UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 1 – 11 February 2024 (Answer Key)
101. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): भारत में लवणीय मिट्टी फसलों की खेती के लिए उपयुक्त नहीं है ।
कारण (R) : लवणीय मिट्टी में नमक की मात्रा अधिक होती है, जिसका मुख्य कारण शुष्क जलवायु और खराब जल निकासी है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
102. निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन – सा /से कथन गलत है / हैं?
A. मौलिक अधिकार पर संविधान का भाग- III यू. एस. ए. के बिल ऑफ राइट्स पर आधारित है।
B. संविधान के अनुच्छेद 21 के अन्तर्गत “मृत्यु का अधिकार” मूलभूत अधिकार है।
C. भारतीय संविधान एक पूर्ण संघीय संविधान है।
D. भारतीय संविधान के अनुसार मूलभूत अधिकारों को हटाया जा सकता है।
कूट
(a) केवल B, C और D
(b) केवल B
(c) केवल B और C
(d) केवल C और D
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { }
103. ” एगमार्क” के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा /से सही है / हैं?
1. ” एगमार्क” कृषि उत्पादों की गुणवत्ता का सूचक है ।
2. ” एगमार्क” का प्रमाण-पत्र भारतीय खाद्य निगम द्वारा जारी किया जाता है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(d) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
104. सूची – I तथा सूची-II मिलाइए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I सूची-II
(देश) (हंगहाऊ एशियाई खेल-2023 में प्राप्त पदकों की संख्या)
A. चीन 1. 190
B. जापान 2. 107
C. कोरिया गणराज्य 3. 383
D. भारत 4. 188
कूट
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-3, B-2, C-4, D-1
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
105. बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वह कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रथम स्नातक थे ।
2. ‘सीताराम’ उनका अन्तिम उपन्यास था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 2
(d) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
106. भारत में वन्यजीवों के संरक्षण के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन – सा / से कथन सही है / हैं?
1. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 केवल जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है ।
2. प्रोजेक्ट एलिफेंट का लक्ष्य केवल जंगली एशियाई हाथियों का संरक्षण करना है।
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) 1 और 2 दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
107. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A): रोस्कोमोस के चन्द्रमा पर लूना – 25 मिशन का उद्देश्य चन्द्रमा तक पहुँच की गारंटी सुनिश्चित करना था ।
कारण (R) : रूस और चीन मिलकर अमेरिका के नेतृत्व वाले आर्टेमिस समझौते के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय चन्द्र अनुसंधान स्टेशन (ILRS) का नेतृत्व कर रहे हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { }
108. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(1) इसकी स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी ।
(2) यह वाराणसी में स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 2
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
109. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-I (उत्पाद) सूची -II (जिला)
A. काला नमक चावल 1. प्रतापगढ़
B. देशी घी 2. कुशीनगर
C. आंवला 3. सिद्धार्थ नगर
D. केला फाइबर 4. औरैया
कूट
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-3, B-2, C-1, D-4
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
110. चन्द्रयान- 3 मिशन में चन्द्र लैंडिंग स्थल के आस-पास चन्द्र भूमि और चट्टानों के तात्विक संयोजन (Mg, Al, Si, K, Ca, Ti, Fe) को ज्ञात करने के लिए निम्न में से कौन सा पेलोड प्रयोग किया गया था?
(a) ILSA
(b) LRA
(c) APXS
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
111. “रूस में कुज़बास क्षेत्र” के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
1. यह क्षेत्र कोयला और लौह अयस्क में समृद्ध है ।
2. नोवोसिबिर्स्क इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
112. सूची – 1 को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (बैंक) सूची-II (स्थापना वर्ष)
A. इलाहाबाद बैंक 1. 1874
B. पंजाब नेशनल बैंक 2.1881
C. अवध कमर्शियल बैंक 3. 1865
D. द अलायन्स बैंक ऑफ शिमला 4. 1894
कूट
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
113. “ग्रेट बैरियर रीफ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन – सा / से कथन सही है / हैं?
1. यह ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित है ।
2. इसकी लम्बाई 2500 किलोमीटर से अधिक है
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
114. पश्चिमी घाट में विभिन्न दर्रे, जिन्हें घाट कहा जाता है, का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम है
(a) भोर घाट → पाल घाट → थाल घाट
(b) थाल घाट → भोर घाट → पाल घाट
(c) थाल घाट → पाल घाट → भोर घाट
(d) भोर घाट → थाल घाट → पाल घाट
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
115. ‘ऑपरेशन अजय’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने की घोषणा की।
2. यह युद्ध – ग्रस्त इज़राइल में फसे भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रारम्भ किया गया था ।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) न तो 1 ना ही 2
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
116. 25 लोगों के एक समूह में, 12 लोग फ्रेंच पढ़ते हैं, 15 लोग अंग्रेज़ी पढ़ते हैं, जबकि उनमें से 6 लोग इन दोनों को नहीं पढ़ते हैं। उनमें से कितने लोग फ्रेंच तथा अंग्रेज़ी दोनों पढ़ते हैं?
(a) 0
(b) 8
(c) 4
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
117. लोकेश अपने घर से, 15 कि.मी. उत्तर की ओर चला गया । फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ा और 10 कि.मी. चला । फिर वह दक्षिण की ओर मुड़ा और 5 कि.मी. चला । अन्त में पूर्व की ओर मुड़कर, उसने 10 कि.मी. की दूरी तय की। वह अपने घर से किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
118. निम्नलिखित युग्मों (संस्थान – स्थान) में से कौन – सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान – झाँसी
(b) भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान – वाराणसी
(c) राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो – मऊ
(d) केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान – मखदूम
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
119. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): बढ़ती आबादी का पेट भरने के लिए भारतीय कृषि में महत्वपूर्ण तकनीकी और संस्थागत सुधारों की आवश्यकता है।
कारण (R) : भारत के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में किसान अभी भी कृषि के लिए मानसूनी वर्षा और मिट्टी की प्राकृतिक उर्वरता पर निर्भर हैं ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
120. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची -II
(उत्सव) (राज्य / केन्द्र शासित क्षेत्र)
A. हॉर्नबिल पर्व 1. आन्ध्र प्रदेश
B. संगाई पर्व 2. मणिपुर
C. राजहंस पर्व 3. लद्दाख
D. हेमिस पर्व 4. नागालैंड
कूट
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-1, B-3, C-4, D-2
(d) A-4, B-2, C-1, D-3
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Read Also This