Q41. ‘गोधूम’ का तद्भव शब्द है –
(a) गोत
(b) गोद
(c) गेहूँ
(d) गोह
Click to show/hide
Q42. ‘कोई आदमी आया है’ वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है –
(a) अनिश्चयवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) प्रश्नवाचक
(d) संबंधवाचक
Click to show/hide
Q43. ‘गौरव’ का विपरीतार्थक शब्द है –
(a) वैभव
(b) लाघव
(c) पराभव
(d) निर्मोक
Click to show/hide
Q44. ‘अमृत’ का विलोम है
(a) अर्क
(b) पीयूष
(c) मधुर
(d) विष
Click to show/hide
Q45. ‘सदाचार’ का विलोम है –
(a) आचार
(b) कदाचार
(c) अपराध
(d) अन्याय
Click to show/hide
Q46. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है –
(a) अंगना
(b) गयंद
(c) अंगी
(d) वानर
Click to show/hide
Q47. ‘जो तोला जा सके’ के लिए एक शब्द होगा –
(a) अपरिमेय
(b) अनुमेय
(c) परिमेय
(d) विनिमय
Click to show/hide
Q48. ‘कम बोलने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है.
(a) मितभाषी
(b) मृदुभाषी
(c) बहुभाषी
(d) अभाषी
Click to show/hide
Q49. निम्नांकित में से तद्भव शब्द चुनिए –
(a) बलवान
(b) बाँझ
(c) चमचा
(d) आसमान
Click to show/hide
Q50. ‘जिसकी आशा न की गई हो’ के लिए उपयुक्त एक शब्द है –
(a) आशातीत
(b) अप्रत्याशित
(c) आशान्वित
(d) प्रत्याशा
Click to show/hide
Q51. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –
(a) अधिन
(b) अधीन
(c) आधीन
(d) आधिन
Click to show/hide
Q52. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है
(a) नग्न
(b) दक्षिण
(c) द्राक्षा
(d) दाढ़ी
Click to show/hide
Q53. निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द है –
(a) जोगी
(b) जोबन
(c) जमाई
(d) यौवन
Click to show/hide
Q54. निम्नलिखित में ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(a) इला
(b) अचला
(c) अचल
(d) अवनि
Click to show/hide
Q55. एक वाक्य में विशेषण अशुद्ध है, वह है –
(a) सुन्दरी लड़की
(b) सुन्दर लड़की
(c) सुन्दर लड़का
(d) सुन्दर लड़के
Click to show/hide
Q56. निम्नलिखित में ‘तत्सम’ शब्द है –
(a) पंक्ति
(b) पंख
(c) पंदरह
(d) पंगत
Click to show/hide
Q57. इसमें से शुद्ध वर्तनी का शब्द है –
(a) रचइता
(b) अनाधिकार
(c) चिन्ह
(d) अनुकूल
Click to show/hide
Q58. निम्नलिखित में एक वाक्य जो शुद्ध है, वह है –
(a) उस जंगल में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता था।
(b) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं।
(c) उन्होंने इस बात पर आपत्ति प्रकट की।
(d) तमाम देश भर में यह बात फैल गयी।
Click to show/hide
Q59. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है –
(a) पूज्यनीय
(b) तत्कालिक
(c) प्रामाणिक
(d) पैत्रिक
Click to show/hide
Q60. जिसकी विशेषता बतायी जाये, उसे कहते हैं –
(a) विशेषण
(b) विशेष्य
(c) सर्वनाम
(d) विशेषक
Click to show/hide