UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 2 – 11 February 2024 (Answer Key) | Page 3 of 3 | ExamSector
UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 2 – 11 February 2024 (Answer Key)

41. वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द का चयन कीजिए
(a) अकार
(b) अतिथी
(c) वधू
(d) कूआँ

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C}

42. ‘नित्य दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द होता है
(a) सदावर्त
(b) प्रसादी
(c) नित्य भोजनम्
(d) आहार-व्यवस्था

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A}

43. ‘जिसे कभी बुढ़ापा न आए’ के लिए प्रयुक्त होने वाला उपयुक्त शब्द होगा –
(a) अमर
(b) अविनाशी
(c) अवृद्ध
(d) अजर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D}

44. ‘सन्देह’ का विशेषण होगा –
(a) संदिग्ध
(b) सन्देहास्पद
(c) शंकालु
(d) शक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {A }

45. ‘प्रतिबिम्बित’ में विशेष्य होगा
(a) प्रत्येक बिम्ब
(b) बिम्बित
(c) बिम्ब
(d) प्रतिबिम्ब

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D}

46. नीचे दिए गए विकल्पों में तत्सम शब्द चुनिए
(a) गयन्द
(b) सगुन
(c) सकल
(d) मयंक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {D }

47. निम्नलिखित शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –
(a) अच्छौहिणी
(b) अक्षोहिणी
(c) अक्क्षौहिणी
(d) अक्षौहिणी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {D }

48. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य है –
(a) कुछ लोग मिष्टान्न के प्रिय होते हैं।
(b) महारानी लक्ष्मीबाई महाराज गंगाधर राव की महिषी थीं।
(c) व्यवसाय के लिए मुझे आपकी सहायता उपेक्षित है।
(d) वे ग्राम जनता को जगाने के लिए प्रयासरत हैं।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {D }

49. ‘जंगम’ शब्द का सटीक विलोम है –
(a) भयावह
(b) स्थूल
(c) स्थिर
(d) स्थावर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {D }

50. निम्नलिखित में से आवृत्तिवाचक विशेषण नहीं है –
(a) तिगुना
(b) सब-कुछ
(c) चौगुना
(d) दूना

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B}

51. ‘द्रौपदी’ का पर्यायवाची नहीं है
(a) पांचाल
(b) सैरन्ध्री
(c) कृष्णा
(d) याज्ञसेनी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {A }

52. निम्नलिखित में से ‘अवनि’ का सही पर्यायवाची शब्द है
(a) अचला
(b) उदधि
(c) अम्बर
(d) अचल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A}

53. ‘विद्युत’ का पर्यायवाची है –
(a) शर्वरी
(b) दामिनी
(c) तनया
(d) रमणी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B}

54. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘तत्सम – तद्भव’ युग्म त्रुटिपूर्ण है?
(a) कर्कट – केकड़ा
(b) जगज्जाल – जंजाल
(c) पीपल – पिप्पल
(d) फुल्ल – फुड़िया

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {B }

55. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनिए –
सूची-I (विशेषण) सूची -II (विशेष्य)
(A) ऐतिहासिक (1) महिलाएँ
(B) विदुषी (2) कथा
(C) महती (3) घटना
(D) रोचक (4) पुस्तक
कूट –
(a) (A) – 1, (B) – 2, (C) – 3, (D) – 4
(b) (A) – 1, (B) – 2, (C) – 4, (D) – 3
(c) (A) – 3, (B) – 2, (C) – 1, (D) – 4
(d) (A) – 3, (B) – 1, (C) – 2, (D) – 4

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {D }

56. ‘उच्छिष्ट’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है
(a) अभक्ष
(b) अनुच्छिष्ट
(c) अखाद्य
(d) अभुक्त

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {B }

57. निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दीजिए –
(A) संजीव ने मिठाई और पापड़ खाए ।
(B) सीतांशु ने दूध और रोटी खिलाई ।
(C) श्याम ने बैल और घोड़ा मोल लिए।
(D) तुमने रुपये दिया ।
कूट
(a) केवल A और C शुद्ध वाक्य हैं
(b) A और B शुद्ध वाक्य हैं
(c) A, B, C शुद्ध और D अशुद्ध वाक्य है
(d) C और D शुद्ध वाक्य हैं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {A, B }

58. ‘आपको चाहिए था कि आप रोगी को देख आएं’ – इस अशुद्ध वाक्य का शुद्ध रूप होगा –
(a) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने जाएं।
(b) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने गए थे ।
(c) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देख आते ।
(d) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने जाएंगे।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {C }

59. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
सूची-I (शब्द) सूची -II (पर्याय)
(a) खर – गर्दभ
(b) आँख – लोचन
(c) इंद्र – पुरंदर
(d) गंगा – मृगांक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {D }

60. ‘अप्रत्याशित’ शब्द के लिए कौन-सा वाक्य उपयुक्त है ?
(a) जिसकी आशा की गई हो ।
(b) जिसकी आशा न की गई हो ।
(c) जिसकी संभावना हो ।
(d) जो अवश्य होने वाला हो ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ {B }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

One response to “UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 2 – 11 February 2024 (Answer Key)”

  1. nirmal prajapati says:

    All questions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *