UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 – 11 February 2024 (Answer Key)
41. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (योजनाएँ) सूची -II (प्रारम्भ वर्ष)
A. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज 1. 2014
B. मुस्कान स्कीम 2. 2020
C. मिशन इन्द्रधनुष 3. 2018
D. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 4. 2021
कूट
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-2, B-4, C-1, D-3
(c) A-3, B-1, C4, D-2
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
42. बुरहान – उल – मुल्क सआदत खान के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन – सा /से है/हैं? सही
(1) अवध के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक सआदत खान था।
(2) उसने सैय्यद बन्धुओं के विरुद्ध षडयंत्र में भाग लिया था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
43. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): बन्द शीशे की खिड़कियों एवं दरवाजों वाली कार में यात्रा करते समय व्यक्ति आकाशीय बिजली के आघात से सुरक्षित रहते हैं ।
कारण (R) : एक बन्द कार अन्दर से खाली चालक की तरह व्यवहार करती हैं, अतः आवेश कार के अन्दर प्रवेश नहीं कर पाते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
44. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक अभिकथन (A) और दूसरा कारण (R) है
अभिकथन (A): नरगेस मोहम्मदी को 2023 के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
कारण (R) : वह प्रेस की स्वतंत्रता के पक्ष में लड़ती हैं ।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही – व्याख्या नहीं करता है ।
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
45. भारत में ब्रिटिश काल में निम्नलिखित में से किसके कार्यकाल में पहली बार जनगणना हुई थी?
(a) लॉर्ड डफरिन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड मेयो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
46. एक बोर्ड पर 5 समांतरली उर्ध्वाधर रेखाएं खींची गई हैं । बोर्ड पर 5 उर्ध्वाधर रेखाओं को काटती हुई 5 समांतरली क्षैतिज रेखायें भी खींची गई हैं। किन्हीं दो निरंतर उर्ध्वाधर रेखाओं के बीच की दूरी किन्हीं दो निरंतर क्षैतिज रेखाओं के बीच की दूरी के समान है। इस तरह से बनने वाले वर्गों की अधिकतम संख्या कितनी है?
(a) 16
(b) 26
(c) 30
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
47. सूची-I तथा सूची -II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I (पर्वत) सूची -II (महाद्वीप)
A. एन्डीज़ 1. यूरोप
B. अल्ताई 2. उत्तरी अमेरिका
C. आल्प्स 3. एशिया
D. अपलेशियन 4. दक्षिणी अमेरिका
कूट
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-1, B-3, C-4, D-2
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
48. 3, 8, 13, 24, 41, 70, . . . . में लुप्त संख्या है।
(a) 80
(b) 75
(c) 117
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
49. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची – II
A. अनुच्छेद – 26 1. संघ शासित क्षेत्रों का प्रशासन
B. अनुच्छेद – 40 2. संसद का सचिवालय
C. अनुच्छेद- 98 3. धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतन्त्रता
D. अनुच्छेद-239 4. ग्राम पंचायतों का गठन
कूट
(a) A-3, B-4, C-2, D-1
(b) A-3, B-4, C-1, D-2 –
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-3, B-1, C-2, D-4
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
50. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): बंगाल ब्रिटिश इंडियन सोसाइटी की स्थापना 1843 ई. में जॉर्ज थॉम्पसन के प्रयासों का परिणाम था ।
कारण (R) : जॉर्ज थॉम्पसन को द्वारकानाथ टैगोर इंग्लैंड से भारत राजनीतिक आंदोलन संगठित करने के लिए लाए थे ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिए :
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) असत्य है किंतु (R) सत्य है ।
(c) (A) सत्य है किंतु (R) असत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { }
51. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(A) फुतूह – उस – सलातिन (1) फिरोज़ शाह तुगलक
(B) फुतुहात-ए-फिरोज़शाही (2) अब्दुल मलिक इसामी
(C) तारिख-ए-फिरोज़शाही (3) अमीर खुसरो
(D) खज़ैन – उल – फुतूह (4) जियाउद्दीन बरनी
कूट
(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-1, B-3, C-4, D-2
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-3, B-2, C-1, D-4
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
52. निम्नलिखित अधिनियमों को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें एवं
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें:
I. लेक्स – लोकी अधिनियम
II. बंगाल टेनेन्सी अधिनियम
III. आयु की सहमति अधिनियम
IV. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
कूट
(a) I, IV, II और III
(b) I, II, III और IV
(c) IV, I, II और III
(d) I, III, II और IV
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
53. लॉर्ड कर्ज़न के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है / हैं?
1. अंग्रेज़ी साम्राज्य को ग्रेनाइट की चट्टान पर स्थापित करना ।
2. कलकत्ता निगम अधिनियम की घोषणा ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:
कूट
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { }
54. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए सूची-I सूची -II
(राजधानी शहर) (देश)
A. कंपाला 1. रवांडा
B. किगाली 2. यूगांडा
C. किंशासा 3. सूडान
D. खार्तुम 4. कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
कूट
(a) A-1, B-2, C4, D-3
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-2, B-1, C-3. D4
(d) A-1. B-2, C-3, D-4
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
55. भारतीय संविधान की छठी अनुसूची किन राज्यों के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बंधित है?
(a) असम, नागालैण्ड, मेघालय व मिजोरम
(b) असम अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा व मिज़ोरम
(c) असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिज़ोरम
(d) असम, त्रिपुरा, नागालैण्ड व मिज़ोरम
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
56. यदि बराबर होगा –
(a) 0
(b) 1
(c) b/y
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
57. एक निश्चित कोड में, CORPORATIONS को PROCTAROSNOI के रूप में लिखा गया है, तो उसी कोड में JUDICIAL कैसे लिखा जाएगा?
(a) IDUJLAIC
(b) UJIDLAIC
(c) UJIDICLA
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
58. एक सिल्कयारा सुरंग में 200 वॉट क्षमता के 15 बल्ब लगातार 24 घंटे तक रोशन किये जाते हैं। बिजली की खपत कितनी होगी?
(a) 71 यूनिट
(b) 72 यूनिट
(c) 73 यूनिट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
59. 14 से बड़े तथा 50 से छोटे विषम संख्याओं के योग का एक-चौथाई वर्ग है –
(a) 2 का
(b) 24 का
(c) 4 का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
60. एक धनराशि 7% सालाना ब्याज की दर पर 5 वर्ष में 540 ₹ हो जाती है। यही धनराशि 9% सालाना साधारण ब्याज की दर से 3 वर्ष में हो जायेगी
(a) 520 ₹
(b) 420 ₹
(c) 508 ₹
(d) 450 ₹
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Read Also This