41. ‘बिजली’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) चमक
(B) सौदामिनी
(C) प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
42. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) रमा
(B) इंदिरा
(C) कमला
(D) भारती
Click to show/hide
43. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कपड़ा’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) वस्त्र
(B) पट
(C) वसन
(D) वासन
Click to show/hide
44. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘मेघ’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) पयोधर
(B) जलधर
(C) वारिधर
(D) दामोधर
Click to show/hide
45. ‘आविर्भूत’ का सही विलोम शब्द है
(A) अनास्था
(B) अनेकता
(C) तिरोभूत
(D) अनावृष्टि
Click to show/hide
46. ‘क्षणिक’ का सही विलोम शब्द है
(A) अल्प
(B) शाश्वत
(C) क्षर
(D) विमुख
Click to show/hide
47. ‘अग्रज’ का विलोम शब्द है
(B) अतुल
(A) अक्षत
(C) अनुज
(D) अटल
Click to show/hide
48. निम्नलिखित में से विलोम शब्दों की दृष्टि से एक युग्म गलत है, वह है।
(A) मौन-मुखर
(B) शानदार-शर्मनाक
(C) बर्षर-सभ्य
(D) अनुचर-परिचर
Click to show/hide
49. विलोम शब्दों की दृष्टि से इनमें एक युग्म गलत है, वह है
(A) अमित-परिमित
(B) सत्कार-तिरस्कार
(C) आच्छादित-परिच्छन्न
(D) सुख-दुःख
Click to show/hide
50. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है
(A) चिन्ह
(B) विवर्त
(C) अनुग्रहीत
(D) विरहणी
Click to show/hide
51. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें ।
(A) ज्योतिसना
(B) ज्योत्सना
(C) ज्योतसना
(D) ज्योत्स्ना
Click to show/hide
52. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?
(A) कोमलांगी
(B) सम्मिलित
(C) उत्कर्षता
(D) अनुगृहीत
Click to show/hide
53. निम्नलिखित में से एक शुद्ध वाक्य है, वह है
(A) प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।
(B) हरेक विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।
(C) हरेक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेकों पुस्तकें पढ़े।
(D) हरेक विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेकों पुस्तकें पढ़े।
Click to show/hide
54. निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है
(A) मोहन गेहूँ पिसवाने चक्की पर गया है ।
(B) निर्दय व्यक्ति से मित्रता नहीं करनी चाहिए ।
(C) उसके घर के पास एक मिठाई की दुकान है ।
(D) उपर्युक्त कथन असत्य है ।
Click to show/hide
55. ‘जिसका कोई शत्रु नहीं जन्मा है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) अजेय
(B) शत्रुजयी
(C) अजातशत्रु
(D) शत्रुविहीन
Click to show/hide
56. ‘खोज करने वाला’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) अन्वेषक
(B) अनुपम
(C) अन्विति
(D) निवेशक
Click to show/hide
57. ‘जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) पार्थिव
(B) सुग्रीव
(C) सुधीर
(D) सुनील
Click to show/hide
58. “जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न हो सके” इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) जीतेन्द्र
(B) अतीन्द्रिय
(C) एन्द्रिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
59. वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए ।
(A) जो स्त्री अभिनय करे – अभिनेता
(B) जो व्याकरण जानता हो – व्याकरणिक
(C) आँखों से परे – प्रत्यक्ष
(D) लौटकर आया हुआ – प्रत्यागत
Click to show/hide
60. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है
(A) उछाह
(B) उजला
(C) उल्लू
(D) ओष्ठ