Q41. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) प्राथमिक ऊर्जा – ज्वारीय शक्ति
(b) वाणिज्यिक ऊर्जा – तेल और गैस
(c) गैर-वाणिज्यिक ऊर्जा – जानवरों का गोबर
(d) गैर-पारंपरिक ऊर्जा – सौर ऊर्जा
Click to show/hide
Q42. पारंपरिक . लोक-नाट्य “भांड-पाथर” किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश से संबंधित है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) असम
Click to show/hide
Q43. निम्नलिखित में से भिन्न को चुनिए
(a) JR6
(b) RV3
(c) EK5
(d) DG2
Click to show/hide
Q44. घटते उत्पादकता के क्रम में अधोलिखित में कौन सा पारितंत्र क्रम सही है?
(a) सागर, झील, घास का मैदान और मैंग्रोव
(b) मैंग्रोव, सागर, घास का मैदान और झील
(c) मैंग्रोव, घास का मैदान, झील और सागर
(d) सागर, मैंग्रोव, झील और घास का मैदान
Click to show/hide
Q45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत, अन्तर्राष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकती है?
(a) अनुच्छेद – 252
(b) अनुच्छेद – 249
(c) अनुच्छेद – 250
(d) अनुच्छेद – 253
Click to show/hide
Q46. कानपुर, उत्तर प्रदेश स्थित भीतरगाँव मंदिर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) इस मंदिर का निर्माण 5वीं सदी ई. से 6वीं सदी ई. के मध्य हुआ।
(2) ईंटों से निर्मित यह भारत के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2
Click to show/hide
Q47. निम्नलिखित में से कौन भारत आने वाला यात्री पुर्तगाल (देश) का नहीं था?
(a) दुआर्ट बारबोसा
(b) डोमिंगो पायस
(c) पीटर मुण्डी
(d) फर्नाओ नुनीज़
Click to show/hide
Q48. अंग्रेजों के विरुद्ध ‘बनारस विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था?
(a) शुजाउद्दौला
(b) आसफउद्दौला
(c) राजा चेत सिंह
(d) राजा महीप नारायण सिंह
Click to show/hide
Q49. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(फसल) – (देश)
(a) रबड़ – थाईलैंड
(b) कहवा – मंगोलिया
(c) जैतून – स्पेन
(d) गन्ना – ब्राजील
Click to show/hide
Q50. नदी का जल प्रदूषण मापा जाता है
(a) जल में घुली क्लोरिन की मात्रा से
(b) जल में घुली ओज़ोन की मात्रा से
(c) जल में घुली नाइट्रोजन की मात्रा से
(d) जल में घुली ऑक्सीजन की मात्रा से
Click to show/hide
Q51. मिताली एक्सप्रेस किन दो शहरों के बीच चलती है?
(a) ढाका – गुवाहाटी
(b) ढाका – चटगाँव
(c) ढाका – कोलकाता
(d) ढाका – न्यू जलपाईगुड़ी
Click to show/hide
Q52. 17 सितम्बर, 2021 को शुरू किया गया अखिल भारतीय अभियान ‘एक पहल’ संबंधित था
(a) न्याय आपके द्वार से
(b) टीकाकरण से
(c) स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत से
(d) हरित ऊर्जा के प्रयोग से
Click to show/hide
Q53. दो एक जैसे बल्ब को किस प्रकार जोड़ने पर अधिक रोशनी मिलेगी?
(1) दोनों श्रेणी क्रम में जुड़े हों
(2) दोनों समान्तर क्रम में जुड़े हों।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट
(a) (1) में अधिक
(b) (2) में अधिक
(c) (1) और (2) दोनों में समान
(d) कुछ कहा नहीं जा सकता
Click to show/hide
Q54. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
पूर्वमध्यकालीन उत्तर प्रदेश के शहर – वर्तमान अवस्थिति
(a) कोल/कोइल – अलीगढ़
(b) महोत्सव नगर – महोबा
(c) महोदय श्री – कन्नौज
(d) जेजाक भुक्ति – कौशाम्बी
Click to show/hide
Q55. निम्न राज्यों में से कौन ट्यूब-वैल सिंचाई के क्षेत्र में सर्वोच्च है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
Click to show/hide
Q56. ‘DAVINCI+’ और ‘VERITAS’ – नासा द्वारा घोषित दो नए मिशन, संबंधित हैं –
(a) चाँद
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Click to show/hide
Q57. ‘संगम योजना’ का मुख्य उद्देश्य है –
(a) विकलांगों की कल्याण वृद्धि करना
(b) नदियों को परस्पर जोड़ना
(c) नदियों को प्रदूषण मुक्त करना
(d) राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना
Click to show/hide
Q58. निम्नलिखित में से किस राज्य को अगस्त 2021 में भारत सरकार द्वारा ‘वन धन योजना’ के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण राज्य के रूप में सम्मानित किया गया?
(a) नागालैण्ड
(b) मिज़ोरम
(c) मेघालय
(d) मध्य प्रदेश
Click to show/hide
Q59. सूची-I को सूची-II के साथ मिलान कीजिए. नीचे दिए गए कूट में से अपने उत्तर चयन कीजिए –
सूची-I (पंचवर्षीय योजना) सूची-II (प्रयुक्त विकास मॉडल)
A. प्रथम 1. एस. चक्रवर्ती मॉडल
B. द्वितीय 2. हैरोड-डोमर मॉडल
C. तृतीय 3. अशोक रूद्र मॉडल
D. चतुर्थ 4. महालनोबिस मॉडल
कूट:
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 2 4 1 3
(c) 3 1 2 4
(d) 2 1 4 3
Click to show/hide
Q60. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने साम्राज्य की सीमाओं की सुरक्षा हेतु एक विशेष सेना को नियुक्त कि?
(a) इल्तुतमिश
(b) नासिरूद्दीन महमूद
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Click to show/hide