तत्पुरुष
Click to show/hide
Answer =D
34. पद्यावत महाकाव्य कौन-सी भाषा में लिखा है?
(a) राजस्थानी
(b) खड़ी बोली
(c) अवधी
(d) ब्रज
Click to show/hide
Answer = C
35. पंक्ति शब्द का वचन बदल कर लिखिए।
(a) पंक्तिओं
(b) पंक्तियाँ
(c) पंक्तियों
(d) पंक्तिीयाँ
Click to show/hide
Answer = B
36. जबरदस्ती चिपका हुआ इसके अर्थ को दर्शाता सही मुहावरा दिए हुए विकल्पों में से कौन-सा है?
(a) नाक में नकेल डालना
(b) नाकों चने चबाना
(c) गले का ढोल
(d) गले पड़ना
Click to show/hide
Answer = D
37. “वह, तुम और हम बाजार जाएंगे” वाक्य को शुद्ध कीजिए।
(a) तुम, वह और हम बाजार जाएंगे।
(b) वह, तुम और हम बाजार जाएंगे।
(c) हम, तुम और वह बाजार जाएंगे।
(d) वह, हम और तुम बाजार जाएंगे।
Click to show/hide
Answer =C
38. “यह देखिए, अरविन्द से शिशु वृन्द कैसे सो रहे प्रस्तुत वाक्य में कौन-सा अलंकार है?
(a) व्यतिरेक
(b) लुप्तोपमा
(c) अन्योक्ति
(d) पूणोपमा
Click to show/hide
Answer = B
39. “मैं आप पर श्रद्धा करती हूँ।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटि है, जिसका शद्ध रूप कोई एक विकल्प में है, वह विकल्प कौन-सा है?
(a) मैं आपमें श्रद्धा करती हूँ
(b) मैं आपकी श्रद्धा रखती हूँ
(c) मैं आपको श्रद्धा करती हूँ
(d) मैं आपके श्रद्धा रखती हूँ
Click to show/hide
Answer = D
40. दिए गए शब्दों में से नित्य एकवचन में प्रयोग होने वाला कौन-सा शब्द नहीं है?
(a) जनता
(b) आकाश
(c) हस्ताक्षर
(d) पानी
Click to show/hide
Answer = C
Download PDF |
Read Also This