UPTET 8 January 2020 1st Paper Answer Key ( Hindi )
46. ‘घोंसले में चिड़िया है’ में कौन-सा कारक है ?
(1) सम्बन्ध कारक
(2) अपादान कारक
(3) अधिकरण कारक
(4) सम्प्रदान कारक
Click to show/hide
Answer = 3
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर प्रश्न सं. 47 एवं 48 के उत्तर दीजिए। गांधीवाद में राजनीतिक और आध्यात्मिक तत्वों का समन्वय मिलता है । यही इस वाद की विशेषता है । आज संसार में जितने भी वाद प्रचलित हैं वह प्रायः राजनीतिक क्षेत्र में सीमित हो चुके हैं । आत्मा से उनका सम्बंध-विच्छेद होकर केवल बाह्य संसार तक उनका प्रसार रह गया है । मन की निर्मलता और ईश्वर निष्ठा से आत्मा को शुद्ध करना गांधीवाद की प्रथम आवश्यकता है । ऐसा करने से निःस्वार्थ बुद्धि का विकास होता है और मनुष्य सच्चे अर्थों में जन सेवा के लिए तत्पर हो जाता है । गांधीवाद में साम्प्रदायिकता के लिए कोई स्थान नहीं है। इसी समस्या को हल करने के लिए गांधीजी ने अपने जीवन का बलिदान कर दिया था।
47. उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर बताइये कि संसार के सारे वाद सीमित हैं
(1) साम्प्रदायिकता तक
(2) राजनीतिक क्षेत्र तक
(3) धर्म तक
(4) आत्मा तक
Click to show/hide
Answer = 2
48. उपर्युक्त गद्यांश में गांधीवाद का आधार किसे बताया गया है?
(1) जनसेवा और अध्यात्म को
(2) राजनीतिक और आध्यात्मिक तत्व को
(3) राजनीतिक अध्यात्म और साम्प्रदायिकता को
(4) ईश्वर निष्ठा और मन की निर्मलता को
Click to show/hide
Answer = 2
49. ‘कनुप्रिया’ के रचनाकार कौन हैं ?
(1) रांगेय राघव
(2) धर्मवीर भारती
(3) नागार्जुन
(4) भगवतीचरण वर्मा
Click to show/hide
Answer = 2
50. प्लुत स्वर कौन-सा है ?
(1) ओउम्
(2) अउम
(3) ओम
(4) ओम्
Click to show/hide
Answer = 1
51. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?
(1) खेत
(2) त्रिकुटी
(3) नाथ
(4) प्रभु
Click to show/hide
Answer = 1
52. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द देशज है ?
(1) लाश
(2) धड़ाम
(3) पतलून
(4) औरत
Click to show/hide
Answer = 2
53. छडूंदर के सिर पर चमेली का तेल का अर्थ है
(1) मिथ्या आडम्बर
(2) अयोग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना
(3) योग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना
(4) अधिक पाने की लालच करना ।
Click to show/hide
Answer = 2
54. ‘ऋग्वेदका सन्धि-विच्छेद क्या है ?
(1) ऋक् + वेद
(2) क्र + वेद
(3) ऋग + वेद
(4) ऋ+गवेद
Click to show/hide
Answer = 1
55. ‘आपबीती’ शब्द में समास है
(1) द्वन्द्व समास
(2) कर्मधारय समास
(3) तत्पुरुष समास
(4) द्विगु समास
Click to show/hide
Answer = 3
निर्देश : दिए गए पद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्न संख्या 56 एवं 57 के सही विकल्प छाँटिए। वरदन्त की पंगति कुंदकली अधराधर पल्लव लोचन की। चपला चमक घन बीच जगै छवि मोतिन माल अमोलन की। घुघरारि लटें लटकै मुख ऊपर कुण्डल लाल कपोलन की। निवछावर प्राण करें ‘तुलसी’ बलि जाऊँ ललाइन बोलन की।
56. इस पद्यांश में कौन-सा रस है ?
(1) वात्सल्य रस
(2) करुण रस
(3) शान्त रस
(4) शृंगार रस
Click to show/hide
Answer = 4
57. उपरोक्त पद्य किस कवि का है ?
(1) सूरदास
(2) जायसी
(3) कबीर
(4) तुलसीदास
Click to show/hide
Answer = 4
58. उच्चारण स्थान की दृष्टि से कौन-सा विकल्प शुद्ध है ?
(1) स – दन्त्य
(2) श – मूर्धन्य
(3) ष – तालव्य
(4) च – कंठ्य ।
Click to show/hide
Answer = 1
59. निम्नलिखित में कौन-सा कथन अशद्ध
(1) हिन्दी में ज्ञ का उच्चारण परम्परा से भिन्न हो गया है ।
(2) दो महाप्राण व्यंजनों का उच्चारण एक साथ हो सकता है।
(3) विसर्ग कंठ्य वर्ण है।
(4) ‘क्ष’ संयुक्त व्यंजन है।
Click to show/hide
Answer = *
60. ‘मेरे लड़के ने मेरी आज्ञा का पालन नहीं किया’ वाक्य में लड़के के विषय में कौन-सा विकल्प अशुद्ध है ?
(1) कर्ता
(2) पुल्लिंग
(3) एकवचन
(4) बहुवचन
Click to show/hide
Answer = 4
इने भी पढ़े —
Read Also This