UPPSC Prelims Exam 2023 Answer Key
UPPSC Prelims Exam Paper – 1 General Studies 14 May 2023 Answer Key

UPPSC Prelims Exam Paper – 1 General Studies 14 May 2023 Answer Key

UPPSC Prelims 14 May 2023 Answer Key | UPPSC Prelims 14 May 2023 Question Paper | UPPSC Prelims SET A, B, C, D, E Answer Key | UPPSC Prelims Answer Key 2023 | UPPSC Prelims All Set Answer Key 2023 | UPPSC Prelims 14 May 2023 General Studies 1 & 2 Answer Key 2023 | UPPSC Prelims General Studies 1 & 2 Question Paper PDF | UP PCS Prelims 14 May 2023 Answer Key | UP PCS Answer Key 2023 | UPPSC Prelims GS SET A, B, C, D 2023 PDF Download

The Combined State/Upper Subordinate Services Examination (PCS) preliminary exam 2023 will be held by the Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) on May 14. The admit card has been released on the commission’s official website. The recruitment drive will fill 173 posts in the UPPSC.

UPPSC PCS Answer Key 2023 – Download SET A, B, C & D :- Click Here 

UPPSC Prelims 14 May 2023 Answer Key

Organization Name Uttar Pradesh Public Service Commission
Exam Name Combined State / Upper Subordinate Services (PCS) Examination, 2023
Post Names Sub Registrar, Assistant Labour Commissioner, Assistant Controller Legal Measurement (Grade II), Law Officer, Technical Assistant (Geology), Technical Assistant (Geophysics), Tax Assessment Officer
No. of Posts 173 Posts
Prelims Exam Date 14th May 2023
Category Answer Key
Selection Process
  • Prelims
  • Mains
  • Interview
Job Location Uttar Pradesh
Official Website uppsc.up.nic.in

UPPSC Prelims Exam Paper – 1 General Studies 14 May 2023 Answer Key

1. केन्द्रीय बजट 2023-24 के अनुसार, अन्तर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए विभिन्न राज्यों में कितने कौशल भारत अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र स्थापित किए जायेंगे?
(a) 50
(b) 40
(c) 20
(d) 30

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

2. निम्नलिखित में से किसने “स्पेयर” पुस्तक लिखी है?
(a) किंग चार्ल्स
(b) प्रिंस हैरी
(c) प्रिंस फिलिप
(d) प्रिंस विलियम्स

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

3. संसाधनों के उपयोग तथा भविष्य के लिए उनके संरक्षण की आवश्यकता को संतुलित करने को हम क्या कहते हैं?
(a) खपत में कमी करना
(b) भविष्य के संसाधन
(c) संसाधन संरक्षण
(d) सतत विकास

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

4. नीचे दो कथन हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-
अभिकथन (A) – राष्ट्रपति संसद का भाग है।
कारण (R) – संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक राष्ट्रपति की सहमति के बिना कानून नहीं बन सकता है।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

5. ‘मिलिन्द पन्हो’ राजा मिलिन्द तथा एक बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद रूप में है। वह भिक्षु थे-
(a) नागार्जुन
(c) कुमारिल भट्ट
(b) नागसेन
(d) नागभट्ट

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

6. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) महासागरीय लवणता कर्क एवं मकर रेखाओं पर अधिकतम होती है।
(b) पृथ्वी पर प्रतिदिन ठीक 12 घंटे 30 मिनट बाद ज्वार आता है।
(c) बेंगुला प्रशांत महासागर की एक ठण्डी धारा है।
(d) यदि सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा एक सीध में हों तो यह स्थिति लघु ज्वार की स्थिति है।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

7. “अल-नीनो” के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(1) अल-नीनो में पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में पेरू के तट पर गर्म धाराओं का प्रकट होना शामिल है।
(2) यह गर्म धारा पेरू के तट पर पानी के तापमान को 10°C तक बढ़ा देती है, जिसमें समुद्र में प्लॅकटन की मात्रा बढ़ जाती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट –
(a) केवल 1
(b) दोनों 1 एवं 2
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

8. निम्नलिखित में से कौन महिला स्वतंत्रता सेनानी ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ से संबंधित नहीं है?
(a) मातंगिनी हाजरा
(c) अरुणा आसफ अली
(b) कनक लता बरुआ
(d) शांति घोष

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

9. ‘माउण्ट न्यूमेन’ निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) तांबा
(b) बॉक्साइट
(c) लौह अयस्क
(d) मँगनीज

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

माउण्ट न्यूमेन – पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
10. 25 दिसम्बर 2022 को निम्नलिखित में से किस देश द्वारा 1 जनवरी, 2005 के बाद जन्मे हुए पुरुषों के लिए एक वर्ष की सैनिक सेवा अनिवार्य कर दी गई?
(a) म्यांमार
(b) अफगानिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) ताइवान

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }
(D)
11. नीचे उच्चतम न्यायालय को मौलिक अधिकारों के हनन रोकने के लिए रिट जारी करने की शक्ति के संबंध में दो कथन दिए गए हैं?
(1) उच्चतम न्यायालय को यह शक्ति प्रदत्त है कि वह बंदी प्रत्यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध, अधिकार – पृच्छा और उत्प्रेषण रिट जो भी मूल अधिकारों को लागू करने के लिए समुचित हो, उस रिट का प्रयोग कर सकती है।
(2) संसद को अधिकार है कि वह कानून बना कर किसी अन्य न्यायालय को अपनी आधिकारिक स्थानीय सीमाओं के भीतर उच्चतम न्यायालय की दी गई इन शक्तियों का प्रयोग कर सकता है।
उपरोक्त कथनों से कौनसा / से उत्तर सही है/हैं? नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट –
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

12. 1857 में बरेली, उत्तर प्रदेश में क्रांति का नेता कौन था?
(a) नाना साहब
(b) खान बहादुर खान
(c) हजरत महल
(d) कुंवर सिंह

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

13. उत्तर प्रदेश के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
(1) राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 12.8% वन है।
(2) जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जिलों में कोई वन भूमि नहीं है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट –
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) दोनों 1 एवं 2
(c) केवल 2
(d) केवल 1

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

14. पोप बेनेडिक्ट सोलहवें, जिनका हाल ही में निधन हुआ, के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. वह जर्मनी के मूल निवासी थे।
2. वह 600 वर्षों में इस्तीफा देने वाले पहले पोप थे।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिय
कूट –
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एवं 2
(d) केवल 1

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

15. गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोत वे स्रोत हैं, जो कि –
(a) उष्माजनित हैं
(b) विद्युतजनित हैं
(c) गैर-नवीकरणीय हैं
(d) नवीकरणीय हैं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

16. जनवरी, 2023 में किस एयरलाइन का विमान नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ ?
(a) नेपाल एयरलाइन
(b) तारा एयरलाइन
(c) बुद्धा एयरलाइन
(d) यति एयरलाइन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

17. संगीत की टप्पा शैली निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट के दरबार में परिष्कृत एवं विकसित हुई?
(a) जहांगीर
(b) शाहजहा
(c) मुहम्मद शाह
(d) अकबर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

18. दिसंबर, 2022 में “सुदर्शन प्रहार सैन्य अभ्यास” कहाँ किया गया था?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

19. सूची-I को सूची-1 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए –

सूची – I सूची – II
(A) अनुच्छेद –324 (1) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
(B) अनुच्छेद – 315 (2) वित्त आयोग
(C) अनुच्छेद – 280 (3) लोक सेवा आयोग
(D) अनुच्छेद – 338 (4) निर्वाचन आयोग

कूट –
(a) A-(4), B-(3), C-(2), D-(1)
(b) A-(3), B-(2), C-(1), D-(4)
(c) A- (1), B- (3), C-(4), D- (2)
(d) A-(3), B-(2), C-(4), D-(1)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

20. भारत के महान्यायवादी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(1) महान्यायवादी के पद पर ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति होगी, जो कि उच्चतम न्यायलय का न्यायधीश नियुक्त होने के लिए अर्हित हो ।
(2) महान्यायवादी को उनके पद से उसी प्रक्रिया से हटाया जा सकता है जैसे कि उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों को ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट –
(a) दोनों 1 तथा 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 2
(d) केवल 1

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

आगे की Answer Key के लिए थोड़ा नीचे Scrool करे और Page No :- 1, 2, 3 , 4 , 5 पर क्लिक करे आपको सभी उत्तर मिल जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

One response to “UPPSC Prelims Exam Paper – 1 General Studies 14 May 2023 Answer Key”

  1. SIDDHARTH says:

    30 ans

    C hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *