UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 – 11 February 2024 (Answer Key)
21. नीचें दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A): “फाइव आइज़” संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड सहित 5 देशों का एक खुफिया गठबंधन है। :
कारण (R) : वे “स्टोन घोस्ट’ नामक एक सामूहिक गुप्त डेटाबेस के माध्यम से अपने देशों के हितों के लिए खतरों के बारे में खुफिया जानकारी साझा करते हैं। नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
22. बिपिन चन्द्र पाल के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
1. वह ब्रह्मसमाजी नेता तथा समाज सुधारक थे।
2. न्यू इंडिया नाम की साप्ताहिक पत्रिका प्रकाशित किया ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 2
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
23. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची-II
(A) स्कन्ध आवर्त (1) चालू सम्पत्ति/चालू दायित्व
(B) चालू अनुपात (2) तरल सम्पत्ति/चालू दायित्व
(C) अम्ल परख अनुपात (3) व्याज एवं कर से पूर्व लाभ/कुल सम्पत्ति
(D) सकल विनियोजित पूँजी (4) बेची गई वस्तु की लागत/औसत स्कन्ध
कूट
(a) A-4, B-1, C-2, D-3
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-3, B-2, C-1, D-4
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
24. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची – II
(कोयला आधारित बिजली संयंत्र) (राज्य में अवस्थित)
A. कहलगाँव 1. मध्य प्रदेश
B. खरगोन 2. बिहार
C. कोरबा 3. कर्नाटक
D. कुडगी 4. छत्तीसगढ़
कूट
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-2, B-1, C-3, D-4
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
25. “69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 ” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
1. “आर. आर.आर.” और “गंगूबाई काठियावाड़ी” को क्रमशः 5 और 6 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले।
2. “रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट” ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता। नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 2
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
26. स्विमिंग पूल के वास्तविक गहराई से कम गहरा प्रतीत होने का कारण है
(a) परावर्तन
(b) प्रकाश प्रकीर्णन
(c) अपवर्तन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
27. सैय्यद वंश के सुल्तानों का सही कालानुक्रम क्या है?
(1) खिज़ खान
(3) मुबारक शाह
(2) मुहम्मद शाह
(4) अलाउद्दीन आलम शाह
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 1, 4, 2, 3
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
28. निम्न युग्मों में से कौन सा युग्म (अनुच्छेद – प्रावधान) सही सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 124 – उच्चतम न्यायालय का अभिलेख न्यायालय होना
(b) अनुच्छेद 136 – उच्चतम न्यायालय के द्वारा अपील के लिए विशेष इजाजत
(c) अनुच्छेद 143 – उच्चतम न्यायालय की परामर्श शक्ति
(d) अनुच्छेद 132 – उच्चतम न्यायालय की अपीलीय अधिकारिता
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
29. नीचे दो कथन दिए गये हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A): हिमालय के उत्तरी ढलानों पर दक्षिणी ढलानों की तुलना में अधिक घना वनस्पति आवरण है ।
कारण (R) : हिमालय के दक्षिणी ढलानों पर उत्तरी ढलानों की तुलना में अधिक वर्षा होती है। नीचे दिए गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
30. ‘मेगापोलिस’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) जीन गॉटमैन
(b) टेलर
(c) डेविस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
31. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A): विषुवत्तीय बायोम सबसे घना एवं सर्वाधिक जैवभार वाला वन बायोम है ।
कारण (R) : विषुवत्तीय वन क्षेत्र में वर्ष भर उच्च वर्षा एवं उच्च तापमान होता है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(d) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
32. इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव, 2023 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. इसकी मेज़बानी इंदौर शहर ने की थी ।
2. इसका आयोजन सितम्बर माह में हुआ था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) 1 और 2 दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
33. परासरण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
(1) यदि एक अर्धपारगम्य झिल्ली विलायक और विलयन के मध्य रख दी जाए तो विलायक के अणु इस झिल्ली में से निकल कर शुद्ध विलायक से विलयन की ओर प्रवाहित हो जाएंगे ।
(2) विलायक के प्रवाह की यह प्रक्रिया प्रतिलोम परासरण कहलाती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { }
34. ‘मिरात – ए – सिकन्दरी’ पुस्तक के संदर्भ में कौन सा / से कथन सत्य है / हैं?
(1) इसमें गुजरात के सुल्तान महमूद वेगड़ा के राज्य की सुख-समृद्धि का वर्णन है ।
(2) इसमें व्यापारिक मार्गों की सुरक्षा का उचित प्रबंधन का वर्णन है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) 1 और 2 दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { }
35. तुलसीदास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा /से सही है/हैं?
1. तुलसीदास का जन्म बाँदा जनपद के राजापुर नामक ग्राम में हुआ था ।
2. उनकी पत्नी का नाम गीतावली था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 1
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
36. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए सूची-I (महत्वपूर्ण दिवस) सूची -II (दिनांक)
A. विश्व जनसंख्या दिवस 1. मार्च 03
B. विश्व वन्यजीव दिवस 2. जुलाई 11
C. विश्व ओज़ोन दिवस 3. अप्रैल 07
D. विश्व स्वास्थ्य दिवस 4. सितम्बर 16
कूट –
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-1, B-3, C-4. D-2
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
37. इसरो द्वारा लॉन्च किए गए मंगलयान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(I) इसे मार्स ऑर्बिटर मिशन भी कहा जाता है।
(II) इसे नवम्बर 2013 में लॉन्च किया गया था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) केवल I
(b) न तो । ना ही II
(c) केवल II
(d) I और II दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
38. पंजाब के विलय के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) 29 मार्च, 1849 को गवर्नर जनरल की ओर से घोषणा हुई कि पंजाब राज्य समाप्त हो गया है।
(b) महाराजा दलीप सिंह के सभी प्रदेश भारतीय ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा बन गए हैं।
(c) दलीप सिंह को 2,50,000 ₹ वार्षिक पेंशन दे दी गई ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
39. साइमन कमीशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. इसने दो बार भारत का दौरा किया |
2. इसका दूसरा दौरा 11 अक्टूबर, 1929 से 13 अप्रैल, 1930 तक का था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 1
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
40. निम्नलिखित युग्मों (दर्शनीय स्थल – उ.प्र. के जिले) में से कौन – सा एक सही सुमेलित है ?
(a) देवी पाटन मंदिर – श्रावस्ती
(b) चीनी मंदिर – महोबा
(c) समसपुर पक्षी विहार – अमेठी
(d) बावनी इमली, शहीद स्मारक – फतेहपुर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Read Also This